header ads

First Death Anniversary:इरफान खान ने टीवी से हिंदी सिनेमा तक लहराया परचम, हॉलीवुड में भी बनाई पहचान

डिजिटल डेस्क,मुंबई। आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान की पहली पुण्यतिथि है।  इरफान खान का निधन 29 अप्रैल साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से हुआ था और उन्होंने महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इरफान ने टीवी से लेकर बॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी शानदार एक्टिंग का परचम लहराया था। जिसकी वजह से अमेरिका में आयोजित हुए ऑस्कर अवॉर्ड 2021 में उन्हें याद किया गया। इरफान आज इस दुनिया में भले ही न हो लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी।

इरफान की आखिरी फिल्म थी 'अंग्रेजी मीडियम'। एक्टर इस फिल्म का प्रमोशन भी करना चाहते थे लेकिन अपनी बीमारी की वजह से कर नहीं पाए। इस दुनिया को अलविदा कहने से पहले इरफान ने अपने फैंस के लिए एक ऑडियो मैसेज दिया था जिसमें वो कहते है-  ‘हैलो भाईयों-बहनों मैं इरफान खान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर, ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे लिए बहुत खास है। सच मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि, इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट कर सकूं, जितने प्यार से इसे बनाया गया है। लेकिन, मेरे शरीर के अंदर कुछ अनवॉन्टेड मेहमान बैठे हैं, जिनसे वार्तालाप चल रही है। देखते हैं किस कर्वट ऊंट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तला कर दी जाएगी।’

इरफान से जुड़ी कुछ खास बातें

  • इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर में हुआ था।
  • इरफान के पिता टायर का बिजनेस करते थे।
  • इरफान ने NSD से एक्टिंग की डिग्री हासिल की।
  • इरफान ने दूरदर्शन के सीरियल 'श्रीकांत' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने और भी कई टीवी सीरियल्स किया था। 
  • इरफान ने 'चाणक्य', 'भारत एक खोज' और 'चंद्रकांता' जैसे सीरियल में काम किया।
  • इरफान ने पहली बार 2005 में फिल्म 'रोग' में लीड रोल किया था।
  • इरफान को बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्म 'द नेमसेक', 'लाइफ ऑफ पाई' ,'स्लमडॉग मिलिनियर', 'अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्फर्नो' के लिए आज भी याद किया जाता है।
  • इरफान को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
  • इरफान ने 'सुतपा सिकंदर' से विवाह किया और उनके दो बेटे है।
  • 2018 में इरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था।
  • 29 अप्रैल 2020 में इरफान का लंबे इलाज के बाद मुंबई में निधन हो गया था।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood late actor irrfan khan first death anniversary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget