header ads

मलाइका, कियारा, मोनालिसा से लेकर ईशा गुप्ता और मल्लिका शेरावत ने इन तस्वीरों से किया 2020 को अलविदा

 डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस को जोड़े रखती हैं। ऐसे में साल 2020 (byebye2020) को अलविदा कहना का अंदाज भी एक्ट्रेस का काफी जुदा-जुदा नजर आया। किसी ने 2020 को अलविदा कहने के लिए सोशल मीडिया पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की, तो किसी ने बिकिनी में तस्वीर शेयर की। आइए, एक नजर डालते हैं इन्हीं तस्वीरों पर... 


ईशा गुप्ता ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, कहा 2020 को अलविदा
 
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने 2020 को अलविदा कहने के लिए सोशल मीडिया पर एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में अभिनेत्री बेड पर बैड कर अपर बॉडी स्ट्रिेचिंग करते नजर आ रही हैं। उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, वी मेड इट थ्रू दिसंबर। मेरे परिवार और दोस्तों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आभारी हूं, प्यार करने वालों का साथ पाकर मैं धन्य हूं। आज रात वूल्फ मून के लिए तैयार। हैशटैग बॉय 2020। ईशा ने हाल ही में बॉय शॉर्ट्स और एक टी-शर्ट में तस्वीर शेयर की थी।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने लिखा कि Walking On Sunshine, सकारात्मकता के साथ # 2021 का स्वागत, अच्छे स्वास्थ्य, धन, प्रेम, तन्मयता, खुशी, समृद्धि # अलविदा #  2020 ...

 

फिल्म 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने लिखा कि Lookin at you 2021...। 

भूमि पेडनेकर मुस्कान के साथ 2020 को कह रहीं अलविदा

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इस साल के अंत को मुस्कुराते हुए बिताना चाह रही हैं। भूमि ने इंस्टाग्राम पर लिखा, इट ऑलमोस्ट 2021। हैशटैग फेम। हैशटैग इंस्टागुड। हैशटैग बॉय बॉय 2020। इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीर में वह खुल के मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं।  अभिनेत्री आयुष्मान खुराना के साथ दम लगा के हईशा के साथ 2015 में बॉलीवुड में कदम रखा था। अभिनेत्री को फिल्म शुभ मंगल सावधान, भूत : पार्ट वन - द हॉन्टेड शिप और दुर्गामती जैसी फिल्मों में देखा गया है। उन्हें बधाई दो, तख्त और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Malaika, Kiara, Monalisa to Esha Gupta and Mallika Sherawat, shares pictures and said byebye2020
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget