February 2021

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिलिंद सोमन और सुपरमॉडल अंकिता कोंवर के रिलेशनशिप को 7 साल पूरे हो गए है, जिसकी खुशी में मिलिंद ने अंकिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'मेरी पसंदीदा जगह तुम्हारी बाहें है।' जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है। दोनो को साथ रहते हुए 7 साल बीत गए लेकिन इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई। आज ये कपल अपनी शानदार बॉन्डिंग का जश्न मना रहे है। 

बता दें कि, दोनों ने शादी भी कर ली हैं और अब तक इनकी शादी को 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन साथ रहते हुए 7 साल जरुर हो गए है। जब मिलिंद और अंकिता मीडिया से रुबरु होते हैं तो एक-दूसरे की तारिफ करते नहीं थकते। एक बात तो साफ हैं दोनों साथ में काफी खुश है और इस बात का मिलिंद और अंकिता अक्सर सोशल मीडिया में साबित करते रहते है। 

मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंकिता संग अपनी एक तस्वीर शेयर की हैं,जिसमें दोनों रिलैक्स मोड में नजर आ रहे है। फोटो पोस्ट करते हुए मिलिंद ने लिखा,7 साल एक दूसरे के साथ विश्व भ्रमण करने के बाद, समुद्र की गहराइयों तक उतरने से ऊंचे पहाड़ चढ़ने तक, देशभर में दौड़ लगाने से लेकर जंगलों को एक्सप्लोर करने के बाद जहाजों पर सफर कर के, रेगिस्तानों से गुजरते हुए, ज्वालामुखी को पार करते हुए मेरी पसंदीदा जगह सिर्फ यही है, तुम्हारी बाहें. जहां मैं सर रख कर सोता हूं, सुकून से। 

अब इतने शानदार तस्वीर और कैप्शन के बाद अंकिता ने भी अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा,7 साल गुजर गए हैं और ऐसा लगता है कि अभी एक क्षण ही गया है। मैं उम्मीद करती हूं कि ऐसे ही खूबसूरत क्षण हमारे जीवन में हमेशा रहे।  शुक्रिया मेरे प्यारे जैसे हो वैसा होने के लिए।  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor milind soman celebrates 7 years of relationship with ankita konwar
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र प्राप्त करके सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं, जो कि उन्हें उनकी नवीनतम पुस्तक योर बेस्ट डे इज टूडे के सिलसिले में प्राप्त हुई है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का मेरी किताब योर बेस्ट डे इज टूडे के बारे में खूबसूरत उदार और गर्मजोशी भरे पत्र के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे दिल को छू गया!

Anupam Kher meets PM Narendra Modi, calls it 'an honour and a privilege' | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

अनुपम खेर ने आगे कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और विनम्र महसूस करता हूं कि आपने वास्तव में मेरे किताब के लिए समय निकाला। हमारे पीएम के रूप में आपके साथ मुझे विश्वास है कि भारत बहुत जल्द दुनिया का जगतगुरु होगा! आशा करता हूं कि आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ा प्रशंसक आपको आशीर्वाद भेजती है! धन्यवाद आप एक बार फिर से सर! आपका पत्र मेरा खजाना है!

अभिनेता ने प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी साझा किया। खेर की किताब पढ़ने के बाद यह पत्र प्रधानमंत्री ने भेजा है। पत्र में लिखा है, अनुपम खेर जी, मुझे आपकी पुस्तक योर बेस्ट डे इज टुडे प्राप्त करने में खुशी हुई। यह एक सामयिक पुस्तक है जो पिछले वर्ष के हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए लिखी गई है। उन्होंने लिखा, कोविड-19 महामारी के दौरान आपके विचारों और अनुभवों के इस संकलन के लिए हार्दिक बधाई। मैं आपकी पुस्तक की सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि पाठकों को इसे पढ़ने में आनंद आएगा। उन्होंने कहा, कृपया अपनी मां श्रीमती दुलारी जी को मेरा नमस्कार और सम्मान दें। उन्होंने पत्र में कहा, खेर परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शुभकामनाएं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor anupam khairs book praised by pm modi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में मोतियाबिंद की समस्या से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने छोटी सी लेजर सर्जरी कराई है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद अमिताभ को 24 घंटे की निगरानी में रखा था और आज बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, बिग बी के एक दोस्त ने बताया कि,"यह उनकी आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए छोटा सा लेजर ऑपरेशन था। अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थिएटर में गए और बाहर आ गए। 24 घंटे तक वे डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे और सोमवार को घर वापस आ जाएंगे।"

बता दें कि, सर्जरी होने की बात अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी थी। अमिताभ ने लिखा था, "मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...नहीं लिख सकता", जिसके बाद ब्लॉग पर कमेंट करते हुए लोगों ने महानायक के ठीक होने की दुआ मांगी। कुछ ने लिखा, "सर अपना ख्याल रखिएगा...तो कुछ ने लिखा,गेट वेल सून।"  

अमिताभ 2020 में कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके है। उनके साथ अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में किया गया और 22 दिन अस्पताल में रहने के बाद अमिताभ ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि अभिषेक 28 दिन और ऐश्वर्या-आराध्या 10 दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। 

महानायक अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो,कुछ समय पहले ही बिग बी ने अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मे डे' की शूटिंग की थी। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है। बिग बी की अपकमिंग फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'बटरफ्लाई' शामिल है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Know the Bollywood megastar amitabh bachchan medical update
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में मोतियाबिंद की समस्या से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने छोटी सी लेजर सर्जरी कराई है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद अमिताभ को 24 घंटे की निगरानी में रखा था और आज बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, बिग बी के एक दोस्त ने बताया कि,"यह उनकी आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए छोटा सा लेजर ऑपरेशन था। अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थिएटर में गए और बाहर आ गए। 24 घंटे तक वे डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे और सोमवार को घर वापस आ जाएंगे।"

बता दें कि, सर्जरी होने की बात अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी थी। अमिताभ ने लिखा था, "मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...नहीं लिख सकता", जिसके बाद ब्लॉग पर कमेंट करते हुए लोगों ने महानायक के ठीक होने की दुआ मांगी। कुछ ने लिखा, "सर अपना ख्याल रखिएगा...तो कुछ ने लिखा,गेट वेल सून।"  

अमिताभ 2020 में कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके है। उनके साथ अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में किया गया और 22 दिन अस्पताल में रहने के बाद अमिताभ ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि अभिषेक 28 दिन और ऐश्वर्या-आराध्या 10 दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। 

महानायक अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो,कुछ समय पहले ही बिग बी ने अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मे डे' की शूटिंग की थी। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है। बिग बी की अपकमिंग फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'बटरफ्लाई' शामिल है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Know the Bollywood megastar amitabh bachchan medical update
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन 78 की उम्र में मोतियाबिंद की समस्या से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने छोटी सी लेजर सर्जरी कराई है। डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के बाद अमिताभ को 24 घंटे की निगरानी में रखा था और आज बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, बिग बी के एक दोस्त ने बताया कि,"यह उनकी आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए छोटा सा लेजर ऑपरेशन था। अमिताभ बच्चन ऑपरेशन थिएटर में गए और बाहर आ गए। 24 घंटे तक वे डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगे और सोमवार को घर वापस आ जाएंगे।"

बता दें कि, सर्जरी होने की बात अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी थी। अमिताभ ने लिखा था, "मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...नहीं लिख सकता", जिसके बाद ब्लॉग पर कमेंट करते हुए लोगों ने महानायक के ठीक होने की दुआ मांगी। कुछ ने लिखा, "सर अपना ख्याल रखिएगा...तो कुछ ने लिखा,गेट वेल सून।"  

अमिताभ 2020 में कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके है। उनके साथ अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में किया गया और 22 दिन अस्पताल में रहने के बाद अमिताभ ठीक होकर घर लौट गए थे। जबकि अभिषेक 28 दिन और ऐश्वर्या-आराध्या 10 दिन में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके थे। 

महानायक अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो,कुछ समय पहले ही बिग बी ने अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मे डे' की शूटिंग की थी। इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका है। बिग बी की अपकमिंग फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'बटरफ्लाई' शामिल है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Know the Bollywood megastar amitabh bachchan medical update
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट ने फेक ई-मेल आईडी मामले में 2016 की शिकायत के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें समन भेजा था।

दरअसल साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर कंगना से बात कर रहा था। इस मामले में कई धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जानकारी अनुसार जांच के दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी। 2020 में ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood: Hrithik reached the commissioner's office to record a statement in a fake e-mail case
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की यूनिट ने फेक ई-मेल आईडी मामले में 2016 की शिकायत के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें समन भेजा था।

दरअसल साल 2016 में ऋतिक रोशन ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कोई उनकी फेक आईडी बनाकर कंगना से बात कर रहा था। इस मामले में कई धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। जानकारी अनुसार जांच के दौरान कंगना और उनकी बहन से भी पूछताछ की गई थी। 2020 में ये मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood: Hrithik reached the commissioner's office to record a statement in a fake e-mail case
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र प्राप्त करके सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं, जो कि उन्हें उनकी नवीनतम पुस्तक योर बेस्ट डे इज टूडे के सिलसिले में प्राप्त हुई है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का मेरी किताब योर बेस्ट डे इज टूडे के बारे में खूबसूरत उदार और गर्मजोशी भरे पत्र के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे दिल को छू गया!

Anupam Kher meets PM Narendra Modi, calls it 'an honour and a privilege' | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

अनुपम खेर ने आगे कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और विनम्र महसूस करता हूं कि आपने वास्तव में मेरे किताब के लिए समय निकाला। हमारे पीएम के रूप में आपके साथ मुझे विश्वास है कि भारत बहुत जल्द दुनिया का जगतगुरु होगा! आशा करता हूं कि आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ा प्रशंसक आपको आशीर्वाद भेजती है! धन्यवाद आप एक बार फिर से सर! आपका पत्र मेरा खजाना है!

अभिनेता ने प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी साझा किया। खेर की किताब पढ़ने के बाद यह पत्र प्रधानमंत्री ने भेजा है। पत्र में लिखा है, अनुपम खेर जी, मुझे आपकी पुस्तक योर बेस्ट डे इज टुडे प्राप्त करने में खुशी हुई। यह एक सामयिक पुस्तक है जो पिछले वर्ष के हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए लिखी गई है। उन्होंने लिखा, कोविड-19 महामारी के दौरान आपके विचारों और अनुभवों के इस संकलन के लिए हार्दिक बधाई। मैं आपकी पुस्तक की सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि पाठकों को इसे पढ़ने में आनंद आएगा। उन्होंने कहा, कृपया अपनी मां श्रीमती दुलारी जी को मेरा नमस्कार और सम्मान दें। उन्होंने पत्र में कहा, खेर परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शुभकामनाएं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor anupam khairs book praised by pm modi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता का जन्म 27 फ़रवरी 1952 को बिहार के चंपारण में हुआ था। प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, जिस वक्त लोग आईएएस और आईपीएस बनना चाहते थे उस वक्त वो पेंटर बनना चाहता था। उन्होंने यशिका कैमरा खरीदकर और 300 रुपए लेकर घर से निकल गए, जिसके बाद उनके पेरेंट्स के साथ रिश्ते खराब हो गए और प्रकाश के पिता ने 5 साल तक उनसे बात नहीं की थी। बहुत से संघर्षों के बाद प्रकाश झा का इंडस्ट्री में एक अलग नाम बन चुका है।

Prakash Jha On Life, Movies & Struggles

स्ट्रगल भरे दिनों में उनके पास रूम रेंट और खाने तक के पैसे नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब प्रकाश झा मुंबई गए तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। ऐसे में उनकी कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर गुजरीं थीं। प्रकाश झा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई। साथ ही कुछ समय से उन्होंने वेब सीरिज में भी अपना हाथ आजमाया और उनकी सीरिज को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला।

Prakash Jha: We have stopped making movies about the marginalised section of our society | Entertainment News,The Indian Express

प्रकाश झा ने साल 1985 में बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम है, दिशा। प्रकाश झा और दीप्ति नवल का एक बेटा भी है,जिसका नाम है प्रियरंजन। लेकिन फिल्मी करियर में प्रकाश झा जितने चमकते हैं,अपनी निजी जिंदगी में वो उतने ही अंधेरें में जी रहे है। शादी के 17 साल बाद प्रकाश झा और दीप्ति का तलाक हो गया।

Prakash Jha Birthday: घर से 300 रुपये और कैमरा लेकर निकले थे प्रकाश झा, इस खूबसूरत एक्ट्रेस से की थी शादी, prakash jha birthday actor left home with 300 rs married actress

प्रकाश झा ने साल 1984 में फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू किया। इस फिल्म की पृष्ठभूमि डिहार के बंधुआ मजदूर पर आधारित थी। उनकी पहली ही फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया, जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने फिल्म राजनीती का निर्माण किया, जो काफी हिट साबित हुई। इस फिल्म में अजय देवगन , कैटरीना कैफ , अर्जुन रामपाल , मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दिए। प्रकाश झा की कुछ यादगार फिल्मों में से एक है- गंगाजल, अपहरण, राजनीति, आरक्षण। 

Gangaajal, 2003



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Happy birthday prakash jha know about his personal and professional life
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। करीना कपूर के दूसरी बार मां बनने के बाद से महमानों का उनका घर जाना लगातार जारी है। एक-एक करके उनके सभी रिश्तेदार नन्हें मेहमान को देखने एक्ट्रेस के घर पहुंच रहे है। इसी दौरान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी जिम से सीधे करीना के घर पहुंची, उनके हाथ में बेबी के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स भी थे। करीना के घर जाते वक्त सारा का एक वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि, सारा से पहले करीना के घर में मलाइका अरोड़ा, सोहा अली खान, कुणाल खेमू और करिश्मा कपूर सहित अन्य लोग भी बच्चें और मां को देखने जा चुके है। वही सारा अली खान करीना के नए घर बच्चें के लिए ढेर सारे गिफ्ट्स लेकर पहुंची थी। उन्होंने अपने जिम सेशन को कंप्लीट करके वक्त निकाला था। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि,सारा ने तीन बैग अपने हाथ में पकड़ रखे हैं जो खासकर मां और बच्चे के स्टोर से लिए गए है। सारा अली खान करीना के बच्चे को देखने अकेली पहुंची थी। 

New mom Kareena Kapoor Khan gets a visit from Soha Ali Khan, Kunal Kemmu, Karisma Kapoor, Malaika Arora and Arjun Kapoor

सारा हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं और इस बार भी उनका लुक एकदम फ्रेश नजर आ रहा था। उन्होंने आर्मी ग्रीन कलर की बोट नेक शेप के प्लेसूट के साथ फ्लोरल मास्क लगा रखा था। वही जिम जाने की वजह से सारा के बाल गीले थे, जिसकी वजह से उन्होंने बालों को खुला रखा था। इससे पहले सारा अपने जिम क्लास भी जाती हुई देखी गई थी।

Sara Ali Khan went to Kareena Kapoor New House to meet newborn baby | ढेर सारे गिफ्ट्स लेकर Kareena Kapoor के घर पहुंचीं Sara Ali Khan, वीडियो में दिखा फ्रेश लुक - OTNEWS

आपको बता दें कि, करीना कपूर खान ने  20 फरवरी की रात को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 21 फरवरी को करीना ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। दूसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए बड़े घर में शिफ्ट हुई है। यह घर उनके पिछले घर से बड़ा है और दोनों बच्चों के स्पेस को ध्यान में रखकर करीना-सैफ ने खुद डिजाइन करवाया है। 

Saif Ali Khan and Kareena Kapoor Khan's 'dream home' looks like THIS; photo inside



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress sara ali khan went kareenas house to meet new baby
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ श्लोका शेट्टी की शादी में पहुंची थी,जहां की तस्वीरें पहले से ही चर्चा में हैं, लेकिन अब ऐश्वर्या का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अभिषेक और आराध्या के साथ 'देसी गर्ल' गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है।  

In Video] Desi Girl Dance: Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai & Aaradhya Bachchan dance their heart out at a wedding party | IWMBuzz

बता दें कि, हाल ही में ऐश्वर्या अपने कजिन श्लोका शेट्टी की शादी में अभिषेक और आराध्या के साथ बेंगलुरु पहुंची थी। इस शादी में एक्ट्रेस की मां भी शामिल हुई थी। वही फंक्शन में ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखा था उनके साथ बेबी आराध्या ने भी अपनी मां की तरह पारंपरिक वेशभूषा पहनी थी। वीडियो में ऐश्वर्या सुर्ख लाल रंग के लहंगे में नजर आ रही है और दूल्हा-दुल्हन के अलावा एक्ट्रेस अपने रिश्तेदारों के साथ डांस करती दिख रही है। श्लोका शेट्टी की बात की जाए तो श्लोका, ऐश्वर्या की मौसी की बेटी है।

Aishwarya Rai - FC (@FabulousAish) | Twitter

जिन फोटोज में ऐश्वर्या राय ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है उसे उन्होंने बारात के लिए चुना था। वही इससे पहले शादी की एक रस्म के लिए ऐश और अभिषेक ने पेस्टल कलर की ड्रेस पहन रखी थी। दोनों इस मैचिंग ड्रेस में एकदम परफेक्ट कपल लग रहे थे। वैसे बेबी आराध्या ने भी इस रस्म में पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था और तीनों ने अपनी ड्रेस की मैचिंग के मास्क भी पहने थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aishwarya Rai Team



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actress Aishwarya rai bachchan dance desi girl song with abhishek and aaradhya
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता का जन्म 27 फ़रवरी 1952 को बिहार के चंपारण में हुआ था। प्रकाश झा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, जिस वक्त लोग आईएएस और आईपीएस बनना चाहते थे उस वक्त वो पेंटर बनना चाहता था। उन्होंने यशिका कैमरा खरीदकर और 300 रुपए लेकर घर से निकल गए, जिसके बाद उनके पेरेंट्स के साथ रिश्ते खराब हो गए और प्रकाश के पिता ने 5 साल तक उनसे बात नहीं की थी। बहुत से संघर्षों के बाद प्रकाश झा का इंडस्ट्री में एक अलग नाम बन चुका है।

Prakash Jha On Life, Movies & Struggles

स्ट्रगल भरे दिनों में उनके पास रूम रेंट और खाने तक के पैसे नहीं थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब प्रकाश झा मुंबई गए तो उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। ऐसे में उनकी कई रातें जुहू बीच के फुटपाथ पर गुजरीं थीं। प्रकाश झा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में बनाई। साथ ही कुछ समय से उन्होंने वेब सीरिज में भी अपना हाथ आजमाया और उनकी सीरिज को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला।

Prakash Jha: We have stopped making movies about the marginalised section of our society | Entertainment News,The Indian Express

प्रकाश झा ने साल 1985 में बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल से शादी की थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने एक बेटी को गोद लिया, जिसका नाम है, दिशा। प्रकाश झा और दीप्ति नवल का एक बेटा भी है,जिसका नाम है प्रियरंजन। लेकिन फिल्मी करियर में प्रकाश झा जितने चमकते हैं,अपनी निजी जिंदगी में वो उतने ही अंधेरें में जी रहे है। शादी के 17 साल बाद प्रकाश झा और दीप्ति का तलाक हो गया।

Prakash Jha Birthday: घर से 300 रुपये और कैमरा लेकर निकले थे प्रकाश झा, इस खूबसूरत एक्ट्रेस से की थी शादी, prakash jha birthday actor left home with 300 rs married actress

प्रकाश झा ने साल 1984 में फिल्म 'हिप हिप हुर्रे' से हिंदी सिनेमा में अपना निर्देशन डेब्यू किया। इस फिल्म की पृष्ठभूमि डिहार के बंधुआ मजदूर पर आधारित थी। उनकी पहली ही फिल्म को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया, जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने फिल्म राजनीती का निर्माण किया, जो काफी हिट साबित हुई। इस फिल्म में अजय देवगन , कैटरीना कैफ , अर्जुन रामपाल , मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई दिए। प्रकाश झा की कुछ यादगार फिल्मों में से एक है- गंगाजल, अपहरण, राजनीति, आरक्षण। 

Gangaajal, 2003



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Happy birthday prakash jha know about his personal and professional life
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, (आईएएनएस)। अभिनेता अनुपम खेर ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र प्राप्त करके सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहे हैं, जो कि उन्हें उनकी नवीनतम पुस्तक योर बेस्ट डे इज टूडे के सिलसिले में प्राप्त हुई है। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का मेरी किताब योर बेस्ट डे इज टूडे के बारे में खूबसूरत उदार और गर्मजोशी भरे पत्र के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में मेरे दिल को छू गया!

Anupam Kher meets PM Narendra Modi, calls it 'an honour and a privilege' | Hindi Movie News - Bollywood - Times of India

अनुपम खेर ने आगे कहा, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं और विनम्र महसूस करता हूं कि आपने वास्तव में मेरे किताब के लिए समय निकाला। हमारे पीएम के रूप में आपके साथ मुझे विश्वास है कि भारत बहुत जल्द दुनिया का जगतगुरु होगा! आशा करता हूं कि आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ा प्रशंसक आपको आशीर्वाद भेजती है! धन्यवाद आप एक बार फिर से सर! आपका पत्र मेरा खजाना है!

अभिनेता ने प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित पत्र भी साझा किया। खेर की किताब पढ़ने के बाद यह पत्र प्रधानमंत्री ने भेजा है। पत्र में लिखा है, अनुपम खेर जी, मुझे आपकी पुस्तक योर बेस्ट डे इज टुडे प्राप्त करने में खुशी हुई। यह एक सामयिक पुस्तक है जो पिछले वर्ष के हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए लिखी गई है। उन्होंने लिखा, कोविड-19 महामारी के दौरान आपके विचारों और अनुभवों के इस संकलन के लिए हार्दिक बधाई। मैं आपकी पुस्तक की सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि पाठकों को इसे पढ़ने में आनंद आएगा। उन्होंने कहा, कृपया अपनी मां श्रीमती दुलारी जी को मेरा नमस्कार और सम्मान दें। उन्होंने पत्र में कहा, खेर परिवार के सभी सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए शुभकामनाएं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actor anupam khairs book praised by pm modi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हर किसी का सपना होता है कि वो मुंबई में अपना एक घर खरीदें। क्योंकि सपनों के शहर सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन फिलहाल प्रापर्टी की कीमतें आसमान छू रहीं है, जिसकी वजह से किसी भी शहर में घर खरीदना एक आम इंसान के लिए आसान नहीं है। हालांकि, बॉलीवुड स्टॉर्स के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं हैं,इसलिए आज हम आपको बताएंगें कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के नाम जिन्होंने हाल ही में मुंबई शहर में नए साल के साथ अपना नया घर खरीदा है। 

1- जान्हवी कपूर

Pictures: Jahnvi Kapoor's Mumbai, Lokhandwala House | VOGUE India | Vogue India
जान्हवी कपूर ने हाल ही में एक अपार्टमेंट खरीदा,जो कि, जुहू इमारत में 14 वीं, 15 वीं और 16 वीं मंजिल पर 3,456 वर्ग फीट में फैली हुई है। स्क्वैयर फीट इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जान्हवी के इस नए घर की कीमत 39 करोड़ रुपये है और इसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी है। 

2- करीना कपूर खान

In Pics: Check out Kareena Kapoor and Saif Ali Khan's lavish new Mumbai home
करीना अपने दूसरे बच्चे के आने से पहले एक नए घर में शिफ्ट हो गई थी। उनका ये घर पिछले घर की तुलना में बड़ा है। बता दें कि,नए घर को सैफ और करीना ने दोनो बच्चों के स्पेस को ध्यान में रखते हुए खुद डिजाइन करवाया है,जिसमें एक बड़ा छत, एक स्विमिंग पूल, आउट एरिया, लाइब्रेरी, नर्सरी, और तैमूर के लिए पर्सनल स्पेस भी है। 

3- पूजा हेगड़े

Pooja Hegde Luxury Life | Net Worth | Salary | Cars | House |Marriage |Family | Biography - YouTube
पूजा हेगड़े ने भी हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान नया घर खरीदा है। ये घर 3 बी एच का है,जिसमें समुद्र का शानदार नजारा दिखाई देता है और पूजा के माता-पिता के घर के करीब है। 

4- सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha house, Juhu, Mumbai: A peek inside Ramayan bungalow
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा,जो अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा,मां.. पूनम सिन्हा और भाई...लव और कुश के साथ रहती थी। उन्होंने काफी लंबे समय के बाद मुंबई में अपना एक नया घर खरीद लिया है। उन्होंने बांद्रा में 4BHK फ्लैट खरीदा है। 

All You Need to Know About Sonakshi Sinha's Luxurious New House in Mumbai - Celebrity, Cosmopolitan India



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actresses who recently bought homes in mumbai
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए निर्माता संजय लीला भंसाली ने पूरी तरह से बदल दिया है,जिसकी वजह से वो अब गंगूबाई के स्टाइल में रम चुकी है। जी हां, ऐसा ही कुछ देखने को मिला संजय लीला भंसाली की बर्थडे पार्टी में,जहां आलिया ने मीडिया के सामने संजय के साथ खड़े होकर गंगूबाई स्टाइल में पोज दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

'गंगूबाई काठियावाड़ी' का टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आलिया की डॉयलॉग डिलीविरी से लेकर उठने-बैठने का सभी तरीका एकदम अलग नजर आ रहा है। लोगों को इस फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग टीजर देख काफी प्रभावित है। दिन में टीजर रिलीज होने के बाद शाम को संजय लीला भंसाली के बर्थडे पर एक पार्टी का आयोजन किया गया,जिसमें इंडस्ट्री की कई हस्तियों के साथ गंगूबाई यानि कि आलिया भी पहुंची, जहा मीडिया के सामने आलिया ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के स्टाइल में लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया।

पार्टी में आलिया भट्ट ने कंप्लीट व्हाइट लुक कैरी किया था। इस लुक को उन्होंने अपने ऑल टाइम फेवरेट ब्लैक मास्क के साथ पेयर किया, जिस पर A लिखा हुआ था। बता दें कि, आलिया ने व्हाइट वन-शोल्डर क्रॉप टॉप पहना था। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट ट्राउजर, व्हाइट डैंग्लर और हील्स कैरी किया था। वही संजय लीला भंसाली हमेशा की तरह ब्लैक कुर्ता पहने नजर आए। 

PHOTOS: Alia Bhatt stuns in white co ords as she arrives for Sanjay Leela Bhansali's birthday bash | PINKVILLA



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress alia bhatt poses the style of gangubai kathiawadi with sanjay leela bhansali
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget