डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड स्टॉर और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च साल 1990 को हुआ था। बचपन में टाइगर को फुटबॉल खेलना बेहद पसंद था, उन्हें कभी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रही। बताया जाता है कि, एक्टर भगवान शिव के भी बहुत बड़े भक्त है। तो चलिए हम आज आपको बताते है, टाइगर श्रॉफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें-
- टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।
- पिता जैकी श्रॉफ के अनुसार, बचपन से ही टाइगर सभी चीजों को दांतों से काटते थे, जिसकी वजह से सभी उन्हें टाइगर कह कर बुलाने लगे।
- टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है।
- टाइगर की मां के दादा, एयर वाइस मार्शल रंजन दत्त थे, जिन्होंने बेल्जियम की एक महिला से शादी की थी
- वहीं पैतृक दादा काकूलाल हरिलाला श्रॉफ गुजरात के एक ज्योतिषी थे, जिन्होंने शिंजियांग में एक तुर्की महिला अमृता से शादी की जो एक उइगुर मुस्लिम थीं।
- टाइगर ने 4 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था।
- टाइगर ऋतिक रोशन, माइकल जैक्सन और ब्रूस ली के फैन है।
- टाइगर शाकाहारी है और वह कभी भी शराब का सेवन नहीं करता है।
- टाइगर भगवान शिव के भक्त है और इसी वजह से वो हर सोमवार को उनके नाम का व्रत करते है।
- टाइगर श्रॉफ इन दिनों अभिनेत्री दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं।
- टाइगर इंडस्ट्री के एक्शन स्टार्स में से एक है।
- फिल्म 'धूम 3' में आमिर खान की जबरदस्त बॉडी बनाने में टाइगर श्रॉफ ने मदद की थी।
- टाइगर ने साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment