August 2020

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन के बाद सिनेमा जगत में भी शोक की लहर छा गई।

स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा है कि बेहद दुखद है कि प्रणब दा नहीं रहे। उनकी मौत पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।

अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि वो एक बेहद ही महान इंसान थे। भारत ने महान व्यक्तित्व वाले इंसान को खो दिया।

एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
A wave of mourning in the cinema world due to the news of Pranab da's death
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। सीबीआई की एक टीम फिर सुशांत के बांद्रा फ्लैट में जांच के लिए पहुंची। वहीं सीबीआई की एक और टीम ने रिया चक्रबर्ती उसके भाई शोविक और सुशांत की पूर्व मैनेजन श्रुति मोदी से पूछताछ जारी रखी।

रिया और उनके भाई शोविक को डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में चौथे दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को भी डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से ये सवाल पूछा गया कि सुशांत के साथ उनका ब्रेकअप कब हुआ। रिया से इस बारे में भी पूछा गया उन्हे सुशांत की मौत की खबर कब मिली। साथ ही इस बारे में भी सवाल किए गए कि वो कैसे कूपर अस्पताल में मर्चुरी में पहुंची।

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक रिया से उस व्हाट्स एप चैट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें वो ड्रग्स के बारे में बात कर रही थीं, साथ ही फिल्म निर्माता संदीप सिंह और श्रुति मोदी के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल दागे गए।

सीबीआई पिछले तीन दिनों में रिया से करीब 25 घंटे पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को करीब दस घंटे, शनिवार को सात घंटे और रविवार को करीब आठ घंटे पूछताछ की गई।

--आईएएनएम

एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sunset's flat reached CBI team again
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई , 31 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गोवा में होटल टैमेरिंड और कैफे कोटिंगा के मालिक आर्य से सुशांत की प्रेमिका रिया के साथ कथित चैट के बारे में पूछताछ की जा रही है, जहां दोनों ड्रग्स पर चर्चा कर रहे हैं।

ईडी के अधिकारी ने कहा कि उनसे रिया और उनके भाई शोविक के साथ वित्तीय सौदों के बारे में भी पूछा जा रहा है।

रविवार को, आर्य ने दावा किया कि वह सुशांत से कभी नहीं मिले थे मगर वह 2017 में एक बार रिया से जरूर मिले थे।

उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत मामले से उनका कोई संबंध नहीं है।

पिछले सप्ताह, आर्य का नाम सोशल मीडिया संदेश में सामने आने के बाद, ईडी की टीम ने उत्तरी गोवा के अंजुना में होटल टैमेरिंड का दौरा किया, लेकिन वह कोविड के प्रतिबंधों के कारण बंद था।

ईडी ने अभी तक रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य से पूछताछ की है।

ईडी ने सुशांत के पिता के. के. सिंह और उनकी बहनें मीतू सिंह और प्रियंका सिंह बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।

ईडी ने सुशांत के पिता की शिकायत पर बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर 31 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

एकेके/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant case: ED questions Goa businessman Gaurav Arya
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। नेटीजंस ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनके पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की हत्या के रहस्य को सुलझाने की मांग की है। उनकी यह मांग सोमवार सुबह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है।

कई नेटिजन्स की राय है कि सुशांत और दिशा दोनों की हत्या की गई थी और उनके मामले आपस में जुड़े हुए हैं। इसलिए उन्हें लगता है कि सुशांत के हत्यारों तक पहुंचने के लिए दिशा सालियन की हत्या की जांच बहुत जरूरी है।

एक ट्विटर यूजर ने कहा, दिशा के मामले से ध्यान क्यों हटाया जा रहा है? इसकी जांच करने की जरूरत है। दोनों ही न्याय के हकदार हैं। हैशटैग दिशा मर्डर मिस्ट्री,

एक अन्य ने लिखा, दिशा का शरीर नग्न पाया गया था, ऐसे कोई कैसे आत्महत्या कर सकता है? इस रहस्य को सुलझाने और दोषियों को सजा देना जरूरी है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, हम जानना चाहते हैं कि 8 जून को दिशा और 13-14 जून को सुशांत के साथ क्या हुआ.. मुंबई में दोहरा हत्याकांड ..।

एक और यूजर ने लिखा, दिशा का शरीर नग्न पाया गया। उसके प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें थीं। सीबीआई के लिए उसके केस की जांच करना महत्वपूर्ण है। 8 जून को उसके साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद सुशांत को 14 जून को मार दिया गया।

बता दें कि सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन का 8 जून को निधन हो गया और इसके 6 दिन बाद अभिनेता को मुंबई में उनके आवास में मृत पाया गया था। कथित तौर पर दिशा ने एक ऊंची इमारत से छलांग लगा दी थी।

एसडीजे/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Netizens demand direction to solve the murder mystery
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है, जिसमें वह 2014 में अपनी बहन रानी की शादी की सालगिरह पर सुशांत के साथ डांस करते नजर आ रही हैं।

पहली दो तस्वीरों में काले रंग की शर्ट, नीली जींस और बेसबॉल कैप पहने सुशांत बहन श्वेता के साथ थिरकते दिख रहे हैं, जबकि तीसरी तस्वीर में वह बहनों के साथ पोज दे रहे हैं।

श्वेता ने कैप्शन में लिखा, 2014 में भाई और मैं। रानी दी और जीजू की शादी की सालगरिह के मौके पर 20 साल बाद हम दोनों तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर डांस कर रहे थे। आपको याद कर रही हूं भाई। मेरा भाई बेस्ट है।

उन्होंने कुछ और क्लिप भी साझा किए।

एक वीडियो में सुशांत बच्चों को स्टेशनरी देते नजर आ रहे हैं।

श्वेता ने लंदन के एक ट्रक का वीडियो भी शेयर किया, जिस पर सुशांत की तस्वीर लगी है। तस्वीर पर हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरसुशांत और हैशटैगवारियर्सफॉरसुशांत लिखा हुआ है।

श्वेता ने लिखा, लंदन में..हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से जु़ड़े मामले की जांच कर रही है।

वीएवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
.. When Sushant danced on Tu cheesi badi hai mast mast mast
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार क्षितिज तारे ने एक नया रोमांटिक पंजाबी डांस ट्रैक रिलीज किया है।

क्षितिज कहते हैं कि यह गाना फैन हो गया जबरदस्त है और इसे सुनने के बाद आप अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे।

ऐ खुदा और तोसे नैना लागे जैसे बॉलीवुड गानों से अपनी पहचान बनाने वाले इस सिंगर ने अपने इस नए गाने के लिए गीतकार गुरप्रीत सैनी और गौतम जी शर्मा के साथ काम साझा किया है।

गाने के कंपोजर और सिंगर क्षितिज ने कहा, फैन हो गया एक रोमांटिक पंजाबी डांस गाना है और इसका वीडियो ठीक वैसा ही बना है, जैसा हम चाहते थे। हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिसका हर कोई आनंद ले सके, इसलिए इस गाने में कोई आपत्तिजनक शब्द या सीन नहीं है। यह सभी के लिए है और इसे लेकर हम शुरू से ही स्पष्ट थे।

उन्होंने कहा, यह रोमांटिक टोन के साथ एक साफ-सुथरा मजेदार ट्रैक है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों ने गाने का उतना ही आनंद लिया है जितना हमने इसे बनाने में लिया।

इस गाने के वीडियो में अभिनेता शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना हैं। यह 4 सितंबर को रिलीज होगा।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ae Khuda's singer Kshitij Taare releases new song
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। रैपर स्टारबॉय एलओसी का दावा है कि कुछ बड़े सितारों ने यह सुनिश्चित किया था कि उनका गाना धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल अभिनीत 2018 की फिल्म यमला पगला दीवाना 3 से हटा दिया जाए।

रैपर ने याद किया कि वह गाना लैला भांड हो गई था। उन्होंने आईएएनएस को बताया, मुझसे दो साल पहले कहा गया था कि इस गाने को एक फिल्म के लिए चुना जाएगा। मुझे निर्देशक और कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया और कहा कि हम आपके गाने दिल से हूं को पसंद करते हैं और हमें इसी तरह के गानों की जरूरत है। यह गाना बॉबी देओल पर फिल्माया जाना था। तब मैंने उन्हें यह गाना भेजा। फिल्म निमार्ताओं ने इसे पसंद किया और इसे रखा। बाद में कॉन्ट्रेक्ट हुआ और मुझे बिना मांगे छोटी सी राशि भी दी गई।

रैपर ने कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए थे बल्कि हिंदी फिल्म उद्योग में एक ब्रेक चाहिए था। उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए पैसे नहीं ये बड़ी बात थी कि देओल्स की फिल्म में ब्रेक मिल रहा था। लेकिन दो साल के इंतजार के बाद मुझे पता चला कि मेरा गाना हटा दिया गया। निर्देशक ने कहा कि एक बड़े सितारे का फोन आया और इस गीत को हटा दिया गया, क्योंकि आप नए कंपोजर हैं। अब मैं इसे नेपोटिज्म कहूं या और कुछ लेकिन कई लोगों को ऐसे हालातों से जूझना पड़ता है।

बता दें कि रैपर अपने गोल्डी गोल्डन और जो ना नाचे ट्रैक के लिए लोकप्रिय हैं।

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rapper Starboy LOC claims big stars had their song removed from the film
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के मामले की जांच में जुटे हुए हैं। इस बीच सीबीआई निदेशक आर. के. शुक्ला ने खुलासा किया कि भारत की प्रमुख जांच एजेंसी के मुख्यालय के साथ सब ठीक नहीं है।

सीबीआई की एक प्रमुख टीम चौबीसों घंटे सुशांत मामले की जांच में जुटी है और इसके कई वरिष्ठ अधिकारी मामले से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच सीबीआई मुख्यालय और एजेंसी के अन्य कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों की समय के पाबंद न होने पर खिंचाई की गई है। इनमें से कई अधिकारी अपने कार्यालय से गायब पाए गए, खासकर सुबह के घंटों में।

सर्वोच्च जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 19 अगस्त को सुशांत मामला संभाला था। दिलचस्प बात यह है कि उसी दिन सीबीआई प्रमुख शुक्ला ने यह आदेश जारी किया। एक सख्त पुलिस अधिकारी और एक अनुशासक के तौर पर शुक्ला ने जोन के प्रमुख और अन्य शाखाओं के लिए एक सख्त आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है, यह देखा गया है कि जोन के प्रमुख और कानून अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारी अनियमित घंटों में कार्यालय आ रहे हैं। संयुक्त निदेशक और उससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है।

आदेश में कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों के आचरण को उनके अधीनस्थों द्वारा देखा जा रहा है और अक्सर यह संगठन में अनुशासनहीनता को प्रोत्साहित करता है।

एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, कुछ अधिकारी कार्यालय में देरी से पहुंचते हैं और कई दिनों की छुट्टी पर चले जाते हैं। ऐसा ²ष्टिकोण कार्य की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है।

सूत्र ने कहा, दरअसल कोविड-19 महामारी के कारण कुछ अधिकारी अनियमित समय पर आ रहे हैं। लेकिन निदेशक के आदेश के बाद अब पूरा स्टाफ अब समय पर आने लगा है।

सीबीआई प्रमुख ने अपने आदेश में कहा, इसकी उम्मीद नहीं जानी चाहिए कि मुझे आपको समय पर कार्यालय आने के लिए याद दिलाया पड़े। कृपया सुनिश्चित करें कि मैं आपको फिर से यह याद न दिलाऊं।

सीबीआई प्रमुख द्वारा इस आदेश के बारे में पूछे जाने पर एजेंसी के प्रवक्ता ने कोई जवाब नहीं दिया।

एकेके/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CBI chief strict on indiscipline amid investigation in Sushant case
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन काम पर वापस जाने के लिए तैयार हैं, उन्होंने सोमवार को अपने नए हेयर कट की तस्वीर साझा की और बोले, अब काम पर लौटने का समय आ गया है।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर का कोलाज साझा किया, जिसमें उन्होंने पहले और बाद में के बीच अंतर दिखाया। उन्होंने यह भी संकेत दिया की उनका यह नया लुक भूमिका के लिए जरूरी है।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, पहले और बाद में। काम पर वापस जाने का समय।

अभिषेक की पोस्ट पर अभिनेता अनुपम खेर, जोकि गंजे हैं उन्होंने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया।

उन्होंने लिखा, काश मैं भी पहले और बाद की तस्वीर पोस्ट कर पाता।

अभिषेक अब फिल्म द बिग बुल और लूडो में दिखाई देंगे।

एवाईवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Abhishek Bachchan got haircutting, said - now it's time to go to work
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने फेवरेट को-एक्टर की पहचान का खुलासा किया।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने पालतू लियो के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखा है और शूटिंग के लिए अपनी गोद में पालतू लियो को रखा है।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, अपने फेवरेट को-एक्टर लियो के साथ शूटिंग।

करीना जल्द ही आमिर खान अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी।

एवाईवी/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kareena Kapoor Khan shoots with her favorite co-star
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की गुलाबो सिताबो को लेकर एक रोचक डेटा सामने आया है।

नील्सन एंड ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के प्रमुख सुनील लुल्ला द्वारा जारी की गई समीक्षा रिपोर्ट में सामने आया है कि एमेजॉन प्राइम वीडियो पर आई गुलाबो सिताबो और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 24 जुलाई को ्नरिलीज हुई दिल बेचारा के लॉकडाउन अवधि के दौरान क्रमश: 6 जून से 3 जुलाई और 1 जुलाई से 20 अगस्त के बीच बराबर पसंद किया गया।

जाहिर है सुशांत मरने से पहले इतने बड़े स्टार नहीं थे लेकिन उनकी मौत के बाद दर्शकों की पसंद में इतना बड़ा अंतर देखने को मिला। ये अंतर क्यों आया, इसका कारण भी इस रिपोर्ट में नजर आता है।

कोविड-19 दौर में क्वारंटीन के दौरान स्मार्टफोन और टीवी में कौन जीता, इस पर भी बीएआरसी ने जबाव दिया। भारत ने 33 वें सप्ताह में 4 घंटे 17 मिनट टीवी देखी, इसके मुताबिक हर दिन के 36 मिनट हुए। लेकिन अनलॉक के तीसरे चरण में 3 लोगों ने हर दिन स्मार्टफोन पर 3 घंटे 14 मिनट बिताए, जो कि टीवी तुलना में 5 गुना से अधिक है।

यदि आप दिल बेचारा के छूट न जाने के डर से उसे पहले देखते हैं और बीच में टीवी पर सुशांत की मौत की पुलिस इन्वेस्टिगेशन का शोरगुल सुनकर आप शायद फिल्म को रोक देंगे।

कुल मिलाकर लड़ाई अभी पूरी तरह स्मार्टफोन बनाम टीवी की नहीं है, बल्कि दर्शक दोनों को ही देख रहा है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन पर वे केवल फिल्में नहीं देख रहे बल्कि वे व्हाट्सऐप, ट्विटर, कॉल आदि भी कर रहे।

स्मार्टफोन के 194 मिनट के दैनिक उपयोग में हम किस चीज को कितना समय दे रहे हैं, बीएआरसी में इस पर भी फोकस किया गया है। कॉल करने के पारंपरिक उपयोग पर खर्च किया गया समय केवल 10 फीसदी है। इसके अलावा चैट और वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल-वीओआईपी में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। सोशल नेटवकिर्ंग का समय 10 फीसदी रहा। ब्राउजिंग, ऑफलाइन मीडिया, ई-कॉमर्स, ट्रेडिंग और ट्रेडिंग को दिया गया कुल समय 15 प्रतिशत है। यूटिलिटी और फोन फीचर्स को 19 प्रतिशत समय दिया गया। इस सबके बाद स्मार्टफोन पर वीडियो स्ट्रीमिंग और गेम के लिए हमारे मिनट 22 प्रतिशत बच रहे हैं, जोकि मिनटों के हिसाब में 40 मिनट होते हैं।

यानि कि टीवी को रोजाना दिए गए 36 मिनट से 10 प्रतिशत ज्यादा, वो भी पूरे हफ्ते।

स्पष्ट रूप से, सामग्री निर्माताओं के लिए दो-स्क्रीन पर अपना कंटेंट परोसना आसान नहीं है। ऐसे में दर्शक की पसंद है कि वह कहां समय देता है।

अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो जब एमेजॉन प्राइम एक संस्करण में बाजी मारता है तो डिजनी प्लस हॉटस्टार किसी और में। वहीं भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो एयरटेल और जियो दोनों बार जीते हैं।

सुनील मित्तल और मुकेश अंबानी की टीमों को लेकर देखें तो वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान जियो के जरिए 14.2 एक्सबाइट्स डेटा निकला है। जो कि 1,420 करोड़ जीबी होता है यानि कि हर महीने में 4,700-4,800 करोड़ जीबी। लगभग 398 मिलियन यानि कि 39.8 करोड़ ग्राहकों के लिहाज से कहें तो प्रति महीने प्रति ग्राहक 12.1 जीबी डेटा।

मित्तल के एयरटेल की कहानी भी ऐसी है। इसके 138 मिलियन यानि कि 13.8 करोड़ ग्राहक हैं, जो कि प्रति व्यक्ति 16.3 जीबी का उपयोग करते हैं। इस तरह एयरटेल से हर दिन 74.09 पेटाबाइट्स होता है। यह भी इस तिमाही के 42.90 से अधिक है।

जियो का मुख्य काम कंविनेंस और अच्छे नेटवर्क की पेशकश करने की है जो 8,000 करोड़ वॉयस मिनट (994 मिनट/ग्राहक/माह) को कंपनी को पहली तिमाही में रिपोर्ट करता है और उन्हें डेटा उपयोग में परिवर्तित करता है। इसी तरह मित्तल इसे अपने 4 जी में परिवर्तित करता है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19 tops Jio-Airtel in India
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंडोपॉप स्टार एरिक चाउ ने हाल ही में ताइवान में महामारी के बीच 10,000 से अधिक दर्शकों के बीच एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया। ऐसा करने वाले वह पहले कलाकार हैं। वह अगले महीने फिर से मंच पर आने के लिए तैयार हैं। ताइपेई एरेना में 8 और 9 अगस्त को प्रदर्शन करने वाले एरिक ने बताया, ऐसे दौर में पहला कलाकार होना हमारे लिए बहुत रोमांचक है। 

उन्होंने कहा कि बेशक, यह करना आसान नहीं है। पहले होने के लिए बहुत तैयारी भी आवश्यक थी। सभी को संगीत कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है। टिकट खरीदने के लिए आपको अपना नाम, अपना आईडी नंबर और फोन नंबर का उपयोग करना होगा।

असल जिंदगी में उबाऊ हूं मैं, विदेश नीति पढ़ने में बिताती हूं समय - एंजेलिना जोली

उन्होंने आगे कहा, हमने 10,000 से अधिक लोगों के लिए मास्क तैयार किए थे, ताकि सभी के हाथों में एक मास्क तो जरूर हो, चाहे वे लेकर आए या भले ही लाना भूल जाएं। कंसर्ट के दौरान मास्क पहनने के साथ यह सुनिश्चित करना आवश्यक था कि यह एक सुरक्षित वातावरण है। हम अपने दर्शकों के जवाबदेह हैं। यह वास्तव में बहुत कठिन था, लेकिन शुक्र है हमने कर लिया।

संगीत कार्यक्रम चाउ के लिए एक शानदार अनुभव था। उन्होंने साझा किया, यह सबसे खास संगीत समारोहों में से एक था, जो मुझे लगता है कि शायद ही मैं अब कभी भी ऐसा अनुभव प्राप्त कर पाउंगा। दर्शकों के चेहरे को देख नहीं सकता था, लेकिन उनका चिल्लाना और अपने गाने को गाता हुआ सुनना, यह बहुत खास है। वह 5 और 6 सितंबर को मंच पर फिर से वापसी करेंगे। यह कार्यक्रम काऊशुंग एरेना, ताइवान में होगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Taiwanese pop star said the performance in the Corona time was very exciting
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंडोपॉप स्टार एरिक चाउ ने हाल ही में ताइवान में महामारी के बीच 10,000 से अधिक दर्शकों के बीच एक संगीत कार्यक्रम में भाग लिया। ऐसा करने वाले वह पहले कलाकार हैं। वह अगले महीने फिर से मंच पर आने के लिए तैयार हैं। ताइपेई एरेना में 8 और 9 अगस्त को प्रदर्शन करने वाले एरिक ने बताया, ऐसे दौर में पहला कलाकार होना हमारे लिए बहुत रोमांचक है। 

उन्होंने कहा कि बेशक, यह करना आसान नहीं है। पहले होने के लिए बहुत तैयारी भी आवश्यक थी। सभी को संगीत कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले मास्क पहनना और हाथों को सैनिटाइज करना बहुत जरूरी है। टिकट खरीदने के लिए आपको अपना नाम, अपना आईडी नंबर और फोन नंबर का उपयोग करना होगा।

असल जिंदगी में उबाऊ हूं मैं, विदेश नीति पढ़ने में बिताती हूं समय - एंजेलिना जोली

उन्होंने आगे कहा, हमने 10,000 से अधिक लोगों के लिए मास्क तैयार किए थे, ताकि सभी के हाथों में एक मास्क तो जरूर हो, चाहे वे लेकर आए या भले ही लाना भूल जाएं। कंसर्ट के दौरान मास्क पहनने के साथ यह सुनिश्चित करना आवश्यक था कि यह एक सुरक्षित वातावरण है। हम अपने दर्शकों के जवाबदेह हैं। यह वास्तव में बहुत कठिन था, लेकिन शुक्र है हमने कर लिया।

संगीत कार्यक्रम चाउ के लिए एक शानदार अनुभव था। उन्होंने साझा किया, यह सबसे खास संगीत समारोहों में से एक था, जो मुझे लगता है कि शायद ही मैं अब कभी भी ऐसा अनुभव प्राप्त कर पाउंगा। दर्शकों के चेहरे को देख नहीं सकता था, लेकिन उनका चिल्लाना और अपने गाने को गाता हुआ सुनना, यह बहुत खास है। वह 5 और 6 सितंबर को मंच पर फिर से वापसी करेंगे। यह कार्यक्रम काऊशुंग एरेना, ताइवान में होगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Taiwanese pop star said the performance in the Corona time was very exciting
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री निवेथा थॉमस तेलुगू स्टार नानी के साथ दो बार काम कर चुकी हैं और अब उनकी तीसरी फिल्म आ रही है। उन्होंने कहा है कि वे और तेलुगु स्टार करीब हैं और वे अपने प्रोफेशन को लेकर बहुत कंफर्टेबल हैं। निवेथा 2016 में आई फिल्म जेंटलमैन और फिर 2017 में निन्नू कोरी में अभिनेता के साथ पर्दे पर नजर आईं थीं। ये दोनों कलाकार एक बार फिर थ्रिलर फिल्म वी में आने के लिए तैयार हैं।

निवेथा ने आईएएनएस को बताया, मुझे लगता है कि हम करीब हो गए हैं और हम अपने प्रोफेशन में काफी कंफर्टेबल जगह पर हैं, जहां हम किसी भी आइडिया पर काम कर सकते हैं।

गौरव आर्या ने कहा- मैं सुशांत से कभी नहीं मिला, रिया से 2017 में हुई थी मुलाकात

उन्होंने कहा कि वे कई मामलों में एक जैसा सोचते हैं, फिल्मों को लेकर पसंद, किरदार या अन्य रिलीज तक की अन्य बातें। हम लगातार इस बारे में बात कर रहे हैं कि हम कैसे कर सकते हैं और हमने अब तक क्या किया है।

उन्होंने नानी को अपना एक प्यारा दोस्त बताया। उन्होंने कहा, वह मेरे बहुत प्यारे दोस्त हैं। वह परिवार की तरह हैं। यह मेरे लिए हैदराबाद में मेरा एक और परिवार होने जैसा है।

वी का निर्देशन मोहन कृष्ण इंद्रगांती ने किया है। फिल्म में सुधीर बाबू और अदिति राव हैदरी भी हैं। यह नानी की 25वीं फिल्म है और पहली बार वे नकारात्मक भूमिका निभाएंगे। फिल्म को मार्च में रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण अब ये 5 सितंबर को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Nivetha Thomas said that my dear friend is Telugu star Nani
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद गौरव आर्या नाम के बिजनेसमैन से जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी। गौरव आर्या को जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 31 अगस्त को मुंबई बुलाया है। ऐसे में गोवा एयरपोर्ट पर गौरव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। मैं रिया से 2017 में मिला था।'

इसके अलावा, गौरव आर्य ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि उनका नाम मामले में चल रही जांच के संबंध में क्यों उठाया गया? जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फंसाया जा रहा है, तो उन्होंने कहा '100%'। बता दें कि गौरव आर्या का गोवा में होटल का बिजनेस है। इस मामले में नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके होटल पर नोटिस चिपकाया था और 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।

बुधवार को, रिया और होटल व्यवसायी गौरव आर्य के बीच कई व्हाट्सएप चैट सामने आए थे। 8 मार्च 2017 की एक चैट में गौरव आर्या से रिया कह रही है, 'अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।' रिया ने गौरव से पूछा, 'तुम्‍हारे पास MD है?' यहां MD का मतलब MDMA से है। यह एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine. रिया चक्रवर्ती की अन्य लोगों की साथ भी वॉट्स ऐप चैट सामने आई है जिसे ED ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सौंपा है। 

14 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन
बता दें कि सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। सीबीआई और ईडी इस केस में जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के घर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट भी किया। वहीं ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई-पापा से पूछताछ की है। सुशांत के पिता ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। CBI ने रिया, सुशांत के कुक नीरज और दीपेश सावंत से कई बार पूछताछ की है। सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gaurav Arya Says Last Contact With Rhea In 2017; Claims 'never Knew Sushant'
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद गौरव आर्या नाम के बिजनेसमैन से जांच एजेंसियां पूछताछ करेंगी। गौरव आर्या को जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 31 अगस्त को मुंबई बुलाया है। ऐसे में गोवा एयरपोर्ट पर गौरव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है। मैं सुशांत सिंह राजपूत से कभी नहीं मिला। मैं रिया से 2017 में मिला था।'

इसके अलावा, गौरव आर्य ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि उनका नाम मामले में चल रही जांच के संबंध में क्यों उठाया गया? जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फंसाया जा रहा है, तो उन्होंने कहा '100%'। बता दें कि गौरव आर्या का गोवा में होटल का बिजनेस है। इस मामले में नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके होटल पर नोटिस चिपकाया था और 31 अगस्त से पहले एजेंसी के सामने पेश होने को कहा था।

बुधवार को, रिया और होटल व्यवसायी गौरव आर्य के बीच कई व्हाट्सएप चैट सामने आए थे। 8 मार्च 2017 की एक चैट में गौरव आर्या से रिया कह रही है, 'अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है।' रिया ने गौरव से पूछा, 'तुम्‍हारे पास MD है?' यहां MD का मतलब MDMA से है। यह एक तरह का ड्रग है जो कि काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है। MDMA यानी Methylenedioxymethamphetamine. रिया चक्रवर्ती की अन्य लोगों की साथ भी वॉट्स ऐप चैट सामने आई है जिसे ED ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को सौंपा है। 

14 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन
बता दें कि सुशांत का 14 जून 2020 को निधन हो गया था। सीबीआई और ईडी इस केस में जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के घर जाकर क्राइम सीन री-क्रिएट भी किया। वहीं ईडी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई-पापा से पूछताछ की है। सुशांत के पिता ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। CBI ने रिया, सुशांत के कुक नीरज और दीपेश सावंत से कई बार पूछताछ की है। सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gaurav Arya Says Last Contact With Rhea In 2017; Claims 'never Knew Sushant'
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। देश के सबसे लोकप्रिय और पुराने सर्कस में से एक रैम्बो सर्कस कोविड-19 महामारी के चलते काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और अब इसी समस्या का हल निकालते हुए पहली बार यह अपने शो को डिजीटली आयोजित करने जा रहा है। शो को लाइफ इज ए सर्कस यानी जिंदगी एक सर्कस है के शीर्षक के साथ ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा

एक बयान में कहा गया कि कलाबाजी, तमाम तरह के करतब, बेहतरीन और साहसिक स्टंट्स के साथ यह शो पूरे परिवार के लिए मनोरंजन से भरपूर होगा। घर पर बैठकर इसका लुफ्त उठाने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करानी होगी।

इस वर्चुअल फंडराइजर का मकसद रैम्बो सर्कस के जितने भी कलाकार हैं, उनके परिवारों तक आर्थिक मदद पहुंचाना है, जिससे कि वे सभी इस मुश्किल घड़ी का डटकर सामना कर सकें। यानी शो से जितनी भी कमाई होगी, उसे इसके सदस्यों की भलाई व कल्याण के लिए उन्हें दान में दे दिया जाएगा। सबसे पहले बुकस्माइल में सारी धनराशि एनजीओ स्वराधार के पास जमा होगी, जिसके बाद इन्हें रैम्बो सर्कस को सौंप दिया जाएगा।

रैम्बो सर्कस के मालिक सुजीत दिलीप कहते हैं, कुछ दशक पहले बच्चों सहित उनके पूरे परिवार इसे देखना काफी पसंद करते थे। 80 व 90 के दशक में जो बच्चे पैदा हुए हैं, इसके साथ उनकी कई सारी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं।

वह आगे कहते हैं, चूंकि अब आइसोलेशन एक नया मानक बन गया है, ऐसे में हम सर्कस को ऑनलाइन देखने के एक अनोखे अनुभव को लाने का प्रयास कर रहे हैं। लोग बुकमाइशो में जाकर इसके लिए टिकट बुक करा सकते हैं और अपने घर पर बैठकर इसका आनंद ले सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि डिजिटल रूप में इस नई शुरुआत के साथ हमें अपने खोए हुए दर्शकों का साथ फिर से मिलेगा और कला की इस शैली को हम सम्मानित कर सकेंगे।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए नेशनल लक्ष्य लाइव एक्सपीरियंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ खुराना ने कहा, कोरोनावायरस महामारी व इसके चलते लगाए गए लॉकडाउन के चलते मनोरंजन के कई अन्य पहलुओं के साथ सर्कस पर भी इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इन सभी चीजों के एक हिस्से के रूप में हमें खुशी है कि हम रैम्बो सर्कस को अपना समर्थन दे सके हैं और इसके डिजिटली प्रसारित होने को लेकर हम बेहद रोमांचित भी हैं। लोगों को स्क्रीन पर सर्कस को देखने का अनुभव दिलाने के लिए हम तैयार हैं।

एएसएन/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Rambo circus is coming back with digital show
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। पहला वेतन हमेशा खास होती है और अभिनेता अभिषेक बनर्जी का भी पहले वेतन का चेक मिलने से जुड़ीं कुछ खास यादें हैं।

अभिषेक अपनी बहुमुखी अभिनय क्षमता की बदौलत एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं। उन्होंने स्त्री, बाला, ड्रीम गर्ल और वेब सीरीज पाताल लोक में विविध तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर रंग दे बसंती में काम करने के दौरान साल 2006 पहला वेतन चेक हासिल किया था।

उन्होंने आगे कहा, मुझे याद है रंग दे बसंती के लिए मुझे 1500 रुपये की मेरी पहली वेतन की चेक मिली थी। यह उस समय मेरे लिए बहुत बड़ी रकम थी। मुझे अभी भी याद है कि मैंने एक मंदिर में 500 रुपये दिए थे और बाकी 1000 रुपये का इस्तेमाल दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए किया था।

अभिषेक ने आगे कहा, मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आया था और मेरे लिए फिल्म में महज चार से पांच घंटे काम करके 1500 रुपये कमाना किसी उपलब्धि से कम नहीं था। मैं सोचता था, वाह यह कमाई करना इतना आसान है। लेकिन धीरे-धीरे मुझे पता चल गया कि यह कितना कठिन है। मैं उस अहसास को कभी नहीं भूल सकता, जब मुझे मेरे हाथ में 1500 रुपये मिले। यह खास था और यह हमेशा विशेष रहेगा।

एमएनएस/एसजीके



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Female actor Abhishek Banerjee remembers first salary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री आशा नेगी ने हाल ही में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। उनके मुताबिक इस दौरान आईं चुनौतियों से निपटना उन्हें अच्छा लगा।

आशा ने वेब सीरीज अभय 2 में यह भूमिका निभाई है। वह कहती हैं कि उनके प्रशंसक उनके इस रहस्यमय चरित्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।

आशा ने कहा, मैंने कभी भी पत्रकार की भूमिका नहीं निभाई थी और एक एंकर बनने के लिए जिस ताकत की जरूरत होती है उसे समझना जरूरी है। चरित्र में कई बारीकियां हैं, इसलिए इसकी हर परत को समझना चुनौतीपूर्ण था। मेरे पास दुनिया भर से संदेश आ रहे हैं। मैं इसके अगले सीजन को लेकर बेहद उत्साहित हूं, और दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं।

अभय 2 में कुणाल खेमू, चंकी पांडे, बिदिता बाग, राघव जुवल, इंद्रनील सेनगुप्ता और असीमा वर्धन शामिल हैं। यह सीरीज जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

एसडीजे/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
It was challenging to play the role of a journalist: Asha Negi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

लॉस एंजेलिस, 29 अगस्त (आईएएनएस)। सुपरहीरो ब्लैक पैंथर की भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता चैडविक बॉसमैन का निधन हो गया है। उनके अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के अनुसार 43 वर्षीय बॉसमैन साल 2016 से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे।

बयान में कहा गया, बेहद दुख के साथ हम चैडविक बॉसमैन के निधन की पुष्टि करते हैं। उन्हें 2016 में तीसरे स्टेज के पेट के कैंसर का पता चला था और पिछले चार वर्षों से वे इससे लड़ते रहे। जो कि बाद में चौथी स्टेज में पहुंच गया था।

बयान में कहा गया, एक सच्चे फाइटर की तरह चैडविक इससे लड़ते रहे और आपके लिए कई फिल्में लेकर आए, जो आपको बहुत पसंद आईं। मार्शल से लेकर दा 5 ब्लड्स जैसी कई फिल्में सर्जरी और कीमोथैरेपी के दौरान फिल्माई गईं।

बयान में आगे कहा गया, उन्होंने अपने घर में पत्नी और परिवार के बीच आखिरी सांस ली। परिवार ने आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया है और आग्रह किया है कि इस मुश्किल समय में आप उनकी निजता का सम्मान करें।

चैडविक के परिवार में उनकी पत्नी, गायक टेलर सिमोन लेडवर्ड हैं।

बॉसमैन 2018 की फिल्म ब्लैक पैंथर में सुपरहीरो की भूमिका निभाने के साथ ही एक वैश्विक स्टार बन गए थे। उन्होंने कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर, एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम्स में भी भूमिका निभाई है। उनकी आखिरी रिलीज हुई फिल्म स्पाइक ली की दा 5 ब्लड्स थी। यह फिल्म लॉकडाउन के बीच 12 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टेलीविजन शो लॉ एंड ऑर्डर, सीएसआई: एनवाई और ईआर के साथ की और फिर उन्हें फिल्म 42 से खासी प्रसिद्धि मिली। इसमें उन्होंने बेसबॉल के महान खिलाड़ी जैकी रॉबिन्सन का किरदार निभाया है।

एसडीजे/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Black Panther star Chadwick Bossman dies of cancer at age 43
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस) अभिनेत्री शबाना आजमी का मानना है कि अगर हमें लैंगिक समानता स्थापित करना है, तो महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ पुरुषों को भी मर्दानगी की परिभाषा बदलने की जरूरत है।

शबाना ने हाल ही में अपने भाई बाबा आजमी के निर्देशन में बनी फिल्म मी रक्सम प्रस्तुत की है। फिल्म एक ऐसे मुस्लिम पिता के बारे में है, जो अपनी युवा बेटी की भरतनाट्यम नर्तकी बनने के सपने को हासिल करने में उसकी मदद करने के लिए अपनी बनी-बनाई परिपाटी से अलग राह चुनते हैं।

शबाना ने आईएएनएस से कहा, फिल्म में पिता सलीम के चरित्र का एक बहुत ही खास गुण यह है कि वह पत्नी के निधन के बाद अपनी 15 साल की लड़की के पिता और मां दोनों रहते हैं। पिता के लिए एक किशोरी बेटी को मां की तरह पालना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि महिलाएं अपने बच्चों के लिए पिता और मां दोनों भूमिकाओं में बेहतर हैं। जब पुरुषों की बात आती है, तो शायद वे नहीं हैं। इसीलिए सलीम का चरित्र बहुत ही खास था, यह मर्दानगी को फिर से परिभाषित करने जैसा था।

उन्होंने समझाते हुए आगे कहा, वर्तमान में मर्दानगी के विचार के आसपास विषाक्त सोच फैली हुई है। मर्दानगी का अर्थ है, गठीली मांसपेशियां, शक्तिहीन से अधिक शक्ति पाना, जो कि एक जहरीली चीज है। हां यह सच है कि हम चाहते हैं कि महिलाएं बदलें और स्वतंत्र बनें। लेकिन लैंगिक समानता स्थापित करने के लिए हमें पुरुषों में भी बदलाव की जरूरत है। मर्दानगी कोमलता, सहानुभूति और सहायक होने के बारे में क्यों नहीं है? हम जो नए प्रगतिशील आदमी में सभी गुणों की तलाश करते हैं, हमें वह सलीम के चरित्र में मी रक्सम में दिखाई देता है।

फिल्म में दानिश हुसैन और अदिति सूबेदार हैं, और यह जी5 पर उपलब्ध है।

एमएनएस/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Why muscle muscles are masculinity, why not tenderness: Shabana Azmi
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को भी उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह और एक अन्य कर्मचारी केशव से पूछताछ जारी रखी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पिठानी, नीरज और केशव पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे।

इससे एक दिन पहले जांच एजेंसी ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही उसके भाई शोविक से भी पूछताछ की गई थी। इसके साथ ही रिया से भी पूछताछ की सकती है।

शुक्रवार को रिया से पूछा गया कि सुशांत और उनके यूरोप टूर के दौरान क्या हुआ था। इसके अलावा जब वह सुशांत को इलाज के लिए ले गईं तब क्या हुआ। उन्होंने सुशांत के पिता के फोन को नजरअंदाज करने की वजह भी पूछी, जबकि वह अपने बेटे के इलाज के बारे में जानना चाहते थे।

रिया से यह भी पूछा गया कि उसने 8 जून को सुशांत का घर क्यों छोड़ा, उसने उसके मैसेज का जबाव क्यों नहीं दिया और क्यों उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। रिया से सुशांत के घर के कर्मचारियों को बदलने के बारे में भी पूछा गया, जिस घर में सुशांत 14 जून को मृत पाए गए थे।

सीबीआई ने यह भी पूछा कि उन्हें सुशांत के डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के पिन कैसे मिले। रिया से पूछा गया कि, सुशांत की मौत के बारे में कब पता चला, जानकारी किसने दी थी। क्या वह सुशांत के फ्लैट पर गईं और वह कूपर अस्पताल में सुशांत का शव कैसे देख पाईं।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि रिया ने उनके बेटे को जहर दिया था। उन्होंने उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की थी।

इससे पहले भी सुशांत के परिजन चक्रवर्ती परिवार को सुशांत की मौत के लिए दोषी ठहरा चुके हैं। साथ ही उन्होंने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले जाने का भी आरोप लगाया है। वहीं रिया ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

सीबीआई ने रिया, उसके भाई शोविक, उसके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, उनके घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने अब तक रिया के भाई शोविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, उनके निजी कर्मचारी नीरज सिंह और दीपेश सावंत से पूछताछ की है।

एसडीजे/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CBI interrogated Pithani and SSR's personal staff
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार की रात को पिछले साल की कई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक किसी को डूबी लेने के लिए ऑर्डर दे रहे हैं। इस डूबी ड्रग को गूगल केनेबिस सिगरेट के रूप में डिफाइन करता है।

वहीं एक अलग चैट में सैमुअल मिरांडा ने ब्लूबेरी कुश की तस्वीरें भेजीं हैं। एक अन्य चैट में सिद्धार्थ पिठानी ने पुष्टि की है कि सुशांत को डूब्स मिला है या नहीं।

श्वेता ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से एनआईएफडब्ल्यू नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। इस ग्रुप के सदस्यों में आयुष एसएसआर, आनंदी एसएसआर, सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर, रिया समेत अन्य नाम शामिल हैं।

हालांकि इन चैट में शामिल अधिकांश लोगों को उनके नाम से पहचाना जा सकता है, लेकिन इस मोबाइल का मालिक कौन है, यह अभी तक रहस्य है।

30 जुलाई 2019 के स्क्रीनशॉट में सुशांत की प्रेमिका रिया ने लिखा है, डूबी की आवश्यकता है। जिस मोबाइल के ये स्क्रीनशॉट हैं, उसके मालिक की ओर से इस मैसेज का रिप्लाई आता है कि ले रहा हूं।

रिया के मैसेज पर आयुष एसएसआर लिखते हैं, रोलिंग। इसके बाद सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर टिप्पणी करते हैं, मिरांडा यहां है। फिर मोबाइल का मालिक जवाब देता है, वाटरस्टोन्स की बुकिंग उस दिन के लिए रद्द हो गई है।

कुछ और बातचीत के बाद रिया ने कहा, क्या हमारे पास एक डूबी है? इस पर मोबाइल का मालिक जबाव देता है, चेकिंग कर रहा हूं। रोलिंग कर रहा हूं और इसे लेने की कोशिश कर रहा हूं।

श्वेता द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में 27 अगस्त, 2019 की एक चैट में सैमुअल मिरांडा ने मोबाइल के मालिक को लिखा है, एके47 और ब्लूबेरी कुश। साथ ही उसने तस्वीरें भी साझा की हैं।

श्वेता ने इन स्क्रीनशॉट को कैप्शन दिया है, ये क्या चल रहा था? साथ ही उन्होंने दोषियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की।

श्वेता ने कुछ और स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिनमें मोबाइल मालिक को कहा गया है कि हमेशा जाते समय अपने साथ डूबी जरूर रख लें।

टीम एसएसआर नाम के एक अलग ग्रुप में सिद्धार्थ पिठानी एसएसआर ने पूछा है कि क्या एसएसआर ने डूबी ले ली है। इसके अलावा रिया के भाई शोविक ने मोबाइल मालिक को लिखा है कि जल्दी पहुंचो और आयुष को डूबीज लेने के लिए भी कहो।

इन स्क्रीनशॉट को लेकर श्वेता ने पूछा है कि, इससे हम क्या निष्कर्ष निकालें।

श्वेता के इन ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने इन्हें शॉकिंग बताया।

एक अलग ट्वीट में श्वेता ने रिया पर मीडिया के सामने झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्यूज चैनल को इंटरव्यू देती रिया चक्रवर्ती का एक क्लिप साझा किया, और लिखा, आप इस बात से चिंतित हैं कि आप अपनी 17 हजार की ईएमआई कैसे चुकाएंगी, कृपया मुझे बताएं कि इस केस के लिए आप भारत के सबसे महंगे वकील को आप कैसे फीस दे पा रही हैं?

एसडीजे/वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant's sister leaked Riya, Shovik, Samuel, Siddharth's drug chat
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को पहली बार बॉलीवुड अभिनेता की मौत मामले में सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुईं।

सीबीआई ने मामले में पहले अन्य आरोपी से पूछताछ करने के बाद प्रश्नों की एक सूची बनाई है, जिसका जवाब सीबीआई रिया से चाहेगी। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि सूची में 20 से ज्यादा सवाल शामिल हैं।

संघीय एजेंसी ने 6 अगस्त को रिया, उसके परिजनों और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई रिया से सवाल कर सकती है कि कैसे वह दिवंगत अभिनेता के संपर्क में आई। कब उसने अभिनेता के साथ डेटिंग करना शुरू किया। सुशांत के साथ उसके रिश्ते कैसे थे।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई उनसे पूछेगी, यूरोप यात्रा के दौरान क्या हुआ था। कब वह सुशांत को इलाज के लिए ले गईं। क्यों उन्होंने सुशांत के पिता के कॉल को नजरअंदाज कर दिया, जब उन्होंने उनके इलाज की विस्तृत जानकारी मांगी।

रिया से यह भी पूछा जा सकता है कि क्यों उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया और क्यों उन्होंने उनके मैसेज को नजरअंदाज किया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।

सीबीआई उनसे यह भी पूछ सकती है कि उन्हें कैसे सुशांत के डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का पिन मिला।

सवाल ये भी है कि, उन्हें सुशांत की मौत के बारे में कब पता लगा। उन्हें इसकी सूचना किसने दी। वह सुशांत के फ्लैट कब गई। वह कूपर अस्पताल कब गईं और कैसे वह सुशांत के शव को देखने में सफल हुईं।

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ड्रग्स से संबंधित उनके चैट के बारे में भी पूछताछ कर सकती है।

आरएचए/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CBI questions that may trouble Riya
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीवीजन चैनलों पर रिया चक्रबर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया।

विकास सिंह ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए। अगर वो निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वो दोषी हैं तो अनुचित रू प से उन्हें कवरेज मिल जाता है।

विकास सिंह का ये ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए।

रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी।

श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वो भी उसके मरने के बाद। तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं। मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ban on media publicity of people involved in legal process: Vikas Singh
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने साझा किया कि वह अपने दोस्त फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को तैयार हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ कागजों की तस्वीर साझा की, जो स्क्रिप्ट जैसा दिखाई दे रहा था। तस्वीर में वह किसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बाहर खड़े दिख रहे हैं।

मनोज ने ट्वीट किया, 25 साल बाद दोस्त अनुभव सिंहा के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिन्हें मैं थिएटर के दिनों से ही जनता हूं। बस थोड़ा इन्तजार ।

शेयर ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिंहा ने लिखा, बम बम बोले, बम बम बोले।

जिसका जवाब देते हुए मनोज ने कहा, बम बम बोले !! एके ह़फ्ता में आ जाई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार बहुप्रतीक्षित वेब शो द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में नजर आएंगे।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Manoj Bajpayee ready to work with producer Anubhav Sinha
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कती नजर आ रही हैं।

दरअसल वायरल वीडियो में रिया अपने कार की खिड़की से पापाराजी को कोहनी दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जब उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की जा रही थी।

यह मामला शुक्रवार का है, जहां रिया दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए जा रही थी। 6 अगस्त को मामला सीबीआई के हाथ में जाने के बाद रिया पहली बार पूछताछ के लिए जा रही थी।

रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी कर्मचारी नीरज सिंह से भी पूछताछ की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी सीबीआई के साथ मामले में कई एंगल से जांच कर रहे हैं।

एवाईवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Riya Chakraborty was seen raging on Paparaji
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 29 अगस्त (आईएएनएस)। वाणी कपूर आगामी फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खासतौर पर वह अपने लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं, जो कि 80 के दशक वाला है।

वाणी ने कहा, मैं उत्साहित हूं कि लॉकडाउन के बाद फिर से काम शुरू करुंगी। हालांकि अब मैं बहुत व्यस्त रहने वाली हूं, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मुझे दो बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

वाणी बेलबॉटम में अक्षय कुमार के साथ काम करने के अलावा अभिषेक कपूर की एक अनटाइटल्ड में भी हैं, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ हैं। पीरियड ड्रामा शमशेरा भी उनके पास है, जिसमें रणबीर कपूर हैं।

लॉकडाउन के दौरान उन्होंने बेलबॉटम की तैयारी को लेकर कहा, लॉकडाउन में डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम कॉल के जरिए ही काम किया।

बेलबॉटम सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है। इसे रंजीत एम. तिवारी ने निर्देशित, किया है। फिल्म 80 के दशक पर आधारिक है और भारत के एक ऐसे नायक की कहानी बताती है, जिन्हें भुला दिया गया है।

वाणी ने कहा, मेरे लिए अस्सी का दशक एक बेहद रंगीन, सुपर कूल युग है। उस समय की हिन्दी फिल्मों को देखना-पढ़ना भी मेरी रिसर्च का एक हिस्सा रहा, जो कि बेहद मजेदार रहा।

एसडीजे-एमएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
The decade of the eighties has been a very colorful, brilliant era: Vani Kapoor
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

आगरा (उत्तर प्रदेश), 28 अगस्त (आईएएनएस)। रिया चक्रवर्ती, जो सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुख्य संदिग्ध के रूप में उभर रही है, उनका उत्तर प्रदेश से संबंध है।

सूत्रों के अनुसार रिया ने आगरा के कैथोलिक स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा के कुछ साल बिताए।

रिया के पिता आर्मी मेडिकल कोर में थे, जो लगातार एक शहर से दूसरे शहर में जाते रहे और 2002 और 2007 के बीच इन पोस्टिंगों में से एक के दौरान वे आगरा में थे।

रिया इस अवधि के दौरान, सेंट क्लेयर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा में टॉप रेटेड स्कूलों में से एक में पढ़ती थी। उन्होंने कक्षा पांचवीं से नौवीं तक लगभग चार वर्षों तक इस विद्यालय में अध्ययन किया।

आगरा में रिया के सहपाठियों ने उन्हें एक निवर्तमान लड़की के रूप में याद किया, जो खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में थी। एक छात्रा ने दावा किया कि वह एक कक्षा प्रतिनिधि के रूप में स्कूल की संसद का हिस्सा थी और बहुत सारे वरिष्ठ उसके दोस्त थे।

उनके एक पूर्व शिक्षक ने याद किया कि रिया एक सक्रिय (एक्टिव) छात्र थी और पढ़ाई में अच्छी थी।

शिक्षक ने कहा, उनके पास बहुत आत्मविश्वास था और वह देख सकती थी कि वह एक अच्छी अदाकारा हैं। उन्होंने खुद को नाटकीय तरीके से कक्षा में पेश किया। वह बहुत बुद्धिमान थी।

वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्पष्ट कारणों से अपना नाम न बताने की इच्छा रखने वाले शिक्षक ने कहा कि रिया महिला बास्केटबॉल टीम की सदस्य थीं।

स्कूल प्रिंसिपल भास्कर जेसुराज ने पुष्टि की कि स्कूल के रिकॉर्ड के अनुसार, रिया चक्रवर्ती ने 2002 और 2007 के बीच स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने कहा कि उस समय प्रिंसिपल फादर जोसेफ डाबरे थे।

एकेके/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Riya's UP connection - studied in Agra school
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सनी लियोन इस खबर से खुश हैं कि उन्होंने कोलकाता के एक टॉप कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप किया है।

बीए इंग्लिश ऑनर्स कोर्स में दाखिले के लिए कोलकाता के आशुतोष कॉलेज की मेरिट लिस्ट में शीर्ष पर उनका नाम शामिल होने के बाद सनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। मेरिट लिस्ट का स्क्रीनशॉट शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुआ।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने ट्वीट किया, आप सभी से कॉलेज में अगले सेमेस्टर में मुलाकात होगी। आशा करती हूं आप मेरे कक्षा में होंगे।

इस वायरल स्क्रीनशॉट में न केवल सनी लियोन का नाम मेरिट सूची में सबसे ऊपर है, बल्कि अभिनेत्री को जनरल कैटेगरी में पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 400 अंक आने का जिक्र है।

मेरिट लिस्ट में अभिनेत्री का रोल नम्बर 207777-6666 और आवेदन आईडी 9513008704 बताया गया है।

इस बीच, कॉलेज अधिकारियों ने भवानीपुर पुलिस स्टेशन और साइबर पुलिस स्टेशन कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई है।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sunny Leone happy to top Kolkata College's merit list
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व निजी सहायक साबिर अहमद का कहना है कि अभिनेता ने कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया, कम से कम तब तक तो उन्होंने कोई ड्रग्स नहीं ली थी, जब वह उनके साथ काम करते थे और रहते थे।

साबिर का दावा ऐसे समय में आया है, जब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत की मौत के मामले में संभावित ड्रग एंगल की जांच शुरू कर दी है और हाल ही में अभिनेता के परिवार ने भी आरोप लगाया है कि सुशांत को ड्रग्स दी गई थी।

साबिर ने आईएएनएस को बताया, मैंने सुशांत सर के साथ काम किया है और बीच-बीच में काम का ब्रेक होता रहता था। उनके साथ मेरा आखिरी कार्यकाल दिसंबर 2018 से जनवरी या फरवरी 2019 तक रहा। मैंने फरवरी में छुट्टी ले ली थी।

उन्होंने कहा, मैंने उनके निजी सहायक के रूप में काम किया, जब वह सोनचिरैया को प्रमोट कर रहे थे और दिल बेचारा की शूटिंग कर रहे थे। मैं उन्हें फोटोशूट, फिल्म प्रमोशन और शूटिंग में सहायता करता था। उस समय मैं सर के साथ उनके 16वें फ्लोर के अपार्टमेंट में रहा।

अहमद ने कहा, अगर सर ने मेरे साथ काम करने के समय ड्रग्स का सेवन किया होता, तो मुझे निश्चित रूप से पता चल जाता। मैं उनके साथ चौबीसों घंटे रहता था। मैं अब इतनी सारी ड्रग्स के नाम सुन रहा हूं - एमएल या एमडी, या जो भी है। अगर वह इन्हें उस ले रहे होते तो मैं निश्चित रूप से इन नामों से अवगत होता। मैं इन ड्रग्स के बारे में सुनकर हैरान हूं। हालांकि, मैं केवल उस समय के बारे में बात कर रहा हूं, जब मैं उनके साथ काम करता था। मुझे नहीं पता कि मेरे चले जाने के बाद क्या हुआ।

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कैसे वहां पर काम छोड़ दिया, इस पर साबिर अहमद ने जवाब दिया, 2019 फरवरी में मैं सर से छुट्टी लेकर अपने घर शहर चला गया। मैं जून या जुलाई के आसपास मुंबई लौटा और उनसे संपर्क करने की कोशिश की। मैं सीधे सर से संपर्क नहीं कर पाया। हालांकि, उस समय उनके घर पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने मुझे सूचित किया कि अब रिया नामक कोई उनके घर पर सब कुछ संभाल रही हैं और वह सर के पुराने कर्मचारियों को रखे जाने की इच्छुक नहीं है। इसके बाद मैं सर के संपर्क में नहीं आया।

अहमद ने कहा, मैं सर से बहुत प्यार करता था और उनके प्रति वफादार था। मुझे क्या पता था कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा था, अगर मुझे पता होता तो मैं कम से कम मदद करने के लिए कुछ करने की कोशिश करता। मैं सर के लिए कुछ भी कर सकता हूं, क्योंकि वह अपने कर्मचारियों का बहुत ख्याल रखते थे और वह हमसे प्यार करते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यह दिन देखना पड़ेगा। हो सकता है कि वह आज हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद न हो, लेकिन वह हमेशा के लिए हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।

साबिर ने अवसाद (डिप्रेशन) वाले मुद्दे पर बात करते हुए कहा, मुझे उनके अवसाद में होने संबंधी बातें ही समझ में नहीं आ रही। वह बहुत खुश थे। उनके हाथ में काम था, वह कभी अकेले नहीं थे। वह अवसाद से ग्रस्त क्यों होंगे? हम थाईलैंड की यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने बहुत आनंद लिया। वहां उनके व्यवहार के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं था, जो उस समय अवसाद के संकेत देता। वह हमारे साथ काफी बातें करते थे और अपने कर्मचारियों को परिवार के सदस्यों के रूप में मानते थे। क्या एक उदास व्यक्ति इतनी बात करता है?

उस समय सुशांत की दैनिक दिनचर्या पर प्रकाश डालते हुए, साबिर ने कहा, सर हर दिन सुबह लगभग तीन या चार बजे उठते थे और अपनी दूरबीन (टेलिस्कोप) लेकर बैठ जाते थे और चांद को निहारते रहते थे। इसके बाद वह कुछ समय के लिए योग करते थे, जिसके बाद वह भक्ति गीत सुनते थे। क्योंकि वह शिवजी के भक्त थे। उसके बाद वह पढ़ने या लिखने के लिए बैठते थे। वह बहुत पढ़ते थे। इस तरह की उनकी दिनचर्या होती थी। वह बहुत खुश और सकारात्मक व्यक्ति थे।

सुशांत के साथ बिताए शानदार पलों को याद करते हुए साबिर ने कहा, सर एक बहुत अच्छे इंसान थे और यह उनके साथ काम करने का एक अद्भुत अनुभव था। वह जोश से भरे हुए थे। मेरे पास उनके साथ काम करने की बहुत अच्छी यादें हैं। मुझे अभी भी जमशेदपुर में दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान होटल की छत पर उनके साथ क्रिकेट खेलना याद है। उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था!

एकेके/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant's former assistant Sabir Ahmed said, "If I had taken drugs, I would have known
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने अपनी बेटी की एक या दो दिन में सगाई होने की घोषणा की।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, बिंदिया और मैं बिनॉय के साथ अपनी बेटी निधि की सगाई की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं। बच्चे एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

गुरूवार को सगाई समारोह से पहले मेहंदी समारोह आयोजित किया गया था।

दत्ता ने कहा, इस बात की खुशी है कि यह सब हमारे घर में गणेशजी की मौजूदगी में हो रहा है। शादी इस साल के अंत में प्लान किया गया है, कोरोनावायरस की स्थिति जानने के बाद इसका निर्णय लिया जाएगा।

निधि फिल्म निर्माता बिनॉय गांधी से शादी करने के लिए तैयार हैं। शादी संभवत: दिसंबर में सकती है।

एवाईवी/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
JP Dutta announces her daughter's engagement
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की बेटी शुक्रवार को 11 साल की हो गई हैं, इस अवसर पर अभिनेत्री ने बेटी अलीशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर अलीशा की ढेर सारी तस्वीरें साझा की।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी का प्यार। आज हम 11 साल के हो गए। जब हमारी आंखे एक-दूसरे से मिली थीं..हम अपनी भाषा में बात किया करते थे। तुम जादू की तरह हो मेरी छोटी सी एंजल। इन 11 सालों में हर पल तुम्हारी मां बनाने के लिए मैंने भगवान को शुक्रिया कहा है। मैं तुमसे बेइंतहां प्यार करती हूं अलीशा शोना।

सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने भी बर्थडे विश करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, कैसे इस छोटी सी बच्ची ने हमेशा के लिए मेरा रास्ता ही बदल दिया। थैंक यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। आई लव यू मेरी गबद्दू। हैपी बर्थडे माय एंजल। क्या असाधारण बच्चा तुमने पाला है माय लव। हैपी बर्थडे।

सुष्मिता ने 2010 में अलिशा और 2000 में बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था।

एवाईवी/आरएचए



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushmita Sen wishes for daughter Alisha's birthday
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को पहली बार बॉलीवुड अभिनेता की मौत मामले में सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश हुईं।

सीबीआई ने मामले में पहले अन्य आरोपी से पूछताछ करने के बाद प्रश्नों की एक सूची बनाई है, जिसका जवाब सीबीआई रिया से चाहेगी। सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि सूची में 20 से ज्यादा सवाल शामिल हैं।

संघीय एजेंसी ने 6 अगस्त को रिया, उसके परिजनों और कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई रिया से सवाल कर सकती है कि कैसे वह दिवंगत अभिनेता के संपर्क में आई। कब उसने अभिनेता के साथ डेटिंग करना शुरू किया। सुशांत के साथ उसके रिश्ते कैसे थे।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई उनसे पूछेगी, यूरोप यात्रा के दौरान क्या हुआ था। कब वह सुशांत को इलाज के लिए ले गईं। क्यों उन्होंने सुशांत के पिता के कॉल को नजरअंदाज कर दिया, जब उन्होंने उनके इलाज की विस्तृत जानकारी मांगी।

रिया से यह भी पूछा जा सकता है कि क्यों उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया और क्यों उन्होंने उनके मैसेज को नजरअंदाज किया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।

सीबीआई उनसे यह भी पूछ सकती है कि उन्हें कैसे सुशांत के डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का पिन मिला।

सवाल ये भी है कि, उन्हें सुशांत की मौत के बारे में कब पता लगा। उन्हें इसकी सूचना किसने दी। वह सुशांत के फ्लैट कब गई। वह कूपर अस्पताल कब गईं और कैसे वह सुशांत के शव को देखने में सफल हुईं।

सूत्र ने कहा कि एजेंसी ड्रग्स से संबंधित उनके चैट के बारे में भी पूछताछ कर सकती है।

आरएचए/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
CBI questions that may trouble Riya
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीवीजन चैनलों पर रिया चक्रबर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया।

विकास सिंह ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए। अगर वो निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वो दोषी हैं तो अनुचित रू प से उन्हें कवरेज मिल जाता है।

विकास सिंह का ये ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए।

रिया के इसी इंटरव्यू के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया, जैसा कि रिया ने अपने इंटरव्यू में आरोप लगाया कि हम अपने भाई से प्यार नहीं करते थे। हां, ये सही है! क्या मैं इसीलिए अमेरिका से भारत जनवरी में आई तब जब मुझे पता चला कि मेरा भाई चंडीगढ़ में है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपना बिजनेस छोड़ कर वहां से भागी भागी आई थी।

श्वेता ने रिया के बारे में आगे लिखा, तुमको इतनी हिम्मत है नेशनल मीडिया पर आने और मेरे भाई की छवि बिगाड़ने की, वो भी उसके मरने के बाद। तुमको क्या लगता है कि भगवान ये सब नहीं देख रहे हैं। मैं देखूंगी कि भगवान तुम्हारे साथ क्या करते हैं।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ban on media publicity of people involved in legal process: Vikas Singh
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने साझा किया कि वह अपने दोस्त फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा के साथ काम करने को तैयार हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर पर कुछ कागजों की तस्वीर साझा की, जो स्क्रिप्ट जैसा दिखाई दे रहा था। तस्वीर में वह किसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के बाहर खड़े दिख रहे हैं।

मनोज ने ट्वीट किया, 25 साल बाद दोस्त अनुभव सिंहा के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जिन्हें मैं थिएटर के दिनों से ही जनता हूं। बस थोड़ा इन्तजार ।

शेयर ट्वीट पर कमेंट करते हुए सिंहा ने लिखा, बम बम बोले, बम बम बोले।

जिसका जवाब देते हुए मनोज ने कहा, बम बम बोले !! एके ह़फ्ता में आ जाई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार बहुप्रतीक्षित वेब शो द फैमिली मैन के दूसरे सीजन में नजर आएंगे।

एवाईवी/जेएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Manoj Bajpayee ready to work with producer Anubhav Sinha
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडियाकर्मियों पर भड़कती नजर आ रही हैं।

दरअसल वायरल वीडियो में रिया अपने कार की खिड़की से पापाराजी को कोहनी दिखाते हुए नजर आ रही हैं, जब उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की जा रही थी।

यह मामला शुक्रवार का है, जहां रिया दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई पूछताछ के लिए जा रही थी। 6 अगस्त को मामला सीबीआई के हाथ में जाने के बाद रिया पहली बार पूछताछ के लिए जा रही थी।

रिया के अलावा उनके भाई शोविक, सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी कर्मचारी नीरज सिंह से भी पूछताछ की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी सीबीआई के साथ मामले में कई एंगल से जांच कर रहे हैं।

एवाईवी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Riya Chakraborty was seen raging on Paparaji
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को टीवी पर दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के दौराप पेरिस में रहते वक्त सुशांत अपने कमरे से नहीं निकले थे। इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है जिसमें सुशांत पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते दिख रहे हैं।

9 अक्टूबर, 2019 को सुशांत ने खुद इसे साझा किया था।

रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पेरिस में सुशांत तीन दिनों तक अपने कमरे से नहीं निकले थे, लेकिन स्विटजरलैंड में उन्हें मजा आया था।

अब सुशांत के पेरिस ट्रिप वाले वीडियो में उन्हें मस्ती करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने फिर से रिया को आड़े हाथों ले लिया।

इस वीडियो को साझा करते हुए सुशांत ने लिखा था, मिकी इन डिज्नीलैंड! हैशटैगलिविंगमायड्रीम्स हैशटैगलविंगमायड्रीम्स।

एक यूजर ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, वह कह रही है कि सुशांत पेरिस में तीन दिनों तक अपने कमरे में थे और वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे!!! ये रहा सबूत, पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते हुए सुशांत। कितनी झूठी है वो।

किसी और ने लिखा, तो रिया मैडम, बताइए ये कौन है? डिज्नीलैंड में मजे करते हुए कौन दिख रहा है। अरेस्टरियाचक्रवर्ती।

एएसएन/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant's video of Paris surfaced, seen fun
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र और टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता में सह-कलाकार रह चुके महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है, जो सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती के किए गए दावों की ओर इशारा करता है।

रिया ने गुरुवार को अपने एक इंटरव्यू में सुशांत के डिप्रेशन में रहने की बात कही है। इसी के ठीक एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार को महेश ने अपना यह पोस्ट साझा किया है।

वह लिखते हैं, यहां जो लोग हैं, वे अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन अन्तत: सच्चाई की ही जीत होगी। इन सबके बीच अपनी गरिमा न खोएं और जो चला गया है उसे बदनाम न करें।

इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा, आप कुछ कह क्यों नहीं रहे हैं? आप 14 तारीख को वहां गए थे, है ना? आपने सुशांत को देखा था, आप बता क्यों नहीं रहे हैं? वह आपके भाई थे, आपको भी उनका बचाव करना चाहिए। जो लोग उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानते हैं, वे ऐसा 75 दिनों से कर रहे हैं। क्या उनके प्रति आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है? शर्मनाक।

एक ने कहा, प्रमुख गवाही के लिए बेहतर है कि वह प्रशासन से बात करें। अच्छा है कि वह ऐसा कर भी रहे हैं!

एएसएन/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Appeal of Sushant's friend Mahesh Shetty: don't discredit what went away
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत मामले में छानबीन के मद्देनजर सीबीआई ने शुक्रवार को रिया से पूछताछ की, इस बीच रिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा।

ट्विटर पर हैशटैगअरेस्टरियानाओ जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है और इसी के साथ हैशटैगरियाडुअलफेसएक्सपोज्ड और हैशटैगस्टॉपपीआर4किलर्स भी ट्रेंड में हैं। मामले पर चल रही जांच में शुक्रवार को रिया पहली बार सीबीआई के सामने पेश हुईं।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, आखिरकार सीबीआई ने रिया को तलब किया। उम्मीद करता हूं कि सीबीआई उसे सीधे जेल भेजना सुनिश्चित करे। हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांतसिंहराजपूत हैशटैगएसएसआरट्रस्टोरी हैशटैगअरेस्टरियानाओ।

किसी और ने लिखा, डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में रिया का स्वागत है। तुम्हारा समय अब शुरू होता है। हैशटैगअरेस्टरियानाओ, हैशटैगएसएसआरकेस हैशटैगसुशांतसिंहराजपूतकेस।

गुरुवार शाम को रिया ने टेलीविजन पर सुशांत को लेकर अपना इंटरव्यू दिया और इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए। टीवी पर इस साक्षात्कार को देखकर लोगों ने रिया के किए गए दावों पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा, 8 से 14 जून के बीच क्या कुछ हुआ इसके बारे में वह जानना चाहती है, ऐसा कहकर रिया मगगमच्छ के आंसू बहा रही है। अगर ऐसा ही है तो पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की बात क्यों नहीं की? रिया की पीआर टीम इतनी घटिया है कि उनके काम से रिया का गुनाह और भी साफ नजर आ रहा है। हैशटैगअरेस्टरियानाओ हैशटैगस्टॉपपीआर4किलर्स।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, हैशटैगरियाडुअलफेसएक्सपोज्ड अपने ही बिछाए जाल में फंस गई है। रिया : एसएसआर ने ड्रग्स लिया, मैंने कभी नहीं लिया और मैं जांच कराने के लिए तैयार हूं। लेकिन उसके व्हाट्सअप चैट से साबित होता है कि वह ड्रग्स खरीदती थी और अगर वह खुद नहीं लेती थी तो मतलब कि वह इसे अपने दोस्तों में बांटती थी। हैशटैगअरेस्टरियानाओ हैशटैगस्टॉपपीआर4किलर्स।

एएसएन/एएनएम



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant case: People are demanding the arrest of Riya on social media
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड प्रोडक्शन पावरहाउस यशराज फिल्म्स अपने बैनर के 50 साल पूरे होने के अवसर पर संग्रहालय बनाने की तैयारी में है। यशराज फिल्म्स(वाईआरएफ) के 50वीं सालगिरह का जश्न 27 सितंबर को दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा की 88वीं जयंती पर मनाया जाएगा। इस संग्रहालय का अनावरण वाईआरएफ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा करेंगे।

व्यवसाय के एक सूत्र ने कहा, आदि वर्तमान में वाईआरएफ प्रोजेक्ट 50 के ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से वाईआरएफ संग्रहालय का अनावरण करने की बहुत बड़ी योजना है। यह आम जनता को वाईआरएफ की विरासत को जानने का मौका देगा।

तुर्की की ड्रामा सीरीज एर्टुग्रुल देखना शरिया के खिलाफ : पाकिस्तानी संस्थान

संग्रहालय के काम शुरू होने में कुछ समय लगने की बात करते हुए सूत्र ने कहा, वाईआरएफ के समृद्ध इतिहास को देखते हुए प्रतिष्ठित स्टूडियो ने भारतीय दर्शकों को जो यादगार फिल्में दी हैं और जिस तरह उनकी फिल्मों ने भारत की पॉप-संस्कृति को आकार दिया है, ऐसे में कोई भी कल्पना कर सकता है कि वाईआरएफ संग्रहालय वास्तव में हिंदी फिल्म के इतिहास के कितने खास पलों को परिभाषित करेगा।

सूत्र ने आगे कहा, इसे लेकर जल्द ही घोषणा होने जा रही है, क्योंकि आदि का वाईआरएफ संग्रहालय बनाने का सपना रहा है, हालांकि संग्रहालय बनाने में कुछ समय लगेगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Yash Raj Films set to build museum on 50th anniversary
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी द्वारा नेटफ्लिक्स के आगामी सीरीज बैड बॉय बिलियनेयर्स : इंडिया के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया। यह आदेश न्यायमूर्ति नवीन चावला की अगुवाई वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने दी।

Bollywood: यशराज फिल्म्स 50वीं सालगिरह पर संग्रहालय बनाने की तैयारी में

अपने आदेश में, न्यायाधीश चावला ने कहा, याचिकाकर्ता की याचिका का समाधान सिविल सूट (दीवानी न्यायालय) में होगा क्योंकि जैसा कि याचिकाकर्ता द्वारा आरोप लगाया गया है कि यह उसके निजी अधिकार का हनन है। दुरुपयोग को लेकर पेश की गई प्रस्तुतियों के मद्देनजर, वर्तमान याचिका को खारिज किया जाता है और याचिकाकर्ता के पास दूसरे उचित कानूनी उपाय का विकल्प खुला है।

 eb



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mehul Choksi's plea against Netflix series dismissed in Delhi High Court
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

मुम्बई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने रिया चक्रवर्ती के उन दावों का खंडन किया है, जिसमें एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि सुशांत अवसाद से पीड़ित थे।

अंकिता ने रिया की बातों का खंडन करते हुए कहा कि सुशांत के अंदर डिप्रेशन का कोई लक्षण नहीं था।

सुशांत के साथ छह साल तक रिलेशनशिप में रहीं अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लम्बा पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वह कुछ सफाई देना चाहती हैं।

अंकिता ने लिखा, पहले तो मैं यह बताना चाहती हूं कि शुरुआत से अंत तक मैं और सुशांत एक साथ थे। 23 फरवरी, 2016 तक हमारा साथ था। सुशांत में इस दौरान मैंने डिप्रेशन का कोई लक्षण नहीं देखा और हम कभी भी किसी मनोचिकित्सक के पास नहीं गए। वह पूरी तरह स्वस्थ थे।

अंकिता ने आगे लिखा, मैंने कभी किसी प्लेटफार्म पर यह नहीं कहा है कि हमारे रिलेशनशिप के खत्म होने के बाद मैं और सुशांत एक दूसरे के टच में थे। हां, मणिकर्णिका की शूटिंग के दौरान सुशांत ने मेरे एक पोस्टर पर कमेंट किया था। ये कमेंट मेरे एक दोस्त के इंस्टा पोस्ट पर सुशांत ने किया था। मुकेश छाबड़ा ने मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं दी थीं और मैंने उन्हें सभ्यतावश रिप्लाई किया था। ऐसे में मैं रिया के इस दावे का खंडन करती हूं कि मैंने यह कहा है कि हमारी फोन पर बात हुई है।

अंकिता ने आगे लिखा, मैं अब तक सभी इंटरव्यूज में यही कहती आई हूं कि मैं और सुशांत जब तक साथ थे, तब तक मैंने उनके अंदर डिप्रेशन वाली कोई बात नहीं देखी। हमने एक साथ सपने देखे थे और वह भी सुशांत की सफलता के लिए मैंने प्रार्थना की थी कि वह सफल हों। यही सब मैंने कहा है। जब किसी इंटरव्यू में रिया का जिक्र हुआ है तो मैंने बार-बार और साफ तौर पर ये बातें कही हैं।

अंकिता ने कहा कि उनके जवाब सच हैं और वह रिया या फिर सुशांत के साथ उसके रिश्ते के बारे में नहीं जानतीं और सबसे बड़ी बात यह है कि उन्हें कभी इसकी परवाह भी नहीं रही है।

उल्लेखनीय है कि रिया ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत के अंदर डिप्रेशन के लक्षण थे और इस सम्बंध में उनका इलाज भी चल रहा था।

सुशांत 14 जून को बैंड्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। सुशांत के पिता के.के. सिंह ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि रिया सुशांत को जहर दिया करती थी और इस लिहाज से सुशांत की हत्या हुई है। सीबीआई अभी इस मामले की जांच कर रही है।

जेएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Ankita dismissed Riya's claims, saying Sushant was never in depression
.
.
.


Source From
RACHNA SAROVAR
CLICK HERE TO JOIN TELEGRAM FOR LATEST NEWS

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget