October 2020

लंदन, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गायक सैम स्मिथ ने घोषणा की है कि अब वे नियमों के मुताबिक नहीं चलेंगे और ना ही डेटिंग के मामले में किसी खास लिंग को लेकर खुद को प्रतिबंधित करेंगे।

28 साल के स्मिथ ने कुछ समय पहले अपनी भाषा में भी लिंगसूचक शब्दों का प्रयोग बंद कर दिया था। फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक अब स्मिथ ने कहा है कि वह प्यार के मामले में व्यक्ति की किसी एक श्रेणी तक सीमित नहीं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि वे कभी नियमों के मुताबिक नहीं चले। स्मिथ ने कहा, मैं कभी ऐसा इंसान नहीं रहा जो तय नियमों के मुताबिक चले। मैं लोगों से प्यार करता हूं, जो मुझे प्यार करेगा, मैं उससे प्यार करूंगा। मुझे नहीं पता है कि वह कौन होगा, किस लिंग का होगा। ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी एक श्रेणी के व्यक्ति तक सीमित नहीं होना चाहता।

एक सेलिब्रिटी होने के नाते स्मिथ को लगता है कि उनके लिए डेट करना काफी मुश्किल रहा है। उन्होंने कहा कि अतीत में उनके अनुभव बुरे रहे हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sam Smith will now date with anyone of any gender
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 1 नवंबर (आईएएनएस)। गायिका निकोल शेजिर्ंगर योग करते हुए एक परफेक्ट बॉडी के साथ शानदार फिगर में दिखीं।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, जब वह योग कर रही थीं, तभी उनके ब्यायफ्रेंड थॉम इवांस ने कैमरे में पोज के लिए अपनी शर्ट उतार दी।

गायिका ने एक एक्सरसाइज मशीन के ऊपर एक पैर पर संतुलन बनाए रखते हुए अपने बालों को पोनीटेल में बांधा। इस बीच रग्बी स्टार थॉम भी अपने वॉशबोर्ड एब्स को कैमरे के सामने दिखाते नजर आए।

उन्होंने लिखा, ऑरेंज आपको खुशी है कि यह लगभग सप्ताहांत है?

शेजिर्ंगर और इवांस कुछ समय से एक साथ रह रहे हैं और वे प्रशंसकों को वर्कआउट की प्रेरणा देते रहते हैं।

इस बीच ऐसी अफवाह सामने आई थी कि वे दोनों माता पिता बनने वाले हैं।

निकोल और थॉम ने ऐसी अफवाहों पर टिप्पणी करने से परहेज किया है, लेकिन उनके प्रशंसकों ने अटकलबाजी बंद नहीं की है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nicole Schezinger showed great figure during yoga
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति सैनन ने अपने नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट में खुद को वर्क इन प्रोग्रेस बताया है।

कृति ने इंस्टाग्राम पर कठिन योगा पोजिशन में एक तस्वीर पोस्ट की। वह ब्लू योगा पैंट और स्पोर्ट्स ब्रा में चक्रासन करती नजर आईं।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, मैंने इसे करने का सोचा। लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह परफेक्ट नहीं है। लेकिन हर कुछ को क्यों परफेक्ट होना चाहिए? हैशटेग वर्कइनप्रोग्रेस। आप वास्तव में जी नहीं रहे होते हो। आप जिंदगी से गुजर रहे होते हो। प्रगति से खुश हूं।

कृति अब से पहले ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत में दिखीं थीं। वह अगली बार सरोगेसी आधारित फिल्म मिमि में अभिनय करती नजर आएंगी।

आरएचए/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kriti Sanon calls herself Work in Progress
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुभव सिंहा ट्रैक मुंबई में का बा के हिट हो जाने के बाद भोजपुरी गीत के साथ वापसी करने को तैयार हैं।

सिंहा ने शनिवार को नए गीत का पोस्टर ट्वीट किया।

सिन्हा द्वारा निर्मित गीत का टाइटल बे बबुनी है, जिसे उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन बैनर के तहत बनाया है।

गीत में एक रोमांटिक कपल को दिखाया गया है, जिसमें दोनों के बीच प्यार भरी लड़ाई दिखाया गया है।

इसे अनुराग सैकिया ने कंपोज किया है, वहीं डॉ सागर द्वारा लिखित और विवेक हरिहरन द्वारा गाया गया है।

बे बबुनी 2 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Anubhav Sinha ready to release Bhojpuri song soon
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

एडिनबर्ग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेता सर शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है।

बीबीसी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कॉटिश अभिनेता के निधन की खबर उनके परिवारवालों ने दी। हालांकि निधन होने की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की गई है।

लगभग पांच दशक लंबे अपने करियर में कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में वह शीर्षक भूमिका में काम कर चुके हैं।

साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद फ्रॉम रशिया विद लव (1963), गोल्डफिंगर (1964), थंडरबॉल (1965), यू ओनली लिव ट्वाइस (1967), डायमंड्स आर फॉरेवर (1971) और नेवर से नेवर अगेन (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा।

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने सिनेमा के इतिहास में कॉनरी द्वारा निभाए गए जेम्स बॉन्ड को तीसरे सबसे महान हीरो के तौर पर चुना था।

हालांकि बॉन्ड के अलावा भी हॉलीवुड में अपने करियर में उन्होंने दर्शकों को और भी कई सारी बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें द नेम ऑफ द रोज (1986), द अनटचेबल्स (1987), इंडियाना जोंस एंड द लास्ट क्रूसेड (1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर (1990), द रशिया हाऊस (1990), राइजिंग सन (1993), ड्रैगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), इंट्रैपमेंट (1998), फाइंडिंग फॉरेस्टर (2000) और द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन (2003) सहित कई शामिल रही हैं।

ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म द अनटचेबल्स में कॉनरी द्वारा निभाए गए जिम मालोन के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर भी मिल चुका है। अपने करियर में वह दो बाफ्टा अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब से सम्मानित हो चुके हैं।

साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई है।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Original James Bond Sean Connery dies at age 90 (lead-1)
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता सैफ अली खान, जैकलीन, यामी गौतम और अर्जुन कपूर अपने आगामी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग शुरू कर दिए हैं।

अभिनेत्री यामी गौतम ने अपने कास्ट के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हीयर वी बिगीन।

इसे पोस्ट को जैकलिन ने रि-पोस्ट करते हुए कहा कि चलो करते हैं।

पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की अधिकतर सीन धर्मशाला, डलहौजी और पालमपुर में शूट किया जाएगा।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ghost police team started shooting
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा कि ये मी टू की प्रॉब्लेम तब शुरू हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया। इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल हो रहे हैं।

अभिनेता का मी टू पर राय रखने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में मुकेश कह रहे हैं, औरत का काम है घर संभालना, प्रॉब्लेम कहां से शुरू हुई है मी टू की, जब औरतों ने भी बाहर काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात करती है।

कामकाजी महिलाओं पर अभिनेता की इस तरह की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की।

एक यूजर ने लिखा, और इस तरीके से बेवकूफ शक्तिमान ने समाज में अपना वैल्यू बढ़ाया? आश्चर्य की बात है कि वह किस तरह के परिवार में पले-बढ़े हैं। कोई उनसे पूछता है कि 5-6 साल की उम्र की बच्चियों का बलात्कार क्यों होता है? यहां तक कि इन कमजोर मनुष्यों को मंच क्यों दिया जाए जो महिलाओं से डरते हैं?

एक अन्य ने लिखा, ऐसी घृणित पितृसत्तात्मक टिप्पणी के बारे में मैंने इससे पहले कभी नहीं सुना। आपने सारा सम्मान खो दिया।

एवाईवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mukesh Khanna trolls for wrong remarks on women
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक सीन कोनेरी का शनिवार को निधन हो गया।

ब्रिटिश एम्पायर द्वारा सर की उपाधि से नवाजे जा चुके कोनेरी 90 साल के थे।

कोनेरी के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है।

जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Great actor Sir Sean Connery dies
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस) अभिनेता अमिताभ बच्चन को लगता है कि पूरी दुनिया को खुश करने की जरूरत नहीं है, हालांकि किसी को भी कम उम्र में ऐसा करने की इच्छा महसूस हो सकती है।

दिग्गज अभिनेता ने शनिवार को अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों के एक कोलाज को साझा किया। तस्वीरों में वह एक दर्पण में अपने चेहरे को बारीकी से देख रहे हैं।

बिग बी ने लिखा, एकमात्र व्यक्ति जिसका सामना आपको सुबह करना पड़ता है वह आप खुद हैं। जब युवा होते हैं, तो लगता है कि आपको पूरी दुनिया को खुश करना है। नहीं। वह करें जो आपको खुश करता है, वह जीवन बनाएं जिसे आप जीना चाहते हैं। अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो आप हर सुबह किसी को प्यार करते हुए देखेंगे।

अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर भी इन तस्वीरों को साझा किया, जिसे उन्होंने अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर क्लिक किया था।

बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, काम अपना काम कर रहा है. स्टैप्ड पिन की स्थिति में क्रू टीम को रखने का प्रयास और एक साथ अपनी भागीदारी निभाना।

उन्होंने आगे लिखा, लेकिन कर्मवीर अपने भावनात्मक धागों को तोड़ देता है और कहानियों में ऐसी गहरी भावनाएं होती हैं और वे उनके लिए काम करती हैं . यह हमारी आंखों से पानी प्रवाह के साथ बह आता है।

एमएनएस/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
You only have to face yourself in the morning: Big B
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में एक नई ड्रेस पहनकर अपना फोटाशूट कराया और इसी के साथ उन्होंने परीकथाओं के किरदार सिंड्रेला का भी जिक्र किया।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक चेक प्रिंटेड ड्रेस में पोज मारती नजर आ रही हैं। अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, सिंड्रेला को कभी भी एक शहजादे की नहीं बल्कि एक नई ड्रेस और एक नाईट आउट की चाहत थी।

देश में अनलॉक की प्रक्रिया के शुरू किए जाने के बाद से आलिया कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। आलिया फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर रही हैं। इसके बाद वह एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म आरआरआर की शूटिंग शुरू करेंगी।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Alia appeared in Cinderella mood, got photoshoot done in new dress
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादास्पद रिएलिटी शो बिग बॉस के चौदहवें सीजन के आने वाले एपिसोड में अभिनेता व शो के मेजबान सलमान खान नेपोटिज्म वाले मुद्दे को उठाएंगे।

सीजन के प्रतिभागी राहुल वैद्य द्वारा एक हालिया एपिसोड में जान कुमार सानू को नेपोटिज्म के आधार पर नॉमिनेट किए जाने के बाद यह मुद्दा गर्माया था और अब सलमान इसी पर अपनी बात रखने वाले हैं।

जान को नॉमिनेट करने पर राहुल ने यह तर्क दिया था कि उन्हें शो में आने का मौका इसलिए मिला है क्योंकि वह मशहूर पाश्र्वगायक कुमार सानू के बेटे हैं।

इस पर सफाई देते हुए जान ने कहा था कि वह जब छोटे थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उनकी मां ने ही उन्हें पाला-पोसा है, ऐसे में नेपोटिज्म का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

शो के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान इस पर बात करेंगे।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bigg Boss 14: Salman's entry in nepotism case
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता ताहिर राज भसीन का कहना है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट लूप लपेटा की शूटिंग का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। उनके अनुसार, फिल्म में उनका मजेदार किरदार है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने कहानी को जिया है।

ताहिर ने कहा, मैं लूप लपेटा पर काम शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। यह एक असाधारण स्क्रिप्ट है और मैं कहानी को जी रहा हूं, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ड्राफ्ट बेहतर हुए हैं। मैं देख रहा हूं कि यह चुनौतीपूर्ण और सुपर मजेदार होने वाला है। यह मेरे द्वारा एक्सप्लोर किए गए किसी भी चीज से बहुत अलग है, जिससे उत्सुकता दोगुनी हो गई है।

फिल्म में तापसी पन्नू भी हैं। वह कहती हैं कि एक अभिनेत्री के रूप में तापसी शानदार होंगी।

उन्होंने कहा, अभिनय में एक प्रमुख जोड़ी एक डांस डुएट की तरह है। यदि दोनों डांसर अच्छा करते हैं तो प्रदर्शन काम करता है। तापसी के लिए यह शानदार होने वाला है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस रसायन विज्ञान को देखेंगे। उनके पास अविश्वसनीय रूप से आकर्षक ऊर्जा है और वह उत्कृष्ट, सहज अभिनेत्री हैं।

महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद उद्योग फिर से शुरू होने को लेकर ताहिर उत्साहित हैं।

उन्होंने आगे कहा, लॉकडाउन सभी के लिए विराम देने और आश्वस्त करने का समय था। परियोजनाओं में पुनर्लेखन और सुधार के लिए समय था। इसने स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति हमारे ²ष्टिकोण को बदल दिया है। रिंग में वापस आना और किकस्टार्ट में पहली कुछ प्रोजेक्ट में से एक का हिस्सा होना एक शानदार अहसास है।

एमएनएस/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Can't wait to shoot Loop Wrapped: Tahir Raj Bhasin
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। ड्रग तस्करी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए केरल के सीपीआई (एम) के राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनेश कोदियारी आगे भी एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट (अम्मा) के सदस्य बने रहेंगे।

नाम न जाहिर किए जाने की शर्त पर एक अभिनेता ने बताया, मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बेंगलुरू डिविजन में हिरासत में रहने के बावजूद भी बिनेश कोदियारी की अम्मा में सदस्यता बरकरार रहेगी।

बिनेश कई मलयाली फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभा चुके हैं, लेकिन अम्मा में उनका स्थान काफी अहम है। संस्था की क्रिकेट टीम में भी वह एक प्रमुख सदस्य के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

अभिनेता ने आगे बताया, आप देखिएगा कि अम्मा में बिनेश की सदस्यता को रद्द किए जाने को लेकर न कोई विरोध प्रदर्शन होगा और न ही कोई इसे लेकर अपनी मांग रखेगा। हमारे यहां संगठनों में यही है, जहां सदस्यों में अपनी चीजों को लेकर ज्यादा चिंताएं हैं।

अम्मा में उनकी सदस्यता के बरकरार रहने की दूसरी वजह यह है कि उनके पिता बालाकृष्णन इस वक्त केरल में सत्तारूढ़ पार्टी सीपीआईएम के राज्य सचिव हैं, ऐसे में कोई भी उन्हें नाखुश नहीं करना चाहेगा।

ज्ञात हो कि बिनेश ने एक ड्रग पेडलर के बैंक खाते में एक बड़ी धनराशि जमा की थी। मादक पदार्थ मामले में गुरुवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।

एएसएन/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Amma's members will continue to be ED's arrested actor Binesh
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब कंगना ने एक ओर जहां लौहपुरुष पटेल को श्रद्धांजलि दी। वहीं गांधी जी और चाचा नेहरू को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरत में पड़ गए हैं।

दरअसल, वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है और लिखा है कि उनके प्रधानमंत्री ना बनने के फैसले का हमें पछतावा है। वहीं अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की है। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती आज

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।"

कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना ​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी थी।

लास्ट में एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kangana Ranaut paid tribute to Sardar Patel, targeted Gandhi-Nehru
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस) अभिनेत्री कोएना मित्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि ट्विटर उनके अकाउंट पर प्रतिबंध लगा रहा है और उनके कई फॉलोअर्स को सस्पेंड कर रहा है।

कोएना ने आईएएनएस से कहा, मेरे कई फॉलोवर्स मुझे फोन करते हैं और मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज करते हैं कि उनके अकाउंट को बिना किसी कारण निलंबित या प्रतिबंधित किया जा रहा है और उन्हें समय पर मेरे ट्वीट देखने को नहीं मिलते हैं।

एक संभावित स्पष्टीकरण की पेशकश करते हुए अभिनेत्री ने कहा, कलाकारों को राजनीतिक रूप से सही होना चाहिए, लेकिन जब मैं किसी विषय पर अपनी राय व्यक्त करने की बात करती हूं तो मैं कई बार राजनीतिक विषयों में भी पक्ष चुन लेती हूं। जब मैं दंगों या अराजकता या बहस को देखती हूं, तो कूटनीति का सहारा लेने की बजाय अपने हिसाब से पक्षों का चयन करती हूं। मुझे लगता है कि वे इसे पसंद नहीं करते हैं।

कोएना ने अपने दावे को सही साबित करने के लिए आंकड़े भी साझा किए हैं जिसमें पिछले कुछ सालों में उनके फॉलोवर्स की संख्या कम हो गई है।

उन्होंने सूचना देते हुए कहा, मैंने अचानक रातोंरात 300 फॉलोवर्स को खो दिया है, मैंने एक समय में मात्र 10 दिनों में लगभग 2 लाख फॉलोवर्स खो दिए हैं। साल 2018 में मेरे करीब 755 हजार फॉलोअर्स थे जो घटकर 2 लाख हो गए। उन्होंने मेरे फॉलोवर्स की गिनती 2,60,000 या 2,80,000 के पार नहीं होने दी। जिस क्षण यह आंकड़ा पार कर जाता है, वह घटकर 2,60,000 हो जाता है। ऐसा सिर्फ एक बार नहीं मेरे साथ कई बार हुआ है। मैंने 2018 से अब तक साढ़े पांच लाख से अधिक फॉलोवर्स को खो दिया है।

गौरतलब है कि कोएना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक अकाउंट द्वारा भी फॉलो किया जाता है। अभिनेत्री को लगता है कि राजनीतिक विषयों पर उनकी राय ट्विटर प्रबंधन को परेशान करता है, इसलिए मंच पर उनकी पहुंच को कम करने की कोशिश की जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेत्री ने ट्विटर कस्टमर सर्विस टीम से इसकी शिकायत की है, उन्होंने जवाब दिया, मैंने ट्विटर के निदेशकों और कर्मचारियों से बात की है और मेल का आदान-प्रदान किया है। लेकिन उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आपके फॉलोवर्स ने आपको फॉलो करना बंद कर दिया है। लेकिन यह सच नहीं है, क्योंकि मैंने अपने कई फॉलोवर्स से बात की है। इसके अलावा उनमें से कुछ मेरे साथ बेहद असभ्य और अहंकारी रहे हैं।

अभिनेत्री ने हाल के फर्जी सोशल मीडिया फॉलोवर्स घोटाले की ओर भी इशारा किया, जिसकी जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही थी। उन्होंने कहा, मेरे फॉलोवर्स असली हैं। इतने सारे सेलिब्रिटी कथित रूप से नकली फॉलोवर्स को खरीदने के लिए भुगतान करते हैं। ट्विटर तब तो ऐसे फॉलोवर्स को नहीं हटाता है? क्योंकि उन्हें इससे पैसा मिलता है? उनके पास सिद्धांतों और नैतिकता की कमी है। यह सरल व्यवसाय है।

एमएनएस/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Koena Mitra accused Twitter of banning her
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब कंगना ने एक ओर जहां लौहपुरुष पटेल को श्रद्धांजलि दी। वहीं गांधी जी और चाचा नेहरू को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि सब हैरत में पड़ गए हैं।

दरअसल, वल्लभ भाई की जयंती के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पटेल के लिए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने पटेल को देश का सच्चा लौह पुरुष बताया है और लिखा है कि उनके प्रधानमंत्री ना बनने के फैसले का हमें पछतावा है। वहीं अपने ट्वीट में महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरू की आलोचना की है। 

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयंती आज

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने गांधी को खुश करने के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री के रूप में अपने सबसे योग्य और निर्वाचित पद का बलिदान दिया क्योंकि गांधी को लगता था कि नेहरू बेहतर अंग्रेजी बोलते हैं। इससे सरदार पटेल को नहीं बल्कि पूरे देश को दशकों तक नुकसान भुगतना पड़ा। हमें बेशर्मी से वह छीन लेना चाहिए जिस पर हमारा हक है।"

कंगना ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'वह भारत के असली लौह पुरुष हैं। मेरा मानना ​है कि गांधी जी नेहरू की तरह एक कमजोर दिमाग चाहते थे, ताकि वे उन्हें नियंत्रण में रख सके और नेहरू को आगे कर सभी निर्णय ले सकें। यह एक अच्छी योजना थी, लेकिन गांधी के मारे जाने के बाद जो हुआ वह बहुत बड़ी त्रासदी थी।

लास्ट में एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, 'भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल को उनकी जयंती पर याद करती हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हमें आज का भारत दिया है, लेकिन आपने एक प्रधानमंत्री का पद त्याग कर हमारे महान नेतृत्व और दूरदर्शिता को हमसे दूर किया है। हमें आपके निर्णय पर गहरा अफसोस है।'



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kangana Ranaut paid tribute to Sardar Patel, targeted Gandhi-Nehru
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा आने वाले समय में फिल्म लूडो में नजर आएंगी। यह फिल्म अनुराग बासु के निर्देशन में बनी है।

बासु की फिल्म लूडो कहानियों का एक संकलन है।

यह एक डार्क कॉमेडी है।

फिल्म में काम करने के अपने अनुभव पर बात करती हुईं सान्या ने कहा, इस फिल्म के लिए उन्होंने मुझसे करीब दो साल पहले संपर्क किया था। उन्होंने मुझे किरदार और कहानी का एक सार बताया, लेकिन जब मैंने उनसे स्क्रिप्ट मांगी, तो उन्होंने जोर से हंसना शुरू कर दिया।

सान्या आगे कहती हैं, अनुराग बासु ने मुझसे कहा कि सेट पर चलकर सोचेंगे। हमने शूटिंग शुरू होने से पहले एक बैठक की थी। उन्होंने उस वक्त मुझे बताया कि स्क्रिप्ट में मेरा किरदार किस तरह से है, लेकिन यह भी एक सार ही था।

सान्या ने आगे कहा, कैमरे के सामने आने से पहले मैंने हमेशा से अपनी स्क्रिप्ट को बेहद ध्यान से पढ़ा है। पहली बार मुझे एक स्क्रिप्ट के बगैर काम करना पड़ा और यह मेरी सोच से परे था। सेट पर पहले दिन आकर मुझे कुछ पता ही नहीं था कि आखिर मुझे अब करना क्या है।

सान्या ने इस चुनौती को स्वीकार करने के बारे में कहा, मैं दादा (अनुराग बासु) से कहती रहती थी कि शूटिंग से पहले कम से कम वर्कशॉप तो मुझे कर लेने दीजिए, लेकिन उन्होंने मेरी इन बातों पर गौर ही नहीं फरमाया। उन्होंने मुझे इस पर बहुत ज्यादा न सोचने की सलाह दी।

एएसएन



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sanya Malhotra talks about her experience working with Anurag Basu
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुधीर मिश्रा को ऐसा लगता है कि महामारी ने उनके जीवन पर हमेशा के लिए प्रभाव छोड़ दिया है, और यह उनके लिए अच्छा नहीं है। फिल्मकार कहते हैं कि अपने बीमार पिता को गोद में लेकर आईसीयू की ओर भागना और फिर उन्हें मरते देखना, इन सब से वह काफी बदल गए हैं और वह अभी भी यह सब समझ नहीं पा रहे हैं कि यह सब कैसे हुआ।

वहीं उनसे उनके प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने आईएएनएस से कहा, आप जानते हैं, मनु जोसेफ (लेखक) ने एक बार मेरे बारे में एक लेख लिखा था और कहा था कि मैं कमजोर पुरुषों का कलेक्टर हूं। अब, मैं खुद को महामारी के बाद और अधिक कमजोर देख रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं उन चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं, जिन पर मैं काम कर रहा हूं। मैं एक फिल्म पर काम कर रहा हूं, मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं, मैं ओटीटी के कुछ रूपों पर काम कर रहा हूं। एक ऐतिहासिक सीरीज है जिसे मैं फिर से लिख रहा हूं। इसलिए, बहुत काम है, लेकिन इन पांच या छह महीनों में, कुछ और कहानी उभरती हुई प्रतीत होती है और मैं इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा, मैं महामारी के इस पूरे अनुभव को नहीं समझ पा रहा हूं। मैंने अपना स्वैग थोड़ा खो दिया है। जब मैंने खुद को भयभीत देखा, तो अपने पिता को उठाकर एक आईसीयू की ओर भागा और फिर उन्हें मरते हुए देखा. इन सारी चीजों ने कुछ किया है। मुझे नहीं पता कि वास्तव में क्या है। यह मेरी अगली (परियोजना) में दिखाई देगा।

मिश्रा ने साल 1987 में ये वो मंजि़ल तो नहीं के साथ शो के निर्देशक के रूप में उद्योग में प्रवेश किया था। उन्होंने सिनेमैटिक कैनवास पर विविध कहानियों के स्ट्रोक हजारों ़ख्वाहिशें ऐसी, चमेली, इंकार, खोया खोया चांद, कलकत्ता मेल,हॉस्टेजेस के रूप में पेश किया।

उनकी सबसे हालिया परियोजना सीरियस मेन थी, जो मनु जोसेफ की इसी नाम की पुस्तक का रूपांतरण है। इसमें नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को दिखाया गया और इसकी कहानी एक ऐसै पिता के बारे में है जो अपने बेटे के लिए एक उज्‍जवल भविष्य बनाना चाहता है।

उन्होंने आगे कहा, कहानी कहने का जादू यह है कि कभी-कभी आप एक ²श्य लिखते हैं और जब आप ²श्य को शूट करते हैं, तो कुछ होता है। आप नहीं जानते कि यह कहां से आया है। आप सोचते हैं कि मैंने यह कैसे लिखा?, यह कहां से आया? और यह कहानी कहने का जादू है, और फिर जब यह लोगों तक पहुंचता है, तो लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं होती हैं।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I have lost my swag a little after the epidemic: Sudhir Mishra
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ने साल 2006 से छोटे पर्दे पर सफलता हासिल की है और इसकी लोकप्रियता के पीछे का कारण प्रतियोगी हैं, जो शोबिज के विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।

सालों से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो में फिल्मों, खेल, रियलिटी टीवी, टेलीविजन शो और कई बार, आम लोगों के बीच से आए प्रतियोगी देखे गए हैं। लेकिन क्यों एक विशेष प्रतियोगी ही दर्शकों का प्रिय बनता है? यह आमतौर पर होता है कि कैसे प्रतियोगी स्क्रीन पर माइंड गेम खेलते हैं, कैमरे के सामने प्रशंसकों को अपनी छवि पेश करते हुए दर्शकों को लुभाते हैं।

आईएएनएस ने उन पांच प्रतियोगियों का चयन किया है, जिन्होंने इस सीजन में अब तक अपनी पहचान बनाई है।

जैस्मीन भसीन : जैस्मीन सास-बहू शो दिल से दिल तक में टेनी भानुशाली के रूप में लोकप्रिय हुईं। उनके सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर 27 लाख फॉलोअर्स और ट्विटर पर 57.9 हजार फॉलोअर्स रखने वाली अभिनेत्री ने चालाकी से शो से अपनी टेली-बहु वाली छवि निभाई है, जिसने उन्हें प्रसिद्ध बना दिया है। वह अक्सर गुस्से में, उदास या खुश हो, आंसू बहाते हुए देखी जाती है। जैस्मीन छोटे पर्दे की अभिनेत्री का टैग अच्छी तरह से पेश कर रही हैं, क्योंकि वह जानती है कि यह छोटे पर्दे पर उनके लाखों प्रशंसकों से उसका सीधा जुड़ाव है।

पवित्रा पुनिया : स्प्लिट्सविला 3 ने उन्हें एक युवा आइकन बनाया और यह शो युवा रक्त, सेक्स अपील और टेम्परिंग के बारे में था। पवित्रा के इंस्टाग्राम पर 614 हजार फॉलोअर्स हैं, उन्होंने ज्यादातर अपने स्प्लिट्सविला अवतार की बदौलत, बिग बॉस के घर में अपनी छवि बनाई हैं। अपने बालों से लेकर कपड़ों तक और व्यवहार और एजाज खान और राहुल वैद्य जैसे साथी प्रतियोगियों के साथ उनके व्यवहार में बदलाव के बाद, वह अपने पहले के व्यवहार को भुनाने का काम इस शो में कर रही हैं।

निक्की तंबोली : निक्की ने दक्षिणी फिल्मों जैसे कंचना 3, चिकाती गदिलो चितकोतुडु और थिप्पारा मीसम में कुछ कमर्शियल भूमिकाएं की हैं, लेकिन इससे उन्हें खासी लोकप्रियता नहीं मिली। यहां तक कि जब वह एक परिचित चेहरा बन रही थी, तब अमेरिकी रियलिटी स्टार किम कार्दशियां के साथ उनकी समानता देखी गई। किम के रूप में अप्रत्याशित होने और आक्रामक रवैये के साथ वह उस बिट को भुनाने की कोशिश कर रही हैं। जिस तरह से वह अपनी आंखों और अपने बालों की ड्रेसिंग करती हैं, उससे वह अपनी छवि देसी किम को अच्छी तरह से पेश करती हैं।

राहुल वैद्य : राहुल, जिन्हें अक्सर घर के सदस्यों से लड़ते देखा जाता है, वह गायन-आधारित रियलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीजन में दूसरे रनर अप थे। उन्होंने टेलीविजन पर कई अन्य संगीत कार्यक्रमों में अभिनय किया है, जैसे संगीत का महामुकाबला और जो जीता वही सुपरस्टार। उन्हें अक्सर बिग बॉस 14 में गाते या गुनगुनाते देखा जाता है, प्रशंसकों को यह याद दिलाने के लिए कि वह पहले लोकप्रिय कैसे बने हैं। इतना ही नहीं, शो में गायन पर आधारित एक टास्क था।

कविता कौशिक : इंस्टाग्राम पर 663 हजार और ट्विटर पर 162.7 हजार फॉलोअर्स वाली कविता ने बिग बॉस 14 के घर में एक वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश किया और उन्होंने तुरंत ही दर्शकों का ध्यान अपने जोरदार, अड़ियल रवैये और हास्य स्वभाव के कारण आकर्षित किया। यह लगभग वैसा ही है जैसे कि वह सुपरहिट सिटकॉम एफ.आई.आर में चंद्रमुखी चौटाला यानी महिला पुलिस कर्मचारी अवतार में नजर आई थी। अड़ियल रवैसे से लेकर मजाक करने तक, कविता ने कुछ ही दिनों में अपने सभी पक्षों को दिखा दिया है। अपने गुस्से के लिए लोकप्रिय कविता को हाल ही के एक एपिसोड में साथी प्रतियोगी एजाज खान पर बरसते हुए देखा गया था। अपने विरोधियों पर चिल्लाने से लेकर स्पष्ट भाषा का इस्तेमाल करने तक, कविता बिग बॉस के घर के अंदर चंद्रमुखी को पेश करती रही है।

एमएनएस/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BigBoss 14: Housemates playing games for their own image
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री आन्या टेलर-जॉय अपनी आगामी फिल्म में फाइटर की भूमिका के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका कहना है कि वह अपने अगले प्रोजेक्ट्स में भी खुद ही स्टंट करना चाहती हैं।

उन्होंने हॉरर सुपरहीरो फिल्म द न्यू म्यूटेंट्स में कई स्टंट खुद किए हैं। टेलर-जॉय ने कहा, मैं अक्सर बैले डांस करती थी लेकिन मैंने स्टंट कभी नहीं किए थे। लिहाजा मेरे लिए एक फाइटर बनना मजेदार था। वो लोग चाहते थे कि जितना हो सके मैं अपने स्टंट खुद करूं।

उन्होंने कहा, हमारी स्टंट टीम बहुत ही समर्पित है और यदि मैं केवल प्रैक्टिस भी करूं तो वे मुझमें यह भरोसा जताते हैं कि मैं ऐसा कर सकती हूं। मुझे एक्शन करना बहुत पसंद आया और मुझे तलवारबाजी करना, स्टंट करना बहुत अच्छा लगा। अपनी अगली फिल्मों में भी मैं अपने स्टंट खुद करना चाहूंगी।

अभिनेत्री ने आगे कहा, किरदार में रहते हुए उसकी तरह काम करना दिलचस्प होता है। बतौर आन्या मुझे उंचाई से डर लगता है लेकिन जब मैं अपने किरदार के लिए उंचाई पर होती हूं, तो मुझे डर नहीं लगता है। मेरा ध्यान मेरे किरदार को वास्तविक बनाने पर होता है। मुझे सब कुछ भूलकर बस वही करता होता है, जो मेरे किरदार की जरूरत होती है।

यह डिज्नी फिल्म 5 युवा म्यूटेंट्स की कहानी पर है जो अपनी सुपरहीरो वाली योग्यताओं को खोजते हैं। इस फिल्म में मैसी विलियम भी हैं। फिल्म में भारत में 30 अक्टूबर को रिलीज हुई है।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Anya Taylor-Joy: Learning to be a fighter was convincing
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 31 अक्टूबर (आईएएनएस) रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट ने खुलासा किया कि उनके पति व रैपर कान्ये वेस्ट ने उन्हें अपने दिवंगत पिता रॉबर्ट कार्दशियां सीनियर का होलोग्राम गिफ्ट किया है।

मिरर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, किम के पिता व वकील रॉबर्ट का निधन इसोफेजियल कैंसर से पीड़ित होने के कारण 2003 में हो गया।

किम ने होलोग्राम को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, मेरे जन्मदिन के लिए, कान्ये ने मुझे जीवन भर का सबसे विचारशील उपहार दिया। स्वर्ग से एक विशेष सरप्राइज। मेरे पिताजी का एक होलोग्राम। यह लाइफलाइक है। हम इसे बार-बार देख रहे हैं, भावना से पूर्ण

होलोग्राम में किम के पिता किम से कह रहे हैं, जन्मदिन मुबारक हो, किम्बर्ली। तुम 40 की हो गई और सब बड़े हो गए। आप खूबसूरत दिख रही हो ठीक वैसे ही जब आप एक छोटी बच्ची के तौर पर हुआ करती थी। मैं आप पर, आपकी बहनों और भाई और आपके सभी बच्चों पर हर दिन नजर रखता हूं। कभी-कभी मैं संकेत देता हूं कि मैं आसपास हूं, जैसे कि जब आप सुनते हैं कि कोई व्यक्ति एक बड़ा पी फी बनाता है, या जब आप एक बड़ा पी फी बनाते हैं। याद है जब मैं हर दिन आपको मेरी छोटी मर्सिडीज में स्कूल ले जाया करता था और हम इस गीत को एक साथ सुना करते थे?

रॉबर्ट का होलोग्राम तब संगीत बजाना शुरू होता है, और वह आगे कहते हैं, मुझे उस महिला पर बहुत गर्व है जो आप अब हो और उन सब कामों पर भी जो आपने पूरा किया है। आपकी कड़ी मेहनत और आपके द्वारा बनाए गए सभी व्यवसाय अविश्वसनीय हैं। लेकिन सबसे प्रभावशाली एक वकील बनने और मेरी विरासत को आगे बढ़ाने की आपकी प्रतिबद्धता है। यह एक लंबी और कठिन सड़क है। मैं हर तरह से आपके साथ हूं। जिस तरह से आप हमारी जड़ों से जुड़ रहे हैं और आर्मेनिया का समर्थन कर रहे हैं, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आप एक प्राउड आर्मेनियाई हैं, और मैं एक गौरवान्वित आर्मेनियाई पिता हूं।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kanye West gifted hologram of late father to wife
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। जान कुमार सानू ने हाल ही में बिग बॉस 14 में मराठी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसपर उनके पिता और मशहूर सिंगर कुमार सानू ने बेटे के गलती के लिए मांफी मांगी।

कुमार सानू ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। मैंने सुना है कि मेरे बेटे जान ने कुछ गलत कहा जो पिछले 41 सालों में मेरे दिमाग में कभी नहीं आया। महाराष्ट्र, मुंबई और मुंबा देवी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे नाम, प्रसिद्धि और सब कुछ दिया। मैं मुम्बा देवी और महाराष्ट्र के बारे में ऐसी बातें कभी नहीं सोच सकता। मैं भारत की सभी भाषाओं से प्यार और उनका सम्मान करता हूं। मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने भी गाए हैं।

--आईएएनेस

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bigg Boss 14: Kumar Sanu apologizes for son's mistake
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान के इंस्टाग्राम परिवार की संख्या बढ़कर 1 करोड़ हो गई है। इस मौके अभिनेत्री ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुब्बरों के साथ पोज देते नजर आ रही हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 10 मिलियन स्ट्रॉन्ग। धन्यवाद।

टेलीविजन धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना काफी फेसम हुईं। उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भी भाग लिया, और संगीत एल्बम में डब किया है।

अभिनेत्री ने इस साल की शुरूआत में फिल्म हैक के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की। उन्हें बाद में फिल्म अनलॉक में भी देखा गया था।

हिना बिग बॉस के 14वें सीजन में तूफानी सिनीयर के तर्ज पर एंट्री मारी थीं।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
10 million followers on actress Hina Khan's Instagram
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी टीना आहूजा पर गर्व है और वह दर्शकों से टीना को मिले समर्थन पर खुश हैं।

गोविंदा की बेटी की लघु (शॉर्ट) फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी रिलीज हुई है। उन्होंने इसके संबंध में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बातें रखी।

गोविंदा ने कहा, मैंने फिल्म देखी और इससे मुझे गर्व हुआ। पूरी कास्ट और क्रू ने प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे मेरे सभी दोस्तों से कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जो टीना की तारीफ कर रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, मुझे यकीन है कि उसे विरासत में फिल्मी कीड़ा मिला है। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मुझे बहुत खुशी है कि लोग टीना को प्यार और समर्थन दे रहे हैं।

फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हुई है।

एकेके/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Govinda proud of his daughter Tina's acting skills
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल ने शुक्रवार को अपने फैंस से घातक वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने का आग्रह किया।

अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका चेहर टोपी और मास्क से ढका हुआ है।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, मास्कअप।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विकी के पास इस समय शहीद उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक सरदार उधम सिंह और करण जौहर की तख्त जैसी बड़ी फिल्में हैं।

विक्की एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी नजर आएंगे।

एवाईवी/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vicky Kaushal urges fans to wear masks
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे शुक्रवार को अपना 22 वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री ने ट्वीट किया कि इस उम्र तक पहुंचने में क्या महसूस होता है।

अनन्या ने लिखा, 22 वां साल पहले से ही वार्म और फजी लग रहा है। आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। मैं चाहती हूं कि आप सभी को गले लगा लूं।

अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगियों, दोस्तों और फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अनन्या को अगली बार शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुवेर्दी के साथ देखा जाएगा।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ananya Pandey turns 22, shares age related experiences
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। गीत मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म मिथोन से इस साल के इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न का समापन होने जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते महोत्सव के ग्यारहवें संस्करण की मेजबानी इस बार वर्चुअली ढंग से की गई।

हिंदी और मलयालम भाषा की ही एक बोली जेसेरी में बनी इस फिल्म में निविन पॉली, शशांक अरोड़ा, शोभिता धुलिपाला, मेलिसा राजू थॉमस, संजना दीपू और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार हैं। हिंदी में अनुराग कश्यप ने इसके संवाद लिखे हैं। साल 2019 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म प्रसारित की गई थी और तब से यह कई फिल्म महोत्सवों का हिस्सा बन चुकी है।

फिल्म के बारे में बात करते हुए गीतू मोहनदास ने पहले आईएएनएस को बताया था, यह फिल्म लक्ष्यद्वीप में रहने वाले एक बच्चे के बारे में है, जो अपने बड़े भाई के बारे में काफी कुछ सुनते हुए बड़ा हुआ है, हालांकि उससे वह कभी नहीं मिला है। एक दिन वह मुंबई में रहने वाले अपने इसी भाई की तलाश में निकलता है। बच्चे के मुंबई पहुंचते ही कई चीजों का खुलासा होता है और यही फिल्म की कहानी है।

फिल्म को लक्ष्यद्वीप सहित मुंबई के रेड लाइट एरिया कामाठीपुरा में असली लोगों के बीच फिल्माया गया है।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mothon will conclude the Indian Film Festival of Melbourne
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री पायल घोष कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाई गई हैं। पायल ने शुक्रवार को अपने सत्यापित ट्विटर अकांउट से इस खबर को साझा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, मैंने आप सभी के संदेश देखे हैं। आप सभी को आपके प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आप लोगों के साथ यह खबर शेयर करना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट हो चुका है और नतीजा नेगेटिव आया है। सभी सुरक्षित रहें और अपना देखभाल करें और सरकार द्वारा कोविड के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। हैशटैगकोविड-19।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के साथ एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के चलते पायल का कोविड टेस्ट किया गया। ट्विटर पर अठावले के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आते ही पायल ने खुद को टेस्ट किए जाने तक आइसोलेट करने का निर्णय लिया था।

एएसएन/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Payal found negative in Kovid's investigation
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्रियां जेसिका चेस्टन और ऐनी हैथवे मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म मदर्स इंस्टिंक्ट में साथ में नजर आएंगी।

फिल्म 1960 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। ये दोनों अभिनेत्रियां फिल्म में एक-दूसरे की पड़ोसी और आपस में दोस्त होने का किरदार निभाती नजर आएंगी। इनकी शादीशुदा जिंदगी सहित सब कुछ काफी अच्छा चल रहा होता है, लेकिन एक दुखद हादसे के चलते अचानक इनकी जिंदगी में काफी कुछ बदल जाता है।

साल 2018 में आई अपनी बेल्जियम-फ्रेंच फिल्म ड्यूअल्स से ओलिवियर मैसेट डेप्से इसकी अंग्रेजी में बन रही रीमेक का निर्देशन करेंगे। यह फिल्म बारबरा एबेल द्वारा लिखे गए उपन्यास डेरिएर ला ऐन पर आधारित है। सारा कौनराड अंग्रेजी रीमेक के लिए इसकी स्क्रिप्ट लिखेंगी और चेस्टन फिल्म में अभिनय करने के अलावा इसका निर्माण भी करेंगी।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jessica Chastain joins Anne Hathaway Mothers Instinct
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे शुक्रवार को 22 साल की हो गई हैं। इस मौके पर उनके दोस्त, फैंस ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें विश किया।

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनन्या की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं खुबसूरत लड़की।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, हैप्पी बर्थडे अनन्या। आशा करती हूं कि आप हमेशा चमकती रहें।

अनन्या की क्लोज दोस्त शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने साथ की एक प्यारी सी वीडियो शेयर की।

अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी बेटी को शुभकामनाएं देने की लिए पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बेटी को गले लगाते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे माई लव।

अभिनेता ईशान खट्टर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे सनसाइन गर्ल।

अनन्या ने अपने अभिनय की शुरूआत 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की। उसके बाद अभिनेत्री को पति पत्नी और वो और खाली पीली में देखा गया है।

एवाईवी/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Bollywood celebrities congratulated Ananya Pandey's birthday
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में इस बात का दावा किया है कि उनका जन्म किसी जकूजी में हुआ है।

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई अपनी एक तस्वीर में अभिनेत्री को एक हॉट पिंक कलर की बिकिनी पहने हुए जकूजी में पानी से खेलते हुए देखा जा सकता है।

तस्वीर के कैप्शन में एली ने लिखा है, अपने वॉटर बेबी होने के समय को पुन: जी रही हूं। हां, सच्चाई यही है कि मैं एक जकूजी में पैदा हुई हूं।

इंस्टाग्राम पर एली के प्रशंसकों द्वारा उनकी इस तस्वीर को खूब सराहा जा रहा है।

स्वीडिश और ग्रीक मूल की इस अभिनेत्री ने हाल ही में साझा किया था कि वह स्वीडन की एक शॉर्ट फिल्म विद यू में अभिनय करती नजर आएंगी।

साल की शुरुआत में उन्हें मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म मलंग में देखा गया था। बॉलीवुड के अलावा, वह तमिल फिल्म पेरिस पेरिस और कन्नड़ फिल्म बटरफ्लाई में भी बीते समय में नजर आ चुकी हैं।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Eli Avram is born in Jacuzzi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस) आगामी टीवी शो हीरो: गायब मोड ऑन में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अभिषेक निगम वर्तमान में भूमिका के लिए एक्रोबेटिक्स सीख रहे हैं।

उन्होंने हंसते हुए कहा, मैं एक्रोबेटिक्स और जिम्नास्टिक का प्रशिक्षण ले रहा हूं, क्योंकि भूमिका के लिए मुझे बहुत सारे स्टंट करने पड़ेंगे। मैं अपने शरीर पर भी काम कर रहा हूं, इसे भूमिका के अनुसार आकार में लाना है, क्योंकि मैंने लॉकडाउन के दौरान छोले भटूरे और अन्य स्वादिष्ट भोजन का बहुत आनंद लिया है।

उन्होंने आगे कहा, मैं सुबह 4:30 बजे उठता हूं, ट्रेनिंग करता हूं, शूटिंग पर जाता हूं, वापस आता हूं और काम करता हूं। मैं अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी शारीरिक बनावट के साथ भी इस किरदार के साथ न्याय करना चाहता हूं और इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

किरदार के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा, यह भूमिका थोड़ी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि चरित्र में दो बहुत अलग परतें हैं। वीर के रूप में, वह एक बहुत ही देखभाल करने वाला और एक जिम्मेदार परिवारिक लड़का है। परिस्थितियों ने उन्हें अपनी बहनों के लिए एक पिता बनने के लिए प्रेरित किया, जिन्हें वह जान से ज्यादा मानता है। हालांकि, जब वह एक सुपर हीरो बन जाता है, तो उसका व्यक्तित्व पूरी तरह से बदल जाता है। हीरो थोड़ा कुख्यात है और उसमें हास्य की अच्छी समझ है। वीर और हीरों दोनों में एक बात समान है कि दोनों हमेशा लोगों की भलाई के बारे में सोचते हैं।

यह शो सोनी सब पर प्रसारित होगा।

एमएनएस/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Abhishek Nigam learning acrobatics for superhero role
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अक्वोफिना और सैंड्रा ओह अपनी एक आगामी शीर्षकहीन कॉमेडी फिल्म में आपस में बहनों का किरदार अदा करती नजर आएंगी।

जेन डी एंजेलो को इसकी स्क्रिप्ट लिखने और फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दोनों बहनों का आपसी करीबी रिश्ता देखने को मिलता है। इसमें अक्वोफिना अपनी बहन ओह की मदद कर उसकी जिंदगी के एक सपने को पूरा करती है और वह है एक प्रतिभागी के तौर पर अपने पसंदीदा गेम शो में शामिल होना।

इसके अलावा, अक्वोफिना के पास द लिटिल मर्मेड, राया एंड द लास्ट ड्रैगन और मार्वेल की फिल्म शांग-ची एंड द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स जैसी परियोजनाएं भी हैं, जिसमें वह किरदारों को अपनी आवाज देंगी।

ओह भी आने वाले समय में शो द चेयर में नजर आने वाली हैं और साथ ही टाइगर्स एप्रेनटिस में उनका एक वॉयस रोल है।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Aquofina, Sandra Oh will be seen together in the comedy film
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म दिल बेचारा में बॉलीवुड अभिनेत्री संजना सांघी को द फॉल्ट इन अवर स्टार्स के लेखक जॉन ग्रीन ने उनके परफॉर्मेंस को लेकर तारीफ की।

संजना ने अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीन द्वारा मिले संदेश का स्क्रीनशॉट्स शेयर कि ए।

संदेश में लिखा था, हाय संजना, मैं जॉन ग्रीन, द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का लेखक। मैंने दिल बेचारा आज देखी और इसका खूब लुत्फ उठाया। मुझे आपकी परफॉर्मेंस शानदार लगी। भावनाओं की गहराइयों में डूबी हुई ह्यूमर और दिल से भरपूर। किजी को जिंदगी देने के लिए दिल से शुक्रिया और इस प्रक्रिया में हेजल ग्रेस लैंकेस्टर को नई जिंदगी देने के लिए। मैं समझ सकता हूं कि इस दौरान आपके सह-कलाकार के निधन से सब कुछ कितना मुश्किल हुआ होगा। इस कहानी को जीवंत करने के लिए मैं बस आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं।

संजना ने जवाब में जॉन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,आप सबके साथ इसे साझा करने का लालच रोक नहीं पायी। इस संदेश को तीन महीनों से अधिक रोकने के लिए खुद से नाराज भी हूं। जॉन इस अथाह शब्दों के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपको बता नहीं सकती कि इसका मेरे लिए क्या मायने है। यह दिल के दर्द और सिर दर्द को दूर किया है।

दिल बेचारा को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है, जिनका यह निर्देशकीय डेब्यू है।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
John Green praises Sanjana Sanghi for the film Dil Bechara
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया अगली बार अभिनेता टाइगर शॉफ स्टारर फिल्म हीरोपंती के दूसरे भाग में नजर आएंगी।

तारा ने इसकी जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, अपने फेवरेट्स के साथ रियूनाइट। मुझ पर विश्वास करने के लिए साजिद सर का धन्यवाद। हीरोपंती 2 जहां मैं काम करने जा रही। मेरे जन्मदिन के महीनें की इससे बेहतर शुरुआत और कोई नहीं।

साथ ही, तारा सुतारिया निर्माता की आने वाली फिल्म का भी हिस्सा है, जिसमें वह अहान शेट्टी के साथ नजर आएंगी।

प्रोडक्शन हाउस से एक प्रवक्ता ने शेयर करते हुए कहा,साजिद सर ने अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म में तारा के कुछ सीन देखे थे और उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने उनका दिल जीत लिया था। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, जो टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती 2 में भूमिका के लिए एक परफेक्ट मैच होंगी।

तारा सुतारिया और टाइगर श्रॉफ दो साल बाद एक बार फिर स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नजर आएंगे। इस साल की शुरूआत में, निमार्ता साजिद नाडियाडवाला ने हीरोपंती 2 की घोषणा की थी और एक्शन फ्रैंचाइजी की दूसरी किस्त के साथ, निमार्ता साजिद नाडियाडवाला ने स्केल, एक्शन और अन्य सभी पहलुओं के मामले में इस फ्रैंचाइजी को अगले स्तर पर ले जाने की योजना बनाई है।

हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान करेंगे जिन्होंने इससे पहले बागी फ्रैंचाइजी से बागी 2 और बागी 3 का निर्देशन किया है।

हीरोपंती की पहली किस्त ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था जिसमें टाइगर की परफॉर्मेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण रही है। फैंस द्वारा तारा और टाइगर की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया है और अब हाई ऑक्टेन एक्शन और साजिद नाडियाडवाला के मार्गदर्शन में, हीरोपंती 2 निश्चित रूप से नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तत्पर है।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Tara Sutaria will become the heroine of Tiger Shroff in Heropanti 2
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS


नाइका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर ने इस पर कहा, साल 2012 में आलिया और नाइका दोनों कैसे लॉन्च हुए थे, इस बारे में मेरी और आलिया के बीच एक बहुत ही दिलचस्प बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि वह तीन कारणों से नाइका में निवेश करना चाहती हैं। पहला यह कि इसकी जड़ें भारतीय हैं, दूसरा यह एक महिला द्वारा स्थापित है और तीसरा यह कि नाइका इस बात का सबूत है कि भारत का सबसे अच्छा और दुनिया का सबसे अच्छा बन सकता है। मुझे उनके स्पष्ट विचार से प्यार हो गया और साथ ही मुझे उस उत्सुक मन की झलक भी मिली, जिसकी वजह से उन्हें फोर्ब्स 30 अंडर 30 की सूची में रखा गया है।

उन्होंने आगे कहा, मैं वास्तव में इस बात की प्रशंसा करती हूं कि इतनी कम उम्र में आलिया ने कितना कुछ हासिल किया है और विविध किरदारों को उन्होंने बहुत गहराई के साथ फिल्म में चित्रित किया है। नाइका में हम सभी को कंपनी में एक निवेशक के रूप में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

भट्ट के साथ कटरीना कैफ भी नाइका के निवेशक परिवार का हिस्सा हैं।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Alia Bhatt invested in a woman-led company of Indian origin
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय अभिनेता आदिल हुसैन अपने अगली ब्रिटिश-भारतीय फिल्म फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर में ब्रिटिश अभिनेता एंटोनियो एकेल के साथ काम कर रहे हैं।

फिल्म ब्रिटेन में एक अवैध अप्रवासी पिता के बारे में है, जो अपनी लापता बेटी की तलाश करता है, जबकि उसी दौरान पुलिस की नजर से भी बचने की कोशिश कर रहा है। इसमें आदिल हुसैन पिता की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं मलयालम अभिनेत्री निमिशा सजयान उनकी बेटी की भूमिका में हैं।

वेराइटी डॉट कॉम को आदिल ने बताया, इस फिल्म की कहानी में सपना, उम्मीद, सपने का टूटना जैसे पहलुओं को छुआ गया है।

नथालिया सियाम द्वारा निर्देशित फिल्म में मलयालम अभिनेत्री लीना कुमार भी लापता लड़की की सौतेली मां है। ब्रिटिश अभिनेता एकेल अफगानी शरणार्थी की भूमिका में हैं।

एवाईवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Adil Hussain joined the film Footprints on Water
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) को रिलीज से पहले लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने विवाद को शांत करने के लिए अब इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है। फिल्म निर्माताओं ने लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है। यानी कि अब यह फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) नाम से रिलीज होगी।

फिल्म के नाम को बदलने का यह फैसला सेंसर बोर्ड की सलाह पर किया गया है। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म को गुरुवार को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म मेकर्स और CBFC के बीच फिल्म को लेकर चर्चा हुई। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी जानकारी...

सोना महापात्रा ने निकिता तोमर की हत्या पर दी प्रतिक्रिया

इसके बाद अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि की है। 

आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है तब से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई थी। ट्रेलर के रिलीज होते ही कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

फिल्म को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी ने काम किया है। यह तमिल फिल्म मुमी 2: कंचना का रीमेक है। फिल्म को 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Akshay Kumar's film 'Laxmi Bomb' will now be released under the name Laxmi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb) को रिलीज से पहले लगातार विवादों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने विवाद को शांत करने के लिए अब इस फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है। फिल्म निर्माताओं ने लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया है। यानी कि अब यह फिल्म लक्ष्मी (Laxmii) नाम से रिलीज होगी।

फिल्म के नाम को बदलने का यह फैसला सेंसर बोर्ड की सलाह पर किया गया है। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म को गुरुवार को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म मेकर्स और CBFC के बीच फिल्म को लेकर चर्चा हुई। आइए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी जानकारी...

सोना महापात्रा ने निकिता तोमर की हत्या पर दी प्रतिक्रिया

इसके बाद अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर शबीना खान और तुषार कपूर ने एक राय होकर फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि की है। 

आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है तब से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई थी। ट्रेलर के रिलीज होते ही कई ट्विटर यूजर्स ने इस पर 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

फिल्म को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय के अलावा कियारा आडवाणी ने काम किया है। यह तमिल फिल्म मुमी 2: कंचना का रीमेक है। फिल्म को 9 नवम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होना है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Akshay Kumar's film 'Laxmi Bomb' will now be released under the name Laxmi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेत्री स्कार्लेट जोहान्सन और कॉमेडियन कॉलिन जोस्ट एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं।

चैरिटी मिल्स ऑन व्हील्स द्वारा इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की गई है। कोविड-19 महामारी के द्वारा वयस्कों को सहायता दिए जाने के इस समूह के प्रयास को नव-विवाहित जोड़े का समर्थन मिला है।

समूह की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, हम यह जानकारी देते हुए बेहद रोमांचित महसूस कर रहे हैं कि स्कार्लेट जोहान्सन और कॉलिन ने इस हफ्ते एक निजी समारोह में अपने परिजनों व करीबियों की उपस्थिति में शादी कर ली है। इस दौरान सीडीसी द्वारा निर्देशित सुरक्षा उपायों का ध्यान रखा गया।

इसमें आगे कहा गया, इस मुश्किल घड़ी में कमजोर वृद्धजनों की मदद कर उनकी जीवनशैली में कुछ अंतर लाना ही इनकी वेडिंग विश रही है और इन्होंने मील्स ऑन व्हील्स अमेरिका को अपना समर्थन प्रदान कर ऐसा किया है। आप भी लिंक पर क्लिक कर डोनेशन के माध्यम से इस नव-विवाहित जोड़े की खुशी में शामिल होइए।

एएसएन-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Scarlett Johansson marries comedian Colin Jost
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस) लेखक पीटर मॉर्गन का कहना है कि लोकप्रिय शो द क्राउन में लेडी डायना स्पेंसर की भूमिका के लिए वह बहुत सावधान थे।

मॉर्गन ने कहा, डायना के पास अब एक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य है। मैं वास्तव में इसके प्रति सचेत हूं। मैं सच में इसके बहुत अंदर नहीं जाना चाहता, ताकि मैं जो करूं वह पत्रकारिता जैसा हो। मैं वास्तव में यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि पर्याप्त दूरी बनी रही, ताकि यदि आप डायना की कहानी बताएं तो यह कुछ और हो सके।

लेडी डायना शो के आगामी सीजन में दिखाई देंगी। द क्राउन के सीजन चार का आधिकारिक ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया, जिसमें मार्गरेट थैचर की भूमिका में गिलियन एंडरसन नजर आएंगी और लेडी डायना स्पेन्सर की भूमिका एमा कॉरिन द्वारा निभाया जा रहा है।

इसके चौथे सीजन में 1970 के दशक की कहानी दिखाई जाएगी।

उस समय की देश में दो सबसे शक्तिशाली महिलाओं के चित्रण के बारे में बात करते हुए मॉर्गन ने कहा, यह कहा जा सकता है कि वे दोनों एक जैसी महिलाएं हैं, जो अलग महीनों में पैदा हुई हैं। कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, ईसाई धर्म और बहुत सारी भावना से वे द्वितीय विश्व युद्ध के नजरिए से परिभाषित की गई हैं। यह साधारण तौर पर ज्ञान का एक टुकड़ा था जो रानी और थैचर को नहीं मिला।

उन्होंने आगे कहा, लेकिन उनमें कई अंतर भी थे, उनके अंतर और उनकी समानता की खोज करना वास्तव में मजेदार था। मुझे उन दोनों को मां के रूप में तलाशने का भी मौका मिलता है। थैचर और क्वीन को मां के रूप में लिखना शायद एक ऐसा दृष्टिकोण था जो पहले किसी ने नहीं खोजा था। इस भावना से जुड़ा एक एपिसोड इस सीजन में मेरा पसंदीदा एपिसोड है।

चौथा सीजन नेटफ्लिक्स पर 15 नवंबर को रिलीज होगा।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Lady Diana now has a historical perspective: The Crown writer Peter Morgan
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर ने न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो के साथ डेट पर जाने की योजना बनाने के बाद उन पर छलावा करने का आरोप लगाया है।

हैंडलर ने एक टॉक शो द व्यू पर इसका खुलासा तब किया, जब उनसे पूछा गया कि उनके और गवर्नर के बीच क्या हुआ था।

उन्होंने कहा, मैंने कुछ महीने पहले क्यूमो के साथ बातचीत की थी और मैंने उन्हें डेट पर चलने के लिए कहा और उन्होंने हां कहा। फिर, मुझे उनका कभी मैसेज या फोन नहीं आया।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद उन्होंने शो के होस्ट और उनके सह-मेजबान हूपी गोल्डबर्ग, जॉय बेहार, सनी हॉस्टिन और एना नवारो से अनुरोध किया कि वह अगले एपिसोड में इस बारे में क्युमो के साथ फॉलोअप करें।

उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि अगर आप बुरा न मानें, तो आप मेरे लिए इसका फॉलोअप कर सकते हैं।

हैंडलर ने क्यूमो को इतालवी हंक बताया, साथ ही कहा कि उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान वास्तविक नेतृत्व दिखाया है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Chelsea Handler recalled how the New York governor tricked her
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार मैट डेमन ने स्वीकार किया है कि उन्हें कार के प्रति खास आकर्षण नहीं रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें 2019 की रिलीज फोर्ड वी फरारी में काम करने के बाद कारों के बारे में अधिक जानकारी हासिल हुई है, इस पर डेमन ने जवाब दिया, बिल्कुल भी नहीं। मैंने बस वैसा अभिनय किया है। लेकिन अब ये कारें खूबसूरत हैं। मुझे वास्तव में कार के प्रति खास आकर्षण नहीं है, इसलिए मैंने इसे एक अच्छे संकेत के रूप में लिया क्योंकि मुझे फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी, क्योंकि यह वास्तव में बेहतरीन थी।

सिनेमाघरों में डेमन की आखिरी रिलीज फिल्म फोर्ड वी फरारी थी। फिल्म की कहानी साठ के दशक में ऑटोमोबाइल निर्माताओं फोर्ड और फरारी के बीच की लड़ाई के बारे में है।

एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Matt Damon has no special attraction towards cars
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका सोना महापात्रा ने हरियाणा में एक कॉलेज की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या करने की चौंकाने वाली घटना पर गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है।

छात्रा की हत्या करने वाला आरोपी तौसीफ उसे महीनों से परेशान कर रहा था, जिसे उसने गोली मार दी और निकिता ने दम तोड़ दिया। इस पर सोना ने अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया, हर कोई जो महिलाओं से ऐसी प्रक्रिया का पालन करने के लिए कहता रहता है, पुलिस में शिकायत दर्ज कराओ, उन्हें शर्मिदा करो, कृपया नोट कर लीजिए। निकिता तोमर ने वह सब किया। क्या इससे उसे मदद मिली?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, भूमि पेडनेकर, स्वरा भास्कर, उर्मिला मांतोडकर, मीरा चोपड़ा, पायल घोष और कुछ अन्य लोगों ने भी इस घटना पर दुख और शोक व्यक्त किया है।

अभिनेता रणवीर शौरी और गीतकार मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

एकेके/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sona Mahapatra reacts to Nikita Tomar's murder
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने गुरुवार को पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने बचपन के दिनों की एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर में वह सलवार कमीज पहने हुए नजर आ रही हैं।

तस्वीर के साथ दीया ने लिखा, मैं अपने इस बचपन के वक्त को और क्या कहूंगी? ब्रह्मांड का समय हमेशा सही होता है, भले ही हम उसे समय पर न जानते हों।

दीया मिर्जा ने इसके साथ ही हैशटैग थ्रोबैक थर्सडे भी टैग किया।

दरअसल थ्रोबैक थर्सडे के तहत कई सितारे अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं। इसी कड़ी में अभिनेत्री ने अपनी पुरानी तस्वीर साझा की है।

कई बॉलीवुड सहयोगियों सहित, नेटिजन्स ने दीया की थ्रोबैक तस्वीर को बहुत पसंद किया।

उनकी तस्वीर पर मलाइका अरोड़ा ने टिप्पणी करते हुए कहा, प्यारी दी।

नीलम कोठारी सोनी ने लिखा, सो क्यूट।

एकेके/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Dia Mirza shared childhood photo
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कृति खरबंदा ने बुधवार को एक बेहद ही खास अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने 30 बच्चियों के पढ़ाई का खर्चा उठाकर उन्हें एक शानदार तोहफा दिया।

बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर कृति ने इन्हें शिक्षित किए जाने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली।

अभिनेत्री ने अपने इस पहल पर कहा, हमारी दुनिया एक वैश्विक स्वास्थ्य आपदा का सामना कर रही है। बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बेहद तनावग्रस्त रहे हैं। मेरे ख्याल से ये उन जरूरतमंद लोगों में थोड़ी-बहुत खुशियां फैलाने का मेरा एक छोटा सा प्रयास है। दुर्भाग्य से मौजूदा महामारी के चलते मैं उन बच्चियों से निजी तौर पर मुलाकात नहीं कर पाई, लेकिन उनसे जल्द ही वर्चुअल तरीके से मिलने और कुछ अच्छा वक्त बिताने की उम्मीद है।

अभिनय की बात करें, तो कृति आने वाले समय में बीजॉय नांबियार की फिल्म तैश में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्म दोनों प्रारूपों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी सभ्र, हषवर्धन राणे और संजीदा शेख जैसे दूसरे कलाकार भी हैं।

एएसएन/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kriti Kharbanda celebrates birthday by spending 30 girls' education
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह किसी शूट के दरमियां क्या करती हैं, इसकी अपने प्रशंसकों को एक झलकी दी है।

रकुल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वह एक ब्राईट येलो ऑफ शोल्डर स्वेटर के साथ स्ट्राइप्ड ब्लू और व्हाइट कॉटन शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं।

अपने पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, शूट के लिए इंतजार करने के दौरान पाउट किया, कैंडिड टाइप पोज किया और पोस्ट किया।

इस पर अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, क्यूटी।

रकुल जल्द ही अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक-कॉमेडी में नजर आएंगी।

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में सामने आए ड्रग एंगल की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान सहित रकुल को भी तलब किया गया था।

एएसएन/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rakul Preet is fond of shooting while shooting
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget