June 2021

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com,मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि हैं। ऐसे में एक तरफ फैंस उन्हें याद कर रहे है तो दूसरी तरफ सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे है। बता दें कि, 14 जून साल 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर मृत अवस्था में पाए गए थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अपनी जांच में कहा कि, एक्टर ने आत्महत्या की है लेकिन सुशांत के परिवार ने उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का जिम्मेदार बताया। बाद में सुशांत का केस मुंबई पुलिस की जगह सीबीआई को सौंप दिया गया और रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को गिरफ्तार भी किया।

रिया से पूछताछ के बाद बॉलीवुड का ड्रग एंगल सामने आया, जिसकी जांच अब भी जारी है। हालांकि, रिया चक्रवर्ती और उनका भाई अभी जमानत पर रिहा है। लेकिन फैंस सुशांत के आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे है। एक्टर के परिवार, करीबी दोस्त और फैंस का मानना हैं कि, सुशांत कभी आत्महत्या नहीं कर सकते है। फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है। 

सुशांत को कैसे किया सेलेब्स ने याद  
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर अभिनेता पुलकित सम्राट ने उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है। पुलकित ने लिखा, 'एक साल हो गया है जब दुनिया ने आपको खो दिया है, और मेरा दिमाग तुरंत उस समय पर वापस चला जाता है जब हमने एक पुरस्कार समारोह में कुछ समय के लिए रास्ते पार किए थे। हमने कुछ देर हाथ मिलाया और अपने-अपने रास्ते चले गए। यादों में भावनाओं को जगाने का एक मजेदार तरीका होता है। मुझे आज भी याद है जब मैंने यह खबर सुनी कि आप नहीं रहे तो यह एक व्यक्तिगत नुकसान की तरह लगा था। और वह छोटी सी बातचीत की स्मृति आज फिर से मेरे पास दौड़ती हुई आती है।

पुलकित ने आगे लिखा, दुनिया ने आपको खो दिया, लेकिन आप अभी भी उन लोगों के लिए एक प्रेरणा के रूप में मौजूद हैं जो बड़े सपने देखने की हिम्मत करते हैं। आप हर छोटे शहर के लड़के की आशाओं और आकांक्षाओं में मौजूद हैं जो किसी दिन इसे बड़ा बनाने का सपना देखता है। आप उन सभी के लिए मौजूद हैं जो यह मानना ​​चाहते हैं कि इंसान दया करने में सक्षम हैं। आप उन सबके लिए मौजूद हैं जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं। मैं आपको इस जिंदगी में कभी नहीं जान पाया, लेकिन अगर हम एक से अधिक बार जीते हैं, तो मैं फिर से उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं जहां आप मौजूद हैं, एक ऐसी दुनिया जो इससे कहीं ज्यादा दयालु है। सुशांत सिंह राजपूत, आपकी याद आ रही है।'

भूमि पेडनेकर
एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म 'सोनचिड़िया' की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, आपकी याद आती है, आपके प्रश्न और वह सब कुछ जिसके बारे में हमने बात की। सितारों से लेकर अनजानी चीजों तक, आपने मुझे दुनिया ऐसी दिखाई जैसे मैंने पहले कभी नहीं देखी थी।
मुझे आशा है कि आपको अपनी शांति मिल गई है मेरी जिज्ञासु प्यारे एसएसआर...ओम शांति

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar)

अली गोनी
एक्टर अली गोनी ने अपनी ट्विटर की प्रोफाइल पिक को बदल कर सुशांत की तस्वीर लगा दी है और इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए SSR  को याद किया है। 

Instagram/ Aly Goni

अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने सुशांत के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, आप हमेशा लाखों दिलों में जिंदा रहेंगे मेरे दोस्त। मुझे यकीन है कि आप अपनी खुश जगह में खुश हैं …  #ssr @sushantsinghrajput

रवि किशन
एक्टर रवि किशन ने सुशांत को याद करते हुए लिखा कि, टीवी व थियेटर से लेकर हिंदी फिल्मों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले प्रख्यात अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।  आप हम सब के दिलों में हमेशा जिंदा रहोगे भाई Miss you so much...

शेखर सुमन
शेखर सुमन ने ट्वीट कर सुशांत को याद किया और लिखा कि, पिछले साल १४ जून के बाद से हर एक दिन में हमने आपको याद किया है। #सुशांतसिंहराजपूत #सुशांत जस्टिसमैटर्स


 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Celebs post on sushant singh rajput first death anniversary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। 14 जून 2020 दिन रविवार। कोरोना संक्रमण की वजह से मुंबई में लॉकडाउन था। घर के बाहर आना-जाना बंद और शूटिंग भी बंद। सुशांत अपनी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के साथ करीब तीन महीनों से एक ही फ्लैट में रह रहे थे। लेकिन 14 जून से कुछ दिन पहले रिया और सुशांत में झगड़ा होता है और रिया अपना सारा सामान लेकर सुशांत के घर से निकल जाती हैं। फिर 14 जून को दोपहर करीब 2 बजे खबर आती है कि सुशांत की बॉडी उनके फ्लैट में फंदे से झूलती हुई मिली है। ये खबर सभी को हैरान कर देती है। किसी को यकीन नहीं होता कि बॉलीवुड का एक चमकता सितारा अब इस दुनिया में नहीं रहा। पुलिस इसे खुदकुशी मानकर अपना इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है। बाद में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठते हैं और मर्डर का एंगल सामने आता है। जांच सीबीआई को सौंप दी जाती है। अब चलते हैं 14 जून 2020 की तारीख से 34 साल पहले।

21 जनवरी 1986 की तारीख, बिहार के पटना में कृष्णा कुमार सिंह और उषा सिंह के घर में एक लड़के का जन्म होता है। नाम रखा जाता है सुशांत। 4 बहनों में अकेला भाई। सबसे छोटा और सबका चहीता। मां का लाड़ला। पढ़ाई में होनहार। शुरुआती स्टडी सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से होती है। इस दौरान उनकी मां का निधन हो जाता है। मां की मौत से पूरा परिवार टूट जाता है। फिर 2003 में सुशांत इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम देते हैं। इसमें वो ऑल इंडिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर आते हैं और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लेते हैं। फिजिक्स से इतना लगाव की नेशनल ओलिंपियाड में विनर बनते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान, सुशांत का मन फिल्मों की ओर मुड़ जाता है और वो थिएटर और डांस क्लास जॉइन कर लेते हैं। अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए वो लास्ट सेमेस्टर में इंजीनियरिंग छोड़ मायानगरी मुंबई पहुंच जाते हैं।

22 साल की उम्र में वो किस देस में है मेरा दिल नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू करते हैं। इस सीरियल में वो हर्षद चोपड़ा के छोटे भाई का किरदार निभाते नज़र आए थे। उनकी प्रतिभा को पहचानकर एकता कपूर सुशांत को पवित्र रिश्ता ऑफर करती है। उन्हें लगता था कि मानव के किरदार में सुशांत की मुस्कुराहट फैन्स का दिल जीत लेगी और ऐसा ही हुआ। इस सीरियल से सुशांत को टीवी पर स्टारडम मिला। इसके बाद सुशांत टीवी पर दो रियलिटी शो झलक दिखला जा और ज़रा नच के दिखा में नजर आए। उनके डांस टैलेंट के लोग कायल हो गए। फिर मिला करियर का बड़ा ब्रेक। अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो छे के साथ। काई पो छे, चेतन भगत की नॉवेल थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाईफ का रीमेक थी और इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने ईशान नाम के लड़के का किरदार निभाया था.. जो लोगों को बेहद पसंद आया।

फिर राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में 10 मिनट के रोल ने उन्हें लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया। उन्हें कई बड़े बैनर्स की फिल्में ऑफर हुई। सुशांत को सबसे बड़ी कामयाबी मिली साल 2016 में। टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से। एम एस धोनी के किरदार के लिए सुशांत ने खुद को 1.5 साल तक ट्रेन किया। दिन में 200 से ज्यादा बार हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की। ऐसा उन्होंने लगभग डेढ़ महीने तक किया था। इस फिल्म ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई। इसके बाद सुशांत केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा था जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई।

करियर के दौरान सुशांत का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा। सुशांत पवित्र रिश्ता के समय अंकिता लोखंडे को डेट करने लगे थे। ये रिलेशनशिप काफी समय तक चली। छह साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंकिता लोखंडे के बाद सुशांत का नाम कृति सैनन, सारा अली खान और फिर रिया चक्रवर्ती के साथ जोड़ा गया। 

सुशांत को साइंस में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी। वो चंदा मामा दूर के नाम की एक फिल्म में काम करने वाले थे। फिल्मों से कमाए पैसों को साइंस प्रोजेक्ट में खर्च करते थे। उन्होंने अपनी टीम से 100 बच्चों की एक ऐसी लिस्ट बनाने को कहा था जो अमेरिका में ऐस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई करना चाहते हो। सुशांत उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाने वाले थे। सुशांत के पास एक टेलीस्कोप भी था। रात-रात भर वो इस टेलीस्कोप से आसमान को देखते थे।

अब फास्ट फॉर्वर्ड करते हुए चलते हैं वापस 14 जून 2020 की तारीख को। दोपहर करीब 2.30 बजे टीवी चैनलों पर सुशांत के सुसाइड की खबरें फ्लैश होनी शुरू हुईं। सुशांत का मृत शरीर मुंबई स्थित उनके घर पर मिला। पुलिस का कहना था कि सुशांत डिप्रेशन में थे उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हालांकि पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उनकी मौत पर प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री, क्रिकेट स्टार से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। लेकिन तब किसी को नहीं पता था कि उनकी मौत का मामला आगे इतना उलझ जाएगा।

सुशांत के घर में मौजूद हाउस स्टाफ ने मुंबई पुलिस को बताया, "सुबह साढ़े 6 बजे सुशांत सोकर उठे। नौ बजे के करीब जूस पिया और वापस अपने कमरे में चले गए। कमरा अंदर से लॉक कर दिया। 10 बजे के करीब लंच में क्या बनाना है इस बारे में पूछने के लिए हाउस स्टाफ ने सुशांत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके एक-दो घंटे बाद हाउस मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत की बहन को फोन किया। ताला-चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और फिर सामने जो दिखा, उसे देखकर सब सदमे में आ गए। सुशांत की लाश हरे रंग के कुर्ते से पंखे पर लटक रही थी। सिद्धार्थ पिठानी ने शव को पंखे से नीचे उतारा। इसके बाद सुशांत की बहन मीतू भी आ गईं। इस केस में सिद्धार्थ पिठानी इकलौते ऐसे शख्स है जिन्होंने सुशांत को फंदे पर झूलते हुए देखा। 

मुंबई पुलिस कई दिनों तक सुसाइड के एंगल पर इस मामले की जांच करती रही। नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हुई। पूरे भारत में नेपोटिज्म पर चर्चा होने लगी। नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना रनौत जैसे सेलेब्स खुलकर मैदान में उतर आए। फिर इस केस में नया मोड़ आया। मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने पटना के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर पैसों की हेराफेरी के आरोप लगाए गए। ये भी कहा गया कि रिया से सम्पर्क में आने के बाद सुशांत की दिमागी परेशानी बढ़ी। इसकी जांच की जाए। मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंच गई। इस वजह से दोनों राज्यों की पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। 

अब सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी गई। ड्रग्स और पैसों का एंगल सामने आने के बाद नार्कोटिक्स और प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में शामिल हो गया। सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी समेत अन्य लोगों से पूछताछ हुई। ड्रग्स लेन-देन के मामले में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, सुशांत के हाउस स्टाफ में शामिल सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत की गिरफ्तारी हुई। हाउस कीपर नीरज सिंह  और कुक केशव से भी पुलिस ने पूछताछ की। ड्रग सप्लायर जैद विलातरा, बासित परिहार, अनुज केसवानी, कैजान इब्राहिम, अब्बास अली लखानी और कर्ण अरोड़ा समेत अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ा।

अब सुशांत की मौत को एक साल बीत चूका है। इस एक साल में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप, नार्कोटिक्स विभाग की कार्रवाई, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ, सीबीआई जांच, इंसाफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशांत की बहन की चिट्ठी, और ना जाने क्या-क्या हुआ... लेकिन आज भी सुशांत की मौत रहस्य बनी हुई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant Singh Rajput’s First Death Anniversary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, मुंबई। 14 जून 2020 दिन रविवार। कोरोना संक्रमण की वजह से मुंबई में लॉकडाउन था। घर के बाहर आना-जाना बंद और शूटिंग भी बंद। सुशांत अपनी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती के साथ करीब तीन महीनों से एक ही फ्लैट में रह रहे थे। लेकिन 14 जून से कुछ दिन पहले रिया और सुशांत में झगड़ा होता है और रिया अपना सारा सामान लेकर सुशांत के घर से निकल जाती हैं। फिर 14 जून को दोपहर करीब 2 बजे खबर आती है कि सुशांत की बॉडी उनके फ्लैट में फंदे से झूलती हुई मिली है। ये खबर सभी को हैरान कर देती है। किसी को यकीन नहीं होता कि बॉलीवुड का एक चमकता सितारा अब इस दुनिया में नहीं रहा। पुलिस इसे खुदकुशी मानकर अपना इन्वेस्टिगेशन शुरू करती है। बाद में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठते हैं और मर्डर का एंगल सामने आता है। जांच सीबीआई को सौंप दी जाती है। अब चलते हैं 14 जून 2020 की तारीख से 34 साल पहले।

21 जनवरी 1986 की तारीख, बिहार के पटना में कृष्णा कुमार सिंह और उषा सिंह के घर में एक लड़के का जन्म होता है। नाम रखा जाता है सुशांत। 4 बहनों में अकेला भाई। सबसे छोटा और सबका चहीता। मां का लाड़ला। पढ़ाई में होनहार। शुरुआती स्टडी सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना और दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से होती है। इस दौरान उनकी मां का निधन हो जाता है। मां की मौत से पूरा परिवार टूट जाता है। फिर 2003 में सुशांत इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम देते हैं। इसमें वो ऑल इंडिया रैंकिंग में सातवें स्थान पर आते हैं और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में एडमिशन ले लेते हैं। फिजिक्स से इतना लगाव की नेशनल ओलिंपियाड में विनर बनते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान, सुशांत का मन फिल्मों की ओर मुड़ जाता है और वो थिएटर और डांस क्लास जॉइन कर लेते हैं। अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए वो लास्ट सेमेस्टर में इंजीनियरिंग छोड़ मायानगरी मुंबई पहुंच जाते हैं।

22 साल की उम्र में वो किस देस में है मेरा दिल नाम के सीरियल से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू करते हैं। इस सीरियल में वो हर्षद चोपड़ा के छोटे भाई का किरदार निभाते नज़र आए थे। उनकी प्रतिभा को पहचानकर एकता कपूर सुशांत को पवित्र रिश्ता ऑफर करती है। उन्हें लगता था कि मानव के किरदार में सुशांत की मुस्कुराहट फैन्स का दिल जीत लेगी और ऐसा ही हुआ। इस सीरियल से सुशांत को टीवी पर स्टारडम मिला। इसके बाद सुशांत टीवी पर दो रियलिटी शो झलक दिखला जा और ज़रा नच के दिखा में नजर आए। उनके डांस टैलेंट के लोग कायल हो गए। फिर मिला करियर का बड़ा ब्रेक। अभिषेक कपूर की फिल्म काई पो छे के साथ। काई पो छे, चेतन भगत की नॉवेल थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाईफ का रीमेक थी और इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने ईशान नाम के लड़के का किरदार निभाया था.. जो लोगों को बेहद पसंद आया।

फिर राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में 10 मिनट के रोल ने उन्हें लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया। उन्हें कई बड़े बैनर्स की फिल्में ऑफर हुई। सुशांत को सबसे बड़ी कामयाबी मिली साल 2016 में। टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से। एम एस धोनी के किरदार के लिए सुशांत ने खुद को 1.5 साल तक ट्रेन किया। दिन में 200 से ज्यादा बार हेलीकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की। ऐसा उन्होंने लगभग डेढ़ महीने तक किया था। इस फिल्म ने उन्हें खूब शोहरत दिलाई। इसके बाद सुशांत केदारनाथ, सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा था जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई।

करियर के दौरान सुशांत का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा। सुशांत पवित्र रिश्ता के समय अंकिता लोखंडे को डेट करने लगे थे। ये रिलेशनशिप काफी समय तक चली। छह साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंकिता लोखंडे के बाद सुशांत का नाम कृति सैनन, सारा अली खान और फिर रिया चक्रवर्ती के साथ जोड़ा गया। 

सुशांत को साइंस में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने चांद पर जमीन खरीदी थी। वो चंदा मामा दूर के नाम की एक फिल्म में काम करने वाले थे। फिल्मों से कमाए पैसों को साइंस प्रोजेक्ट में खर्च करते थे। उन्होंने अपनी टीम से 100 बच्चों की एक ऐसी लिस्ट बनाने को कहा था जो अमेरिका में ऐस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई करना चाहते हो। सुशांत उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाने वाले थे। सुशांत के पास एक टेलीस्कोप भी था। रात-रात भर वो इस टेलीस्कोप से आसमान को देखते थे।

अब फास्ट फॉर्वर्ड करते हुए चलते हैं वापस 14 जून 2020 की तारीख को। दोपहर करीब 2.30 बजे टीवी चैनलों पर सुशांत के सुसाइड की खबरें फ्लैश होनी शुरू हुईं। सुशांत का मृत शरीर मुंबई स्थित उनके घर पर मिला। पुलिस का कहना था कि सुशांत डिप्रेशन में थे उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हालांकि पुलिस को उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उनकी मौत पर प्रधानमंत्री से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री, क्रिकेट स्टार से लेकर तमाम बॉलीवुड सितारों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। लेकिन तब किसी को नहीं पता था कि उनकी मौत का मामला आगे इतना उलझ जाएगा।

सुशांत के घर में मौजूद हाउस स्टाफ ने मुंबई पुलिस को बताया, "सुबह साढ़े 6 बजे सुशांत सोकर उठे। नौ बजे के करीब जूस पिया और वापस अपने कमरे में चले गए। कमरा अंदर से लॉक कर दिया। 10 बजे के करीब लंच में क्या बनाना है इस बारे में पूछने के लिए हाउस स्टाफ ने सुशांत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके एक-दो घंटे बाद हाउस मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने सुशांत की बहन को फोन किया। ताला-चाबी बनाने वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और फिर सामने जो दिखा, उसे देखकर सब सदमे में आ गए। सुशांत की लाश हरे रंग के कुर्ते से पंखे पर लटक रही थी। सिद्धार्थ पिठानी ने शव को पंखे से नीचे उतारा। इसके बाद सुशांत की बहन मीतू भी आ गईं। इस केस में सिद्धार्थ पिठानी इकलौते ऐसे शख्स है जिन्होंने सुशांत को फंदे पर झूलते हुए देखा। 

मुंबई पुलिस कई दिनों तक सुसाइड के एंगल पर इस मामले की जांच करती रही। नेपोटिज्म को लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ हुई। पूरे भारत में नेपोटिज्म पर चर्चा होने लगी। नेपोटिज्म के खिलाफ कंगना रनौत जैसे सेलेब्स खुलकर मैदान में उतर आए। फिर इस केस में नया मोड़ आया। मुंबई पुलिस की जांच से नाखुश सुशांत के पिता ने पटना के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर पैसों की हेराफेरी के आरोप लगाए गए। ये भी कहा गया कि रिया से सम्पर्क में आने के बाद सुशांत की दिमागी परेशानी बढ़ी। इसकी जांच की जाए। मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंच गई। इस वजह से दोनों राज्यों की पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। 

अब सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी गई। ड्रग्स और पैसों का एंगल सामने आने के बाद नार्कोटिक्स और प्रवर्तन निदेशालय भी जांच में शामिल हो गया। सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी समेत अन्य लोगों से पूछताछ हुई। ड्रग्स लेन-देन के मामले में रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, सुशांत के हाउस स्टाफ में शामिल सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत की गिरफ्तारी हुई। हाउस कीपर नीरज सिंह  और कुक केशव से भी पुलिस ने पूछताछ की। ड्रग सप्लायर जैद विलातरा, बासित परिहार, अनुज केसवानी, कैजान इब्राहिम, अब्बास अली लखानी और कर्ण अरोड़ा समेत अन्य लोगों को पुलिस ने पकड़ा।

अब सुशांत की मौत को एक साल बीत चूका है। इस एक साल में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप, नार्कोटिक्स विभाग की कार्रवाई, प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ, सीबीआई जांच, इंसाफ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुशांत की बहन की चिट्ठी, और ना जाने क्या-क्या हुआ... लेकिन आज भी सुशांत की मौत रहस्य बनी हुई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant Singh Rajput’s First Death Anniversary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com,मुंबई। हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर 98 साल के दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जब दिलीप अस्पताल से बाहर आ रहे थे तो, उनके साथ पत्नी सायरा बानों भी मौजूद थी। दिलीप इतने कमजोर हो चुके हैं कि, उन्हें स्ट्रेचर पर लेटा कर बाहर लाया जा रहा था। इस बीच पैपराजी ने अपने कैमरे में दिलीप कुमार और सायरा बानो को कैद कर लिया। जिसमें सायरा दिलीप का माथा चुमते और मीडिया का अभिवादन करते नजर आ रहीं है। बता दें कि, दिलीप कुमार को 5 दिन पहले सांस लेने में समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के पी. डी. हिंदूजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए उनकी हेल्थ अपडेट फैंस की दी जा रही थी। एक्टर आईसीयू वॉर्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। बाद में पता चला कि, दिलीप के फेफड़ों में पानी (बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन) भर गया था। ये बात सुनकर फैंस ने दिलीप कुमार की सलामती को लेकर कई ट्वीट भी किए।

तबीयत पूरी तरह ठीक न होने की वजह से हिंदुजा हॉस्पिटल से बाहर दिलीप साहब को स्ट्रेचर पर ही लाया गया। - Dainik Bhaskar

ट्वीट कर दी जानकारी
दिलीप कुमार की जगह उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर डॉ. फैजल फारुकी ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, दिलीप साहब आपके प्यार और स्नेह और दुआओं से अस्पताल से घर जा रहे हैं। डॉक्टर्स (नितिन) गोखले, (जलील) पारकर, डॉ. अरुण शाह और हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की पूरी के जरिए अल्लाह का रहम रहा --फैसल फारूकी

बता दें कि, रविवार सुबह दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती किया और आज दोपहर करीब 12.45 बजे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उनके जाने की सुविधा एम्बुलेंस से की गई थी। दिलीप के साथ उनकी पत्नी सायरा भी मौजूद रही और उन्हें एम्बुलेंस से बांद्रा स्थित पाली हिल बंगले में ले जाया गया। एबीपी न्यूज डिजिटल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सायरा बानो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, दिलीप साहब के फेफड़ों से पूरा पानी निकाल दिया गया और उन्हें अच्छे से आराम करवाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें घर में तमाम तरह के एहतियात बरतने और एंटी-बायोटिक्स देने के लिए कहा है. आप सभी की दुआएं काम आईं, आगे भी आप लोग उनकर लिए दुआ कीजिए. उनके लिए दुआ करनेवाले सभी लोगों की मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को दोपहर 1.30 से 2.00 बजे के बीच दिलीप कुमार के छाती में जमा पानी निकालने के लिए एक छोटी सी सर्जरी की गई, जिसे 'प्ल्यूरल एस्पीरेशन' कहते है। 

हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर दिलीप कुमार और सायरा बानो।

दिलीप कुमार जब अस्पताल में भर्ती हुए उस वक्त कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर उड़ने लगी थीं, जिसको देखते हुए दिलीप कुमार ने के ट्विटर हैंडल से उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दी गई और लिखा कि, अपडेट सुबह 11:45 बजे.......दिलीप साहब ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वेंटिलेटर पर नहीं। वो स्थिर हैं. Pleural Aspiration परफॉर्म करने के लिए कुछ टेस्ट रिजल्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।-  डॉ जलील पारकर, साब का इलाज करने वाले छाती विशेषज्ञ।.....अपडेट्स देते रहेंगे।


Dilip Kumar Health: हॉस्पिटल से घर पहुंचे दिलीप कुमार, सायरा बानो ने कहा- फेफड़ों से पूरी तरह से पानी निकल गया, फैंस की दुआएं काम आईं



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Actor dilip kumar discharged from Mumbai PD Hinduja Hospital
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com,मुंबई। भारतीय समाज में शादी परंपराओं के मुताबिक होती है और हमारी परंपरा कहती हैं कि, लड़की की उम्र लड़के से कम होनी चाहिए। लेकिन बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने जाति, धर्म और उम्र को दरकिनार करते हुए परंपराओं की इन बेड़ियों को तोड़ दिया और अपने से कम उम्र के लड़कों से शादी की। शादी के बाद ये सभी अभिनेत्रियां आज अपने-अपने पार्टनर के साथ काफी खुश है। फीमेल सेलेब्रिटीज का इस ट्रेंड को तोड़ना भारतीय समाज में एक बड़े परिवर्तन की ओर इशारा करता है। क्योंकि लोग इस तरह की चीजें देखकर जागरुक होंगे और समझ पाएंगे कि, प्यार करने के लिए जाति, धर्म और उम्र देखने की जरुरत नहीं होती है। चलिए अब आपको बताते हैं 5 पॉपुलर फीमेल एक्ट्रेसस, जिन्होंने अपने से कम उम्र के लाइफपार्टनर के साथ शादी रचाई।

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर
बॉलीवुड की फेमस अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में कश्मीर के रहने वाले एक बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उर्मिला के पति मोहसिन उनसे 9 साल के छोटे है। बता दें कि, उर्मिला ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में की है। जिसके लिए उन्हें की अवॉर्ड भी मिल चुके है। अपनी एक्टिंग के दम पर उर्मिला ने खूब नाम कमाया और वो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ी थी लेकिन उसके बाद उर्मिला ने पार्टी बदल दिया और शिवसेना का दामन थाम लिया।

Urmila Matondkar marries Mohsin Akhtar Mir; See wedding pictures here! - YouTube

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ
बॉलीवुड की पहली डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा ने भले ही हिंदी सिनेमा से ब्रेक ले लिया हो लेकिन हर साल अपनी आईपीएल टीम "पंजाब किंग्स" के साथ भारत में चर्चा का विषय बनती है। प्रीति ने अपने से 10 साल छोटे जीन गुडइनफ से साल 2016 में बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। दोनों की शादी लॉस एंजिलिस में हुई इसलिए किसी को इस बात की कानो-कान खबर नहीं हुई। बता दें कि, प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ एक फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं और वो अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ही रहते है। 

प्रीति जिंटा के पति जीन गुडइनफ का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर पति को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं ...

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने से 3 साल छोटे एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की। दोनों ने साल 2007 में अपने परिवार की मर्जी से ये शादी की थी। ऐश्वर्या का इंडस्ट्री में आने के बाद सलमान खान से अफेयर था लेकिन आपसी विवाद के चलते वो रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और अभिनेत्री ने आगे चलकर अभिषेक से शादी कर ली। आज ऐश्वर्या और अभिषेक की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था। 

Abhishek Bachchan Birthday Bash Aishwarya Rai Bachchan Marriage Story - Abhishek Bachchan Birthday Bash, Aishwarya Rai Bachchan - News

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 
हिंदी सिनेमा की बहुत कम अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपना सफर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक तय किया हो। इतना ही नहीं हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान भी बनाई हो। उनमें से एक प्रियंका चोपड़ा भी है। प्रियंका ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर हॉलीवुड में खूब नाम कमाया और साल 2018 में अपने से 11 साल छोटे निक जोनस से शादी कर ली। बता दें कि, निक एख हॉलीवुड स्टार और सिंगर है। इन दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ-साथ क्रिस्चन तरीके से भी हुई थी। प्रियंका और निक ने  दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्‍मैद भवन में शादी की थी। 

Priyanka Chopra and Nick Jonas just had another beautiful wedding reception

सोहा अली खान और कुणाल खेमू 
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी अपने से कम उम्र के एक्टर से शादी की है। सोहा ने साल 2015 में एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी। बता दें कि, कुणाल खेमू....सोहा अली खान से 5 साल के छोटे है। दोनों शादी के बाद एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे है। इनकी एक प्यारी सी बेटी भी हैं, जिसका नाम इनाया नौमी खेमू है।

Soha Ali Khan And Kunal Kemmu Celebrate Fifth Anniversary Shares Adorable Wedding Video - Soha and Kunal Wedding Video: सोहा और कुणाल ने शेयर किया मेहंदी से शादी तक का सफर अपने



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood actress who married to older than their husbands
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com,मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले मनोज बाजपेयी ने अपनी फीस बढ़ा दी है। " द फैमिली मैन 2" की सक्सेस के बाद एक्टर ने ये फैसला लिया है। दरअसल, द फैमिली मैन सीजन 2 की सक्सेस को देखते हुए इसके अगले सीजन को बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है। अब आपको "द फैमिली मैन 3" में भी मनोज बाजपेयी ही दिखाई देंगे, जिसके लिए वो ज्यादा पैसे लेने वाले है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने इस बात का दावा किया हैं कि, मनोज बाजपेयी अब तक एक एपिसोड का जहा 2.25 करोड़ लेते थे। वहीं अब आने वाले सीजन में वो हर एपिसोड का 2.50 करोड़ रुपए लेंगे। सूत्र ने कहा हैं कि, मनोज ने 2.25 करोड़ रुपए लेकर 2.50 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस की डिमांड रखी है। बताया गया कि, एक्टर के अनुसार, द फैमिली मैन सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज बन चुकी हैं, जिसकी वजह से वो इतनी फीस के हकदार है।

रिपोर्ट की मानें तो, इंडस्ट्री के एक जानकार ने कहा कि, मनोज बाजपेयी ने टोटल 20.25 करोड़ या 22.50 करोड़ की डिमांड रखी है। जो कि, सीजन 2 में ली गई फीस के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। ये बहुत बड़ी डिमांड हैं लेकिन मनोज बाजपेयी इसके योग्य है। हालांकि, एक्टर ने द फैमिली मैन सीजन 2 के लिए 10 करोड़ फीस ली थी और अगर बात करें सीरीज में आतंकवादी का किरदार निभाने वाली साउथ की स्टार सामंथा अक्किनेनी की तो सामंथा को इसके लिए 3-4 करोड़ फीस दी गई है।

बता दें कि, "द फैमिली मैन 2" की सक्सेस के बाद अब मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज में नजर आने वाले है। इस बात का ऐलान नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ दिन पहले ही किया है। जैसे ही नेटफ्लिक्स ने ये जानकारी साझा की वैसे ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार आ गई थी। इस रेस में अमेजन प्राइम भी पीछे नहीं है। अमेजन ने नेटफ्लिक्स के ट्वीट पर रिप्लाई दिया था और कहा कि, जॉब बदलने में बहुत चेंज हुआ होगा?...हालांकि, मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट कर अमेजन को रिप्लाई दिया है। बता दें कि, द फैमिली मैन 2 के बाद मनोज बाजपेयी की सक्सेस ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। रिलीज के पहले ये सीरीज विवादों में भी घिरी लेकिन, मनोज बाजपेयी और उनकी टीम ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।

मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स की अगली सीरीज "रे" में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ".@BajpayeeManoj नेटफ्लिक्स सीरीज़ में आ रहे है! हम खुश हैं कि, आप इस परिवार का हिस्सा हैं, मैन....#रे.." ये खबर मिलते ही अमेजन प्राइम ने काफी मजेदार कमेंट किया है। अमेजन प्राइम ने लिखा, 'श्रीकांत, जॉब बदलने में बहुत चेंज आया होगा ना?...बात यहीं पर नहीं रुकी बल्कि हमारे श्रीकांत उर्फ मनोज बाजपेयी ने अमेजन को रिप्लाई किया। एक्टर ने लिखा, 'हाहाहाहाहा टॉप क्‍लास का मजाक!! जॉब नहीं रोल बदला है।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Manoj Bajpayee Doubles Fees For The Family Man 3
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget