header ads

ड्रग्स को लेकर ट्रोल करने वालों की अभिषेक ने की बोलती बंद

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद कई सितारों के नामों का खुलासा हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन सेलेब्रिटीज को निशाना बनाए जाने का मामला भी सामने आ रहा है और अब अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम भी उन हस्तियों में शामिल हो चुका है, जो इसे लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं।

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिस पर एक यूजर ने कमेंट किया, हैश है क्या?

इस पर पलटवार करते हुए अभिषेक ने लिखा, नहीं, सॉरी। आप ऐसा न करें, लेकिन मैं आपकी मदद के लिए तैयार हूं। मैं मुंबई पुलिस से आपका परिचय करा सकता हूं और मुझे यकीन है कि आपकी जरूरतों के बारे में जानने में उन्हें बेहद खुशी होगी और वे आपकी मदद जरूर करेंगे।

एक अन्य यूजर ने उनसे पूछा कि साल 2008 में आई फिल्म द्रोणा की असफलता के बाद उन्हें अपनी अगली फिल्म में काम करने का मौका कैसे मिला? इस पर अभिषेक ने कहा, मैंने कुछ नहीं किया। कुछ फिल्मों में से मुझे निकाल दिया गया और किसी फिल्म में कास्ट होना काफी मुश्किल हो गया, लेकिन हम उम्मीदों के सहारे जीते हैं और कोशिश करते रहते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करते रहते हैं। आपको हर दिन उठकर खुद के लिए लड़ना होगा। जिंदगी में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है। जब तक जीवन है, संघर्ष है।

एएसएन/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Abhishek speaks to those who troll about drugs
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget