डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों एक्टिंग और फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना को पंगा लेना काफी पसंद हैं,इसलिए वो अक्सर विवादित ट्वीट कर मुश्किलों में पड़ जाती हैं। इसी दौरान एक बार फिर कंगना को कोर्ट ने नोटिस भेजा हैं और ये नोटिस जावेद अख्तर की वजह से आया हैं। वही कंगना ने अपने एक ट्वीट में जावेद के शिकायत के बाद कहा था कि,'आज एक और समन आया है मेरे लिए। तुम सब साथ आ जाओ। मुझे जेल में डालो, टॉर्चर करो और चाहे तो 500 केस मेरे खिलाफ फाइल करो। लेकिन मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूंगी।'
Today one more summon for me. Come all hyenas come together... Put me in jail... torture me and push me against the wall with 500 cases ... come on. मर कर भी मेरी राख कहेगी मैं तुम सब भेड़ियों को नहीं छोड़ूँगी । https://t.co/PQf1TuiYYA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
बता दें कि, मुंबई मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट ने कंगना को नोटिस जारी किया हैं। दरअसल, पिछले महीने जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाते हुए कहा था कि, एक्ट्रेस ने कई न्यूज चैनल्स में उनके खिलाफ विवादित बयान दिए हैं। इन्हीं बयानों के खिलाफ जावेद अख्तर ने कंगना पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
छवि खराब करने का आरोप
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए ये भी कहा था कि, वो काफी सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और कंगना के बयानों से उनकी छवि पर गहरा असर पड़ा हैं,जिसको लेकर कंगना ने अपनी सफाई में कहा था कि,जावेद अख्तर ने उन्हें ऋतिक रोशन के खिलाफ केस वापस लेने की धमकी दी थी और अगर वह केस वापस नहीं लेंगी तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा। जिसके बाद कंगना के इस स्टेटमेंट के खिलाफ जावेद ने शिकायत दर्ज की थी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment