डिजिटल डेस्क (भोपाल) बॉलीवुड एक्ट्रेस में जब भी मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी की बात होती हैं तो उन्हें फिटनेस क्वीन कहा जाता है। क्योंकि दोनों ही 45 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में इनका कोई जवाब नहीं है। हालांकि, इस दौर की एक्ट्रेस में दिशा पटानी इन्हें चुनौती देती दिख रही हैं। दरअसल, 30 दिसंबर को इन तीनों एक्ट्रेस ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है।
शिल्पा शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हर उम्र के लोगों को हराने के मूड में हूं, इसलिए यू समझ लो कि आज बुधवार को ही सप्ताह का अंत हो रहा है। शिल्पा भी न्यू ईयर पर वेकेशन पर हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि Tropical paradise ....।
इधर, इन दोनों को टक्कर देते हुए दिशा पटानी ने यलो बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है कि Closeup required...। गौरतलब है कि दिशा इन दिनों एक्टर टाइगर श्राफ के साथ मालदीप में वेकेशन पर हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment