डिजिटल डेस्क (भोपाल)। दिवंगत एक्टर कादर खान की आज 31 दिसंबर को 2 पुण्यतिथि है। 1937 में पाकिस्तान में जन्में कादर खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर स्क्रिप्ट राइटर अपने कॉरियर की शुरुआत की थी और फिर खलनायकी से हास्य कलाकार तक उन्होंने एक लंबा सफर तय किया। उन्होंने लगभग बॉलीवुड की 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कादर खान को एक लाइलाज बीमारी हो गई थी, जिसके इलाज के लिए उन्हें कनाडा जाना पड़ा। कई महीनों तक इलाज कराने के बाद 83 साल की उम्र में 2018 में उनका निधन हो गया।
कहते हैं कि कादर खान बेहद गरीब परिवार से थे और नाटकों के जरिए जो कमाई होती थी, उसी से वह पढ़ाई करते थे। ऐसे ही उन्होंने अपनी दम पर इंजीनियरिंग की और फिर एक कालेज में प्रोफेसर हो गए। लेकिन उन्होंने नाटकों का मंजन करना नहीं छोड़ा। इसी बीच उनका एक शो काफी पापुलर हुआ और उसे सुपरस्टार दिलीप कुमार साहब ने देखने की इच्छा जताई और उस स्पेशल शो के बाद दिलीप साहब की बदौलत ही उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई।
कादर खान ने एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में की। अदालत, सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर, नसीब और कुली जैसी कामयाब फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ की कई फिल्मों जैसे अमर अकबर एंथनी, सत्ते पे सत्ता और शराबी जैसी फिल्मों के डायलॉग भी लिखे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment