डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death Probe) के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। आज शुक्रवार को रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। मुंबई की सेशन कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, ज़ैद विलात्रा, दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार यानी सभी 6 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अब रिया के वकील जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करेंगे।
Bail pleas of Showik Chakraborty, Rhea Chakraborty, Abdul Basit, Zaid Vilatra, Dipesh Sawant & Samuel Miranda have been rejected by a special court in Mumbai.
— ANI (@ANI) September 11, 2020
They're arrested by NCB in connection with drugs case related to #SushantSinghRajput case. pic.twitter.com/pFO8bqYIxi
रिया की जमानत याचिका पर गुरुवार को भी सुनवाई हुई थी, तब सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि, ड्रग केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उनको भायखला जेल की महिला विंग में रखा गया है। रिया की सेल शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की सेल के पास ही है।
गौरतलब है कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने लगातार तीन दिन तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। कागजी कार्रवाई और मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से रिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया । गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की रात रिया चक्रवर्ती को एनसीबी के लॉकअप में गुजारनी पड़ी थी। बुधवार को रिया को भायखला जेल में शिफ्ट किया गया।
वहीं रिया का भाई शोविक, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत, अब्दुल बासित और सैमुअल मिरांडा पहले से ही एनसीबी की हिरासत में थे। शोविक, ज़ैद और सैमुअल की रिमांड की अवधि 9 सितंबर को खत्म हो रही थी। जिसके चलते तीनों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया और जहां से तीनों को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS
Post a Comment