December 2020

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  बॉलीवुड सेलेब्स ने वर्ष 2021 का स्वागत बड़ी ऊर्जा और उत्साह के साथ किया। जबकि कुछ अपने प्रियजनों के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर गए हैं। कई सेलेब्स ने घर पर नए साल मनाने का फैसला किया। इस दौरान सितारों ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की और नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन्हें पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ अपने घर की पार्टी से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं।

बिग बी ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'वर्ष नव हर्ष नव ; जीवन उत्कर्ष नव'

amitabhbachchan images

Malaika-arjun kapoor

Saraali khan with brother

Ananya Panday

Neha Kakkar 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Here's how Bollywood actors welcomed 2021, see pictures 
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान साल 2020 में दुनिया को छोड़ कर चले गए थे। उन्होनें न सिर्फ हिन्दीं फिल्मों में बल्कि हॉलीवुड की दुनिया में भी नाम कमाया था। हर कोई उनके काम की तारीफ करते नहीं थकता। बता दें कि एक्टर के बेटे बाबिल खान ने आज अपने पिता को न्यू ईयर के खास मौके पर याद करते हुएं एक इमोशनल पोस्ट डाला। 

Irrfan Khan's Son Babil Khan Shares Unseen Pics of Actor, Slams Bollywood For All These Reasons | India.com

बाबिल ने लिखा- अगला कदम आपके बिना, लेकिन आपकी अच्छाई के साथ, पब्लिक को हैपी न्यू ईयर। बाबिल ने अपने पिता की याद में कुछ फोटो भी शेयर की हैं। एक फोटो में वो और इरफान बेड पर रिलेक्स होकर लेटे हैं। बाप-बेटे की ये जोड़ी कमाल की लग रही हैं। 

Irrfan Khan's son Babil's emotional post for dad: 'Waking up is the worst, I hate realising everyday you're gone' - bollywood - Hindustan Times

इरफान इतने शानदार एक्टर थें कि उनकी मौत पर शायद ही कोई होगा जिसकी आंखों से आंसू न छलके हो। वो न सिर्फ अच्छे एक्टर बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। 

Irrfan Khan's son Babil told the truth after his father's death, said- My father lost to Six Pack Abs - informalnewz

बता दें कि इरफान  खान का निधन पिछले साल 29 अप्रैल को हुआ था। क्योंकि वो लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान आज भले ही हमारे बीच न हों लेकिन वो हमेशा सभी के दिल में रहेंगे। वही उनकी आखिरी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स रिलीज होने वाली है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
babil khan remember his father irrfan khan and shares pic with emotionalpost
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क (भोपाल)।  बॉलीवुड सेलेब्स ने वर्ष 2021 का स्वागत बड़ी ऊर्जा और उत्साह के साथ किया। जबकि कुछ अपने प्रियजनों के साथ छुट्टियां मनाने मुंबई से बाहर गए हैं। कई सेलेब्स ने घर पर नए साल मनाने का फैसला किया। इस दौरान सितारों ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की और नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन्हें पोस्ट किया है। अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन के साथ अपने घर की पार्टी से कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं हैं।

बिग बी ने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'वर्ष नव हर्ष नव ; जीवन उत्कर्ष नव'

amitabhbachchan images

Malaika-arjun kapoor

Saraali khan with brother

Ananya Panday

Neha Kakkar 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Here's how Bollywood actors welcomed 2021, see pictures 
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क (भोपाल)  बॉलीवुड एक्ट्रेस में जब भी मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी की बात होती हैं तो उन्हें फिटनेस क्वीन कहा जाता है। क्योंकि दोनों ही 45 की उम्र पार कर चुकी हैं, लेकिन फिटनेस के मामले में इनका कोई जवाब नहीं है। हालांकि, इस दौर की एक्ट्रेस में दिशा पटानी इन्हें चुनौती देती दिख रही हैं।  दरअसल, 30 दिसंबर को इन तीनों एक्ट्रेस ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है। 

शिल्पा शेट्टी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हर उम्र के लोगों को हराने के मूड में हूं, इसलिए यू समझ लो कि आज बुधवार को ही सप्ताह का अंत हो रहा है। शिल्पा भी न्यू ईयर पर वेकेशन पर हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि Tropical paradise ....। 


इधर, इन दोनों को टक्कर देते हुए दिशा पटानी ने यलो बिकिनी में तस्वीर पोस्ट की है। जिस पर एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा है कि Closeup required...। गौरतलब है कि दिशा इन दिनों एक्टर टाइगर श्राफ के साथ मालदीप में वेकेशन पर हैं। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
entertainment news: see instagram photos of malaika arora, disha patani and shilpa shetty
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से मुंबई वापस आ गई हैं। मंगलवार को कंगना ने मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। सिद्धिविनायक के दर्शन के बाद कंगना ने ट्वीट किया, 'अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए मुझे जितने विरोध का सामना करना पड़ा, उसने मुझे हैरान कर दिया है। आज मैं मुंबा देवी और श्री सिद्धिविनायक जी के पास गई और उनका आशीर्वाद लिया। अब मैं सुरक्षित, प्रेम से भरपूर और पुनः स्वागत किए जाने जैसा महसूस कर रही हूं। जय हिंद जय महाराष्ट्र।' 

बता दें कि बीते दिनों कंगना की महाराष्ट्र सरकार के साथ जुबानी जंग में कंगना ने मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक कह दिया था। वहीं बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को अवैध बताते हुए उसके कुछ हिस्से में तोड़फोड़ की थी। कंगना ने इसे महाराष्ट्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंड़कर के साथ भी कंगना का ट्वीट वॉर देखने को मिला था। ऐसे में कंगना के मुंबई पहुंचने पर उर्मिला ने ट्वीट कर कहा, 'अपने प्यारे शहर मुंबई के लिए खड़ी होने के लिए?? बहन क्या हाल ही में सिर के बल गिरी थीं।'

बता दें कि जब कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से की थी और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल को लेकर घेरा था तो उर्मिला ने कंगना को जमकर लताड़ लगाई थी। उर्मिला ने कहा था, यदि कंगना ड्रग के खिलाफ जंग लड़ना चाहती हैं तो उन्हें अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश से शुरुआत करनी चाहिए।

उर्मिला के इस बयान का जवाब देते हुए कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा था।  कंगना ने कहा था, मैंने उर्मिला का एक अपमानजनक इंटरव्यू देखा। उसने जिस तरीके से मेरे बारे में बात की, वह मुझे उकसाने के लिए है। उसने मेरे स्ट्रगल का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए हमलावर है, क्योंकि मैं भाजपा से टिकट चाहती हूं, जो मेरे लिए इतना मुश्किल भरा भी नहीं है।'

कंगना ने कहा था, 'उर्मिला सॉफ्ट पोर्न स्टार हैं। मैं जानती हूं कि यह थोड़ा उद्दंडता पूर्ण है। लेकिन जाहिर तौर पर वे अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी जातीं। वे किस बात के लिए जानी जाती हैं? सॉफ्ट पोर्न करने के लिए। अगर उन्हें टिकट (कांग्रेस से) मिल सकता है तो मुझे क्यों नहीं मिल सकता।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kangana Ranaut returns to Mumbai, says she feels protected and loved
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई,(आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर पिछले साल (2020) 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'भाग बेनी भाग' जैसी वेब शो के जरिये प्रभावशाली भूमिकाओं में नजर आईं। वह कहती हैं कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए सही स्क्रिप्ट चुनने की जिम्मेदारी का एहसास है, ताकि वे खुद की एक विश्वसनीय अभिनेत्री होने की पहचान के साथ न्याय कर सकें।

Swara Bhaskar

स्वरा ने आईएएनएस को बताया, लोग केवल मेरे राजनीतिक विचारों और जो कुछ मैं कहती हूं, उसे इसलिए सुनते हैं क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं। यदि मैं एक स्कूल में टीचर होती, भले ही मुझे सामाजिक मुद्दों या राजनीति का अच्छा ज्ञान होता तो लोग मुझ पर ध्यान नहीं देते। चूंकि, एक अभिनेत्री के रूप में मेरी पहचान ने ही मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं।

इसमें अवांछित सुर्खियां और विवाद भी शामिल हैं, जो मेरे साथ जुड़े हैं। मेरे जैसे किसी बाहरी व्यक्ति के लिए खुद को साबित करने के लिए एक अभिनेत्री के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं हैं। स्वरा को तनु वेड्स मनु, रांझणा, निल बटे सन्नाटा, और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

Swara Bhaskar Latest Hot Photoshoot And Images Collections - Cinejolly

उन्होंने आगे कहा, मैं स्क्रिप्ट चुनते समय एक जिम्मेदारी महसूस करती हूं क्योंकि यह लोगों को जोड़ती है और उनका मनोरंजन करती है। यही वो कारण हैं जिनके लिए आप एक शो या फिल्म देखते हैं। मैं अपने काम को लेकर पागल हूं क्योंकि मैं अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहती हूं। अभिनय करने से पहले एक क्षण ऐसा आता है, जब मैं ब्लैंक हो जाती हूं और मुझे इसलिए चिंता और घबराहट होती है! मुझे लगता है कि यही चीज मुझे अभिनय के लिए तैयार करती है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। मेरे पिता हमेशा एक बात कहते हैं, अगर आप सहज होना चाहते हैं, तो तैयारी करें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
swara bhaskar is very serious about her acting career
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई,(आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर पिछले साल (2020) 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'भाग बेनी भाग' जैसी वेब शो के जरिये प्रभावशाली भूमिकाओं में नजर आईं। वह कहती हैं कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए सही स्क्रिप्ट चुनने की जिम्मेदारी का एहसास है, ताकि वे खुद की एक विश्वसनीय अभिनेत्री होने की पहचान के साथ न्याय कर सकें।

Swara Bhaskar

स्वरा ने आईएएनएस को बताया, लोग केवल मेरे राजनीतिक विचारों और जो कुछ मैं कहती हूं, उसे इसलिए सुनते हैं क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं। यदि मैं एक स्कूल में टीचर होती, भले ही मुझे सामाजिक मुद्दों या राजनीति का अच्छा ज्ञान होता तो लोग मुझ पर ध्यान नहीं देते। चूंकि, एक अभिनेत्री के रूप में मेरी पहचान ने ही मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं।

इसमें अवांछित सुर्खियां और विवाद भी शामिल हैं, जो मेरे साथ जुड़े हैं। मेरे जैसे किसी बाहरी व्यक्ति के लिए खुद को साबित करने के लिए एक अभिनेत्री के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं हैं। स्वरा को तनु वेड्स मनु, रांझणा, निल बटे सन्नाटा, और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

Swara Bhaskar Latest Hot Photoshoot And Images Collections - Cinejolly

उन्होंने आगे कहा, मैं स्क्रिप्ट चुनते समय एक जिम्मेदारी महसूस करती हूं क्योंकि यह लोगों को जोड़ती है और उनका मनोरंजन करती है। यही वो कारण हैं जिनके लिए आप एक शो या फिल्म देखते हैं। मैं अपने काम को लेकर पागल हूं क्योंकि मैं अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहती हूं। अभिनय करने से पहले एक क्षण ऐसा आता है, जब मैं ब्लैंक हो जाती हूं और मुझे इसलिए चिंता और घबराहट होती है! मुझे लगता है कि यही चीज मुझे अभिनय के लिए तैयार करती है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। मेरे पिता हमेशा एक बात कहते हैं, अगर आप सहज होना चाहते हैं, तो तैयारी करें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
swara bhaskar is very serious about her acting career
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2020 में सिनेमाघर बंद रहने की वजह से ज्यादातर फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में रिलीज की गई। जिसे लोगों ने अपने घर पर बैठ कर देखा। लेकिन सिनेमा के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर हैं, साल 2021 आपके लिए लेकर आया हैं 22 नई फिल्में, जिन्हें सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान हैं। चलिए आपकों बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में

(1) 83

डॉयरेक्टर- कबीर खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, अम्मी विर्क, धैर्य करवा, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, आर बद्री, जतिन सरना, जिवा, अदीनाथ कोठारे, साकिब सलीम, दिनकर शर्मा, निशांत शर्मा और निशांत दहिया।

(2) राधे

डॉयरेक्टर- प्रभुदेवा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा।

(3) के.जी.एफ 2

डॉयरेक्टर- प्रशांत नील 
कौन से स्टॉर करेंगें काम-
 यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी

(4) तूफान

डॉयरेक्टर- राकेश ओमप्रकाश मेहरा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल

(5) राधेश्याम

डॉयरेक्टर- राधा कृष्ण कुमार
कौन से स्टॉर करेंगें काम- प्रभास और पूजा हेगड़े

(6) लाल सिंह चड्डा

डॉयरेक्टर- अद्वैत चंदन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह

(7) आर.आर.आर

डॉयरेक्टर- एसएस राजामौली
कौन से स्टॉर करेंगें काम- जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और अजय देवगन

(8) बॉब बिस्वास

दीया अन्नपूर्णा घोष
कौन से स्टॉर करेंगें काम-अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह

9) रश्मि रॉकेट

डॉयरेक्टर- आकाश खुराना
कौन से स्टॉर करेंगें काम- तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी

(10) लव रंजन की अनटाइटल्ड

डॉयरेक्टर- लव रंजन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर

(11) बच्चन पांडे

डॉयरेक्टर- फरहाद सामजी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- अक्षय कुमार और कृति सेनन

(12) फोन भूत

डॉयरेक्टर- गुरमीत सिंह
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर

(13 ) बधाई दो

डॉयरेक्टर- हर्षवर्धन कुलकर्णी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

(14) अंतिम

डॉयरेक्टर- महेश मांजरेकर
कौन से स्टॉर करेंगें काम- सलमान खान और आयुष शर्मा

(15) लव हॉस्टल

डॉयरेक्टर- शंकर रमन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा

(16 ) बागी 4 

डॉयरेक्टर- अहमद खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  टाइगर श्रॉफ

(17) तड़प 

डॉयरेक्टर- मिलन लुथरिया
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  अहान शेट्टी और तारा सुतारिया

(18) कभी ईद, कभी दीवाली

डॉयरेक्टर- साजिद समजी
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  सलमान खान

(19) अनेक

डॉयरेक्टर- अनुभव सिन्हा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- आयुष्मान खुराना

(20) हीरोपंती 2 

डॉयरेक्टर- अहमद खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम- टाइगर श्रॉफ

(21) धमाका

डॉयरेक्टर-राम माधवानी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कार्तिक आर्यन

(22) तेजस

डॉयरेक्टर- सर्वेश मेवाड़ा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कंगना रनौत



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
bollywood upcoming movies in 2021 watch the full list 
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई,(आईएएनएस)। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर पिछले साल (2020) 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'भाग बेनी भाग' जैसी वेब शो के जरिये प्रभावशाली भूमिकाओं में नजर आईं। वह कहती हैं कि उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए सही स्क्रिप्ट चुनने की जिम्मेदारी का एहसास है, ताकि वे खुद की एक विश्वसनीय अभिनेत्री होने की पहचान के साथ न्याय कर सकें।

Swara Bhaskar

स्वरा ने आईएएनएस को बताया, लोग केवल मेरे राजनीतिक विचारों और जो कुछ मैं कहती हूं, उसे इसलिए सुनते हैं क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं। यदि मैं एक स्कूल में टीचर होती, भले ही मुझे सामाजिक मुद्दों या राजनीति का अच्छा ज्ञान होता तो लोग मुझ पर ध्यान नहीं देते। चूंकि, एक अभिनेत्री के रूप में मेरी पहचान ने ही मुझे सब कुछ दिया है, इसलिए मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं।

इसमें अवांछित सुर्खियां और विवाद भी शामिल हैं, जो मेरे साथ जुड़े हैं। मेरे जैसे किसी बाहरी व्यक्ति के लिए खुद को साबित करने के लिए एक अभिनेत्री के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने के अलावा कोई दूसरा तरीका नहीं हैं। स्वरा को तनु वेड्स मनु, रांझणा, निल बटे सन्नाटा, और अनारकली ऑफ आरा जैसी फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

Swara Bhaskar Latest Hot Photoshoot And Images Collections - Cinejolly

उन्होंने आगे कहा, मैं स्क्रिप्ट चुनते समय एक जिम्मेदारी महसूस करती हूं क्योंकि यह लोगों को जोड़ती है और उनका मनोरंजन करती है। यही वो कारण हैं जिनके लिए आप एक शो या फिल्म देखते हैं। मैं अपने काम को लेकर पागल हूं क्योंकि मैं अपने दर्शकों को धोखा नहीं देना चाहती हूं। अभिनय करने से पहले एक क्षण ऐसा आता है, जब मैं ब्लैंक हो जाती हूं और मुझे इसलिए चिंता और घबराहट होती है! मुझे लगता है कि यही चीज मुझे अभिनय के लिए तैयार करती है और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। मेरे पिता हमेशा एक बात कहते हैं, अगर आप सहज होना चाहते हैं, तो तैयारी करें।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
swara bhaskar is very serious about her acting career
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2020 में सिनेमाघर बंद रहने की वजह से ज्यादातर फिल्में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में रिलीज की गई। जिसे लोगों ने अपने घर पर बैठ कर देखा। लेकिन सिनेमा के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर हैं, साल 2021 आपके लिए लेकर आया हैं 22 नई फिल्में, जिन्हें सिनेमाघरों में रिलीज करने का प्लान हैं। चलिए आपकों बताते हैं कौन सी हैं वो फिल्में

(1) 83

डॉयरेक्टर- कबीर खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, अम्मी विर्क, धैर्य करवा, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, आर बद्री, जतिन सरना, जिवा, अदीनाथ कोठारे, साकिब सलीम, दिनकर शर्मा, निशांत शर्मा और निशांत दहिया।

(2) राधे

डॉयरेक्टर- प्रभुदेवा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा।

(3) के.जी.एफ 2

डॉयरेक्टर- प्रशांत नील 
कौन से स्टॉर करेंगें काम-
 यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी

(4) तूफान

डॉयरेक्टर- राकेश ओमप्रकाश मेहरा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल

(5) राधेश्याम

डॉयरेक्टर- राधा कृष्ण कुमार
कौन से स्टॉर करेंगें काम- प्रभास और पूजा हेगड़े

(6) लाल सिंह चड्डा

डॉयरेक्टर- अद्वैत चंदन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह

(7) आर.आर.आर

डॉयरेक्टर- एसएस राजामौली
कौन से स्टॉर करेंगें काम- जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और अजय देवगन

(8) बॉब बिस्वास

दीया अन्नपूर्णा घोष
कौन से स्टॉर करेंगें काम-अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह

9) रश्मि रॉकेट

डॉयरेक्टर- आकाश खुराना
कौन से स्टॉर करेंगें काम- तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी

(10) लव रंजन की अनटाइटल्ड

डॉयरेक्टर- लव रंजन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर

(11) बच्चन पांडे

डॉयरेक्टर- फरहाद सामजी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- अक्षय कुमार और कृति सेनन

(12) फोन भूत

डॉयरेक्टर- गुरमीत सिंह
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर

(13 ) बधाई दो

डॉयरेक्टर- हर्षवर्धन कुलकर्णी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

(14) अंतिम

डॉयरेक्टर- महेश मांजरेकर
कौन से स्टॉर करेंगें काम- सलमान खान और आयुष शर्मा

(15) लव हॉस्टल

डॉयरेक्टर- शंकर रमन
कौन से स्टॉर करेंगें काम- बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा

(16 ) बागी 4 

डॉयरेक्टर- अहमद खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  टाइगर श्रॉफ

(17) तड़प 

डॉयरेक्टर- मिलन लुथरिया
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  अहान शेट्टी और तारा सुतारिया

(18) कभी ईद, कभी दीवाली

डॉयरेक्टर- साजिद समजी
कौन से स्टॉर करेंगें काम-  सलमान खान

(19) अनेक

डॉयरेक्टर- अनुभव सिन्हा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- आयुष्मान खुराना

(20) हीरोपंती 2 

डॉयरेक्टर- अहमद खान
कौन से स्टॉर करेंगें काम- टाइगर श्रॉफ

(21) धमाका

डॉयरेक्टर-राम माधवानी
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कार्तिक आर्यन

(22) तेजस

डॉयरेक्टर- सर्वेश मेवाड़ा
कौन से स्टॉर करेंगें काम- कंगना रनौत



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
bollywood upcoming movies in 2021 watch the full list 
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2020 के विदाई की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। लोग बड़ी ही बेसब्री और उम्मीदों के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। हर साल अपने साथ कई नई चीजों को लेकर आता है। इस साल झेली गई कठिनाइयों व मुश्किलों से मानसिक रूप से थके हारे लोगों का मन बहलाने के लिए बॉलीवुड ने भी पूरी तैयारी कर ली है और नए साल के साथ अपने संग दर्शकों के लिए कई नई फिल्मों का सौगात लेकर आ रही है। आइए देखते हैं इस साल बॉक्स ऑफिस पर कौन-कौन सी फिल्में धूम मचाने आ रही है।

83

कास्ट : रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, एम्मी विर्क, धैर्य करवा, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, आर बद्री, जतिन सरना, जिवा, आदिनाथ कोठारे, साकिब सलीम, दिनकर शर्मा, निशांत शर्मा, निशांत दहिया।

निर्देशक : कबीर खान

प्रोडक्शन हाउस : रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, के.ए. प्रोडक्शंस, विब्री मीडिया, कबीर खान फिल्म्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत के जीत की कहानी है। रणवीर सिंह इसमें तत्कालीन टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं।

राधे

कास्ट : सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा

निर्देशक: प्रभुदेवा

प्रोडक्शन हाउस : रील लाइफ एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : सलमान खान की यह अगली फिल्म साल 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और फिल्म का ऐलान होने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। फिल्म वॉन्टेड में भी सलमान के किरदार का भी नाम राधे रहा है। यह फिल्म इस साल ईद में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे टाल दिया गया।

केजीएफ 2

कास्ट : यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी

निर्देशक : प्रशांत नील

प्रोडक्शन हाउस : एक्सेल एंटरटेनमेंट और हॉम्बेल स्टूडियो

संक्षिप्त विवरण : यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली 2 के बाद सबसे अधिक प्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्मों में से एक रही है। फिल्म का चैप्टर 1 काफी बड़े पैमाने पर हिट हुआ था इसलिए इससे भी काफी उम्मीदें हैं। केजीएफ एक कन्नड़ फिल्म रही है, जिसे सम्पूर्ण भारत में लोगों द्वारा देखा गया और पसंद भी किया गया।

तूफान

कास्ट : फरहान अख्तर, म्रुनल ठाकुर और परेश रावल

निर्देशक : राकेश ओमप्रकाश मेहरा

प्रोडक्शन हाउस : एक्सेल एंटरटेनमेंट और रोम्प

संक्षिप्त विवरण : मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग के बाद फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के दोबारा साथ आ रहे हैं। फरहान को फिल्म में एक महत्वाकांक्षी मुक्केबाज के रूप में देखा जाएगा, जिसके लिए उन्होंने अपनी फिजिक पर काफी मेहनत भी की है।

राधेश्याम

कास्ट : प्रभास और पूजा हेगड़े

निर्देशक : राधा कृष्ण कुमार

प्रोडक्शन हाउस : यूवी क्रिएशन्स और टी सीरीज

संक्षिप्त विवरण : यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसमें प्रभास पहली बार रोमांटिक महाकाव्य पृष्ठभूमि पर काम करते नजर आएंगे। यह फिल्म देवदास-पार्वती, रोमियो-जूलियट और सलीम-अनारकली जैसी प्रेम कहानियों की तर्ज पर बनी है।

लाल सिंह चड्डा

कास्ट : आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह

निर्देशक : अद्वैत चंदन

प्रोडक्शन हाउस : आमिर खान प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 मोशन पिक्च र्स

संक्षिप्त विवरण : यह फिल्म हॉलीवुड के मेगा-हिट फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रूपांतर है।

आर.आर.आर

कास्ट : जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और अजय देवगन

निर्देशक : एसएस राजामौली

प्रोडक्शन हाउस : डीवीवी एंटरटेनमेंट्स

संक्षिप्त विवरण : बाहुबली श्रृंखला के बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म हमारे दो स्वतंत्रता सेनानियों सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। राजामौली के मुताबिक वह हमेशा से ही एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथा हो।

बॉब बिस्वास

कास्ट : अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह

निर्देशक : दीया अन्नपूर्णा घोष

प्रोडक्शन हाउस : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन

संक्षिप्त विवरण : यह साल 2012 में आई सुजॉय घोष की थ्रिलर कहानी का स्पिन-ऑफ है। फिल्म में अभिषेक बच्चन शीर्षक भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनका लुक काफी अलग होगा।

रश्मि रॉकेट

कास्ट : तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी

निर्देशक : आकाश खुराना

प्रोडक्शन हाउस : आरएसवीपी फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : फिल्म में तापसी पन्नू एक एथलीट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग कच्छ के मनोरम स्थानों पर की गई है। तापसी ने अपने इस किरदार के लिए काफी कड़ी मेहनत की है और काफी लंबे समय तक उन्होंने प्रशिक्षण भी लिया है।

लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म

कास्ट : रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर

निर्देशक : लव रंजन

प्रोडक्शन हाउस : लव फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। लव रंजन अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं और बड़े सितारों के साथ उनके इस पहले सहयोग से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

बच्चन पांडे

कास्ट : अक्षय कुमार और कृति सेनन

निर्देशक : फरहाद सामजी

प्रोडक्शन हाउस : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : साजिद नाडियाडवाला, अक्षय कुमार और फरहाद सामजी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 4 के बाद एक बार फिर से साथ आ रहे हैं। फिल्म के पहले लुक को कुछ समय पहले जारी किया गया था, जिसमें अक्षय धोती पहने बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दिए थे।

फोन भूत

कास्ट : कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर

निर्देशक : गुरमीत सिंह

प्रोडक्शन हाउस : एक्सेल एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद साल 2021 में लगाई जा रही है।

बधाई दो

कास्ट : राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर

निर्देशक : हर्षवर्धन कुलकर्णी

प्रोडक्शन हाउस : जंगल पिक्च र्स

संक्षिप्त संक्षिप्त विवरण : यह एक दिलचस्प पारिवारिक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें राजकुमार राव एक महिला पुलिस स्टेशन के सिपाही और पीटी कोच के रूप में भूमि पेडनेकर दिखाई देंगी।

अंतिम

कास्ट : सलमान खान और आयुष शर्मा

निर्देशक : महेश मांजरेकर

प्रोडक्शन हाउस : सलमान खान फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : इस फिल्म के साथ सलमान खान अपने करियर में दूसरी बार पगड़ी बांधने जा रहे हैं। फिल्म दो मजबूत, शक्तिशाली चरित्र के बारे में है।

लव हॉस्टल

कास्ट : बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा

निर्देशक : शंकर रमन

प्रोडक्शन हाउस : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और द्रिश्यम फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : साल की शुरुआत में रिलीज हुई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म कामयाब के बाद यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और ²श्यम फिल्म्स के बीच दूसरा सहयोग है।

बागी 4

कास्ट : टाइगर श्रॉफ

निर्देशक : अहमद खान

प्रोडक्शन हाउस : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : टाइगर श्रॉफ भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त के लिए साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के साथ फिर से जुड़े हैं। इस श्रृंखला की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देखने वाली बात यह है कि इस फिल्म को दर्शकों से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।

तड़प

कास्ट : अहान शेट्टी और तारा सुतारिया

निर्देशक : मिलन लुथरिया

प्रोडक्शन हाउस : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : तड़प से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की शुरूआत होगी और यह सुपरहिट तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 की रीमेक है।

कभी ईद, कभी दीवाली

कास्ट : सलमान खान

निर्देशक : साजिद समजी

प्रोडक्शन हाउस : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स

संक्षिप्त विवरण : सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी और किक जैसी कुछ शानदार फिल्में साथ में की है, जिसके चलते इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें है।

अनेक

कास्ट : आयुष्मान खुराना

निर्देशक : अनुभव सिन्हा

प्रोडक्शन हाउस : बनारस मीडिया वर्क्‍स

संक्षिप्त विवरण : आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान खुराना इस फिल्म के साथ दूसरी बार निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ काम करने जा रहे हैं। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म थप्पड़ के बाद यह अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म होगी।

हीरोपंती 2

कास्ट : टाइगर श्रॉफ

निर्देशक : अहमद खान

प्रोडक्शन हाउस : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट

संक्षिप्त विवरण : हीरोपंती 2 टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती की अगली कड़ी है, जो एक हिट थी। फिल्म के लिए टाइगर अपने मेंटर साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान के साथ एक बार फिर से जुड़ेंगे।

धमाका

कास्ट : कार्तिक आर्यन

निर्देशक : राम माधवानी

प्रोडक्शन हाउस : आरएसवीपी

संक्षिप्त विवरण : नीरजा और आर्या की सफलता के बाद निर्देशक/निर्माता राम माधवानी, कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म को बनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, जिसका शीर्षक है - धमाका।

तेजस

कास्ट : कंगना रनौत

निर्देशक : सर्वेश मेवाड़ा

प्रोडक्शन : रोनी स्क्रूवाला

संक्षिप्त विवरण : यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। तेजस कंगना रनौत द्वारा निभाई गई एक साहसी और भयंकर लड़ाकू पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी। फिल्म इस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
From ‘83’ To ‘KGF 2’, 20 Films Releasing In 2021 That Will Cure The 2020 Hangover
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। अपने इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया है कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर बिकिनी में साझा की गई इन तस्वीरों में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुफ्त उठाती दिखाई पड़ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं।

अभिनय की बात करें, तो अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म खाली पीली में नजर आई थीं। इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा।

 ananya pandey images



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
 Ananya Pandey share pictures from vacation in Maldives    
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क (भोपाल) दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनकी एक्ट्रेस बेटी ट्विंकल खन्ना का आज जन्मदिनहै। बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर हुए सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज 78वां जन्मदिन है। 29 दिसंबर, 1942 को अमृतसर (पंजाब) में राजेश खन्ना का जन्म हुआ था और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर, 1974 को मुंबई में हुआ। ट्विंकल के पति बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार हैं। राजेश खन्ना उर्फ काका को भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। 

राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म 'नमक हरम', आनंद, अमर प्रेम, आराधना, कटि पतंग, दहग, अनुरुद्ध और 'सफर' ने उन्हें हमेशा के लिए सुपरस्टार बना दिया। राजेश खन्ना का जन्म अमृतसर में हुआ था और उनका नाम जतिन खन्ना रखा गया। राजेश खन्ना को पहला फिल्मी ब्रेक तब मिला जब वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा प्रतियोगिता के विजेता बने। राजेश खन्ना ने  बॉलीवुड में डेब्यू चेतन आनंद की फिल्म 'आखिरी खत' से किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'राज' से।  

भारतीय सिनेमा में अभी तक सिर्फ एक राजेश खन्ना ही ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी थी। 1969 से 1971 तक। राजेश खन्ना के सबसे अच्छा वक्त शक्ति सामंत की फिल्म 'आराधना' से शुरू हुआ, जो फिल्म 'हाथी मेरे साथी' तक जारी रहा। राजेश खन्ना ने 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली और उनकी दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Happy birthday first superstar of Indian cinema actor Rajesh Khanna 
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह एक स्विमिंग पूल के किनारे बैठी नजर आ रही हैं। अपने इस नए पोस्ट में अनन्या ने बताया है कि वह जैसी हैं, वैसी बने रहने की दिशा में वह निरंतर मेहनत कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर बिकिनी में साझा की गई इन तस्वीरों में अनन्या पूल के किनारे बैठे बर्गर का भी लुफ्त उठाती दिखाई पड़ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, जैसी हूं, वैसे ही बने रहने की दिशा में लगातार काम कर रही हूं।

अभिनय की बात करें, तो अनन्या आखिरी बार डिजिटली रिलीज हुई फिल्म खाली पीली में नजर आई थीं। इस वक्त वह शकुन बत्रा की अगली फिल्म में काम कर रही हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं। इस फिल्म के शीर्षक पर अभी तक कोई बात नहीं बन पाई है। इसके अलावा, अभिनेत्री को तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग एक और फिल्म में देखा जा सकेगा।

 ananya pandey images



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
 Ananya Pandey share pictures from vacation in Maldives    
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget