header ads

बहू मेगन के नस्लभेद आरोप के बाद हिल गई Royal Family, बकिंघम पैलेस ने जारी किया स्टेटमेंट, 'परिवार काफी आहत है'

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ब्रिटेन का शाही परिवार दुनियाभर में काफी फेमस है, लेकिन इनकी हालत तब खराब हो गई, जब पूरी दुनिया के सामने उनकी बहू मेगन मर्केल ने परिवार पर नस्लभेद का आरोप लगाया, जिसके बाद Royal Family की तरफ से बकिंघम पैलेस ने एक स्टेटमेंट जारी किया और कहा कि, प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के आरोपों को शाही परिवार ने गंभीरता से लिया है। दोनों की इस बात से परिवार काफी आहत है।

Prince Harry Reveals Son Archie's First Word, Meghan Markle Lets It Slip Cute Nickname For Husband - Crime Today News

क्या है पूरा मामला

  • 7 मार्च को ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल का एक इंटरव्यू टेलिकास्ट हुआ,जिसे सुनकर सभी के कान खड़े हो गए।
  • मेगन और हैरी ने मशहूर अमेरिकी होस्ट ओप्रा विन्फ्रे को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शाही परिवार से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया।
  • मेगन ने बताया कि, ब्रिटेन का शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को राजकुमार की उपाधि देने के पक्ष में नहीं था।
  • शाही परिवार को आर्ची के पैदा होने से पहले ही डर था कि, कहीं उनका रंग काला न हो। 
  • शाही परिवार के साथ रहते हुए मेगन काफी असहज महसूस करती थीं।
  • कभी-कभी तो उन्हें सुसाइड करने जैसे ख्याल भी आते थे।
  • प्रिंस हैरी ने कहा था कि, उनके पिता प्रिंस चार्ल्स, जो ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी थे, ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया था और उन्हें आर्थिक रूप से भी किसी तरह की कोई सहायता नहीं की थी। 

शाही परिवार ने अपने स्टेटमेंट में क्या कहा

  • बकिंघम पैलेस ने एक स्टेटमेंट जारी किया है,जिसमें कहा गया कि, हैरी और मेगन के लिए बीते कुछ साल इतने परेशानियों भरे रहे, ये जानकर पूरा परिवार काफी दुखी है।
  • जो भी बातें उठाई गई हैं, खासकर नस्लभेद वाली वे सभी चिंतित करने वाली है।
  • कुछ पुरानी यादें भले ही अलग हों, लेकिन उन्हें बहुत ही गंभीरता से लिया गया है।
  • इनको परिवार में ही राय कर के हल कर लिया जाएगा। हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा ही परिवार के लिए प्यारे सदस्य रहेंगे।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Royal family of britain released a statement after meghan markle allegations
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget